Begin typing your search above and press return to search.

Matter Aera Electric Sports Bike: त्योहारी सीजन में धूम मचाने आ रही है Matter Aera: गियर वाली पहली इलेक्ट्रिक बाइक, जानिए इसकी कीमत, रेंज और खासियतें

Matter Aera Electric Sports Bike: भारतीय कंपनी मैटर ग्रुप देश की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक मैटर ऐरा को त्योहारों पर लॉन्च करेगी। 5000 और 5000+ वेरिएंट में उपलब्ध ये बाइक 1.74 लाख रुपये से शुरू होती है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए इसमें 10 किलोवाट की मोटर लगी है जो 6 सेकंड में 0 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार दे सकती है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज पर ये 125 किमी तक चल सकती है।

Matter Aera Electric Sports Bike: त्योहारी सीजन में धूम मचाने आ रही है Matter Aera: गियर वाली पहली इलेक्ट्रिक बाइक, जानिए इसकी कीमत, रेंज और खासियतें
X
By SANTOSH

Matter Aera Electric Sports Bike Price in India: भारतीय कंपनी मैटर ग्रुप जल्द ही एक धाकड़ इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने वाली है। इस बाइक की खास बात ये है कि ये देश की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक होगी। इसका मतलब ये है कि आप इसे बिल्कुल आम बाइक की तरह चला सकते हैं और गियर बदल सकते हैं।

मैटर ऐरा: कीमत, दमदार परफॉर्मेंस और शानदार रेंज

इस बाइक का नाम मैटर ऐरा है और इसे कंपनी इसी साल त्योहारी सीजन के दौरान लॉन्च करेगी। कंपनी ने अभी दो वैरिएंट - 5000 और 5000+ को पेश किया है। इनकी शुरुआती कीमत 1.74 लाख रुपये और 1.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

मैटर ऐरा की ताकत को कम मत समझिएगा। दोनों ही मॉडल में दमदार 10 किलोवाट (13.4 बीएचपी) की इलेक्ट्रिक मोटर लगी है। ये मोटर मात्र 6 सेकंड में ही बाइक को 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक दौड़ा सकती है। रफ्तार के साथ-साथ कंपनी ने रेंज को लेकर भी भरोसा दिलाया है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज पर ये बाइक 125 किमी तक की दूरी तय कर सकती है। यानी आप शहर में घूमने या फिर किसी छोटे मोटरसाइकिल ट्रिप पर आसानी से निकल सकते हैं।

मैटर ऐरा: फीचर्स के मामले में भी अव्वल

आजकल बाइक सिर्फ चलने का साधन नहीं रह गई है, बल्कि वो टेक्नोलॉजी का भी कमाल दिखाती है। मैटर ऐरा को इसी सोच को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें कई लेटेस्ट मॉडर्न फीचर्स शामिल किए गए हैं। सबसे खास है इसका 7 इंच का टचस्क्रीन वाला कंसोल। इस स्मार्ट डिस्प्ले पर आपको रास्ता (नेविगेशन), पसंदीदा गाने (म्यूजिक) और जरूरी फोन कॉल्स जैसी कई सुविधाएं मिलेंगी।

इसके अलावा, एक और खास बात ये है कि ऐरा को किसी भी 5 एम्पियर के सॉकेट से चार्ज किया जा सकता है। यानी आपको इसे चार्ज करने के लिए किसी खास चार्जिंग स्टेशन की तलाश नहीं करनी पड़ेगी। आप इसे घर पर भी आसानी से चार्ज कर सकते हैं। कंपनी का ये भी दावा है कि ये इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल मात्र 25 पैसे प्रति किलोमीटर की रनिंग कॉस्ट देती है। यानी ये पेट्रोल वाली बाइक से काफी सस्ती साबित हो सकती है।

मैटर ऐरा: मजबूत प्रोडक्शन प्लानिंग का भरोसा

मैटर ऐरा सिर्फ एक दमदार बाइक ही नहीं है, बल्कि कंपनी ने इसके प्रोडक्शन को लेकर भी मजबूत प्लानिंग की है। कंपनी अपना खुद का प्लांट लगा रही है, जहां सालाना 60,000 गाड़ियां बन सकेंगी। वहीं, डिमांड को देखते हुए इस क्षमता को 1 लाख 20 हजार यूनिट तक बढ़ाने की भी तैयारी है। साथ ही कंपनी 2025 तक दूसरी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने पर भी विचार कर रही है।

कुल मिलाकर, मैटर ऐरा उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है जो एक दमदार, किफायती और फीचर लोडेड इलेक्ट्रिक बाइक की तलाश में हैं। त्योहारी सीजन में लॉन्च होने वाली इस बाइक की मार्केट में एंट्री का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।

SANTOSH

कपिल मरकाम बिलासपुर चौकसे इंजिनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। वर्तमान में NPG.NEWS से जुड़े हुए है। मूलतः मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story