Begin typing your search above and press return to search.

महंगी हुई Triumph Scrambler 400 X, अब इतनी चुकानी होगी कीमत; जानें फीचर्स और नया अपडेट

Triumph Scrambler 400 X Price Hiked August 2025 News Hindi: Triumph ने अपनी Scrambler 400 X बाइक की कीमत ₹1,731 बढ़ा दी है। अब इसकी नई कीमत ₹2.67 लाख (एक्स-शोरूम) हो गई है। बाइक में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इंजन, फीचर्स और कलर ऑप्शन पहले जैसे ही हैं। साथ ही Speed 400 की कीमत भी बढ़ा दी गई है।

Triumph Scrambler 400 X Price Hiked August 2025 News Hindi
X
By swapnilkavinkar

Triumph Scrambler 400 X Price Hiked August 2025 News Hindi: Triumph ने Thruxton 400 लॉन्च करने के साथ ही अपनी Scrambler 400 X बाइक की कीमत भी बढ़ा दी है। हालांकि, कीमत बढ़ने के बाद भी बाइक के डिजाइन और फीचर्स में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। अब Scrambler 400 X की नई एक्स-शोरूम कीमत ₹2,67,731 (₹2.67 लाख) हो गई है, जो पहले की तुलना में ₹1,731 ज्यादा है।

अब किन रंगों में मिलेगी Scrambler 400 X?

2025 अपडेट के तहत Triumph Scrambler 400 X को कुछ नए कलर ऑप्शन्स मिले थे, जो अब भी उपलब्ध हैं। इसमें मैट खाकी ग्रीन विथ फ्यूज़न व्हाइट, वॉल्केनो रेड विथ फैंटम ब्लैक, पर्ल मेटालिक व्हाइट विथ फैंटम ब्लैक और फैंटम ब्लैक विथ सिल्वर आइस जैसे आकर्षक विकल्प शामिल हैं। हालांकि, इस बार के अपडेट में कोई नया रंग या ग्राफिक्स शामिल नहीं किया गया है।

इंजन और परफॉर्मेंस में कोई बदलाव नहीं

Triumph Scrambler 400 X बाइक में 398cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 39.5bhp की पावर और 37.5Nm टॉर्क देता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिप और असिस्ट क्लच भी दिया गया है, जिससे गियर बदलना बेहद आसान और स्मूद हो जाता है।

ऑफ-रोडिंग के लिए परफेक्ट सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम

इस बाइक में फ्रंट में 43mm का अपसाइड डाउन फोर्क मिलता है, जिसमें 150mm तक का ट्रैवल दिया गया है। वहीं रियर में प्रीलोड एडजस्टेबल मोनो-शॉक सेटअप है, जिससे ऑफ-रोडिंग के दौरान भी बेहतर कम्फर्ट मिलता है।

ब्रेकिंग की बात करें तो फ्रंट में 300mm का डिस्क ब्रेक और रियर में 230mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है। साथ ही डुअल चैनल ABS भी मिलता है, जिसमें ऑफ-रोड राइडिंग के लिए रियर ABS को बंद करने की सुविधा भी दी गई है।

डुअल-पर्पज टायर्स से मिलता है दमदार ट्रैक्शन

Triumph Scrambler 400 X में फ्रंट में 19-इंच और रियर में 17-इंच के वायर-स्पोक व्हील्स दिए गए हैं, जिन पर डुअल-पर्पज टायर्स लगे होते हैं। यह टायर्स हर तरह की सड़क और ऑफ-रोड कंडीशन में शानदार ग्रिप और स्टेबिलिटी देते हैं।

Speed 400 की कीमत में भी हुआ इजाफा

Scrambler 400 X के साथ ही Triumph की एक और पॉपुलर बाइक Speed 400 की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है। अब इसकी नई एक्स-शोरूम कीमत ₹2.50 लाख हो गई है। दोनों बाइक्स की कीमतों में यह बढ़ोतरी बिना किसी टेक्निकल बदलाव के की गई है।


Next Story