Begin typing your search above and press return to search.

Mercedes-AMG GLE 53 Coupe: 449 hp की रफ्तार, सुपर लग्जरी लुक्स! Mercedes CLE 53 Coupe भारत में मचाएगी तहलका, जानिए लॉन्च डेट और सबकुछ

Mercedes-AMG CLE 53 Coupe: दिग्गज जर्मन कार निर्माता Mercedes-Benz भारत में अपनी नई हाई-परफॉर्मेंस कूपे कार AMG CLE 53 Coupe को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस शानदार कार की लॉन्चिंग 12 अगस्त को होने जा रही है और यह CLE सीरीज़ का दूसरा मॉडल होगा, जो परफॉर्मेंस और स्टाइल का बेहतरीन कॉम्बिनेशन पेश करेगा।

Mercedes-AMG GLE 53 Coupe: 449 hp की रफ्तार, सुपर लग्जरी लुक्स! Mercedes CLE 53 Coupe भारत में मचाएगी तहलका, जानिए लॉन्च डेट और सबकुछ
X
By Ragib Asim

Mercedes-AMG CLE 53 Coupe: दिग्गज जर्मन कार निर्माता Mercedes-Benz भारत में अपनी नई हाई-परफॉर्मेंस कूपे कार AMG CLE 53 Coupe को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस शानदार कार की लॉन्चिंग 12 अगस्त को होने जा रही है और यह CLE सीरीज़ का दूसरा मॉडल होगा, जो परफॉर्मेंस और स्टाइल का बेहतरीन कॉम्बिनेशन पेश करेगा। इस कार को भारत में पहली बार पेश किया जाएगा और यह CLE 300 कैब्रियोलेट के बाद इस सीरीज़ का अगला एडवांस मॉडल होगा। Mercedes ने इसमें दमदार इंजन, आकर्षक लुक और प्रीमियम फीचर्स का पूरा ख्याल रखा है।

डिजाइन में मिलेगा स्पोर्ट्स कार जैसा आक्रामक लुक

Mercedes-AMG CLE 53 Coupe का एक्सटीरियर डिजाइन इसे काफी आकर्षक बनाता है। इसमें कंपनी की सिग्नेचर Panamericana ग्रिल दी गई है जिसमें वर्टिकल स्लैट्स हैं। इसके दोनों तरफ शार्प और स्लीक LED हेडलाइट्स लगे हैं जो इसे शार्प लुक देते हैं। कार का फ्रंट बम्पर बड़ा और बोल्ड है जो इसे अग्रेसिव अपील देता है। रियर में क्वाड एग्जॉस्ट सेटअप, ग्लॉसी डिफ्यूज़र और यूनिफाइड टेल लाइट्स इसे एक स्पोर्टी फिनिश देते हैं। इसमें स्टैंडर्ड 19-इंच अलॉय व्हील्स और वैकल्पिक तौर पर 20-इंच व्हील्स मिलते हैं।

इंटीरियर में मिलेगा लग्जरी और स्पोर्ट्स का मिश्रण

इस कूपे कार का इंटीरियर भी बेहद प्रीमियम और स्पोर्टी है। इसमें CLE 300 कैब्रियोलेट जैसा लेआउट है लेकिन AMG के स्पेशल एलिमेंट्स के साथ। इसमें 11.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है। स्टियरिंग व्हील AMG स्पोर्टी स्टाइल में डिज़ाइन किया गया है।

फीचर्स में मिलेगा फुल-टेक पैकेज

Mercedes-AMG CLE 53 Coupe में आधुनिक तकनीक से लैस कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। इसमें Wireless Apple CarPlay और Android Auto, 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग, Burmester साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल सीट्स विद मेमोरी, हेड्स-अप डिस्प्ले, वायरलेस मोबाइल चार्जर, और कई अन्य लग्जरी फीचर्स शामिल हैं।

दमदार इंजन और तेज रफ्तार का दम

Mercedes AMG CLE 53 Coupe में 3.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड इनलाइन-6 इंजन दिया गया है, जो 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ आता है। यह इंजन 449 hp की पावर और 560 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 9-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और Mercedes का खास 4Matic+ ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम भी मिलेगा। यह कार 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 4.2 सेकंड में पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है।

कीमत और प्रतिस्पर्धा की बात करें

भारत में Mercedes-AMG CLE 53 Coupe की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है। इसका सीधा मुकाबला BMW M2 जैसी परफॉर्मेंस कार से होगा जिसकी कीमत 1.03 करोड़ रुपये के आसपास है। हालांकि फीचर्स, डिजाइन और इंजन के मामले में CLE 53 Coupe ज्यादा प्रीमियम और दमदार नजर आती है।

Ragib Asim

Ragib Asim-रागिब असीम एक अनुभवी पत्रकार हैं, जो वर्तमान में एनपीजी न्यूज (डिजिटल) में न्यूज़ एडिटर के पद पर कार्यरत हैं। बिहार के बेतिया में जन्मे और पले-बढ़े रागिब ने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की, जिसके बाद उन्होंने डिजिटल मीडिया की ओर सफलतापूर्वक रुख किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 10 वर्षों से भी अधिक का अनुभव प्राप्त है, विशेष रूप से न्यू मीडिया में उनकी गहरी पकड़ है। अपने करियर के दौरान उन्होंने हिंदुस्तान समाचार, न्यूज़ ट्रैक, जनज्वर और स्पेशल कवरेज न्यूज़ हिंदी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में कार्य किया है। विज्ञान, भू-राजनीति, अर्थव्यवस्था और समसामयिक विषयों में उनकी विशेष रुचि है। रागिब असीम सटीक, तथ्यपरक और पठनीय कंटेंट के माध्यम से अपने पाठकों को गुणवत्तापूर्ण पत्रकारिता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Read MoreRead Less

Next Story