Begin typing your search above and press return to search.

Maruti Suzuki HyundaiCars Price Hike January 2025:मारुति सुजुकी और हुंडई ने बढ़ाई कारों की कीमतें, नए साल में खरीदना होगा महंगा

Maruti Suzuki HyundaiCars Price Hike January 2025: नए साल की शुरुआत से मारुति सुजुकी और हुंडई ने अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। मारुति सुजुकी ने 4% तक की कीमत वृद्धि की घोषणा की है, जो अलग-अलग मॉडलों पर निर्भर करेगी।

Maruti Suzuki HyundaiCars Price Hike January 2025:मारुति सुजुकी और हुंडई ने बढ़ाई कारों की कीमतें, नए साल में खरीदना होगा महंगा
X
By Ragib Asim

Maruti Suzuki HyundaiCars Price Hike January 2025: नए साल की शुरुआत से मारुति सुजुकी और हुंडई ने अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। मारुति सुजुकी ने 4% तक की कीमत वृद्धि की घोषणा की है, जो अलग-अलग मॉडलों पर निर्भर करेगी। यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2025 से लागू होगी और कारों की एक्स-शोरूम कीमत पर प्रभाव डालेगी। कंपनी ने इस फैसले के पीछे बढ़ते इनपुट कॉस्ट और लॉजिस्टिक्स खर्च को वजह बताया है।

दिसंबर में कार खरीदना हो सकता है फायदेमंद

अगर आप नया साल शुरू होने से पहले कार खरीदने का सोच रहे हैं, तो दिसंबर का महीना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इस समय कंपनी अपनी लोकप्रिय कारों जैसे Alto और Grand Vitara पर अच्छा डिस्काउंट ऑफर कर रही है। हाल ही में, मारुति सुजुकी ने डिजायर फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया है, जो 6.79 लाख रुपये से शुरू होती है और खूब पसंद किया जा रहा है।

1 जनवरी से लागू होने वाली कीमतों से पहले अगर आप कार खरीदते हैं, तो आप बढ़ी हुई कीमतों से बच सकते हैं। इसके अलावा, 17 जनवरी 2025 से शुरू होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में कंपनी अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को भी पेश करेगी।

हुंडई ने भी बढ़ाए दाम

मारुति सुजुकी के बाद, हुंडई ने भी अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। हुंडई की कारें 1 जनवरी 2025 से 25,000 रुपये तक महंगी हो जाएंगी। इस बढ़ोतरी का कारण भी बढ़ी हुई इनपुट कॉस्ट और लॉजिस्टिक्स खर्च है।

हुंडई के पोर्टफोलियो में Grand i10 Nios से लेकर IONIQ 5 EV जैसी प्रीमियम कारें शामिल हैं, जिनकी कीमतें 5.92 लाख रुपये से लेकर 46.05 लाख रुपये तक जाती हैं। कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट और COO, तरुण गर्ग ने कहा, "हम हमेशा बढ़ती लागत को ग्राहकों तक पहुंचने से रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन लागत में बढ़ोतरी के कारण हमें कीमतों में मामूली सी बढ़ोतरी करनी पड़ी है।"

इससे पहले, जनवरी 2023 और अप्रैल 2024 में भी हुंडई ने अपने मॉडल्स की कीमतों में बढ़ोतरी की थी।

Ragib Asim

Ragib Asim-रागिब असीम एक अनुभवी पत्रकार हैं, जो वर्तमान में एनपीजी न्यूज (डिजिटल) में न्यूज़ एडिटर के पद पर कार्यरत हैं। बिहार के बेतिया में जन्मे और पले-बढ़े रागिब ने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की, जिसके बाद उन्होंने डिजिटल मीडिया की ओर सफलतापूर्वक रुख किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 10 वर्षों से भी अधिक का अनुभव प्राप्त है, विशेष रूप से न्यू मीडिया में उनकी गहरी पकड़ है। अपने करियर के दौरान उन्होंने हिंदुस्तान समाचार, न्यूज़ ट्रैक, जनज्वर और स्पेशल कवरेज न्यूज़ हिंदी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में कार्य किया है। विज्ञान, भू-राजनीति, अर्थव्यवस्था और समसामयिक विषयों में उनकी विशेष रुचि है। रागिब असीम सटीक, तथ्यपरक और पठनीय कंटेंट के माध्यम से अपने पाठकों को गुणवत्तापूर्ण पत्रकारिता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Read MoreRead Less

Next Story