Begin typing your search above and press return to search.

Maruti Nexa Cars पर अगस्त 2025 में बंपर ऑफर, जानें किस पर मिल रही कितनी छूट?

Maruti Nexa Discount 2025: Maruti ने अगस्त 2025 में अपनी प्रीमियम Nexa कारों पर बंपर ऑफर निकाले हैं. Grand Vitara पर 1.54 लाख रुपये, Invicto पर 1.40 लाख रुपये और Baleno, Fronx, Ignis समेत कई मॉडलों पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है.

Maruti Nexa Cars पर अगस्त 2025 में बंपर ऑफर, जानें किस पर मिल रही कितनी छूट?
X
By Ragib Asim

Maruti Nexa Discount 2025: Maruti ने अगस्त 2025 में अपनी प्रीमियम Nexa कारों पर बंपर ऑफर निकाले हैं. Grand Vitara पर 1.54 लाख रुपये, Invicto पर 1.40 लाख रुपये और Baleno, Fronx, Ignis समेत कई मॉडलों पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है.

Maruti Nexa Cars पर अगस्त 2025 में बंपर ऑफर

अगर आप इस महीने नई प्रीमियम कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो Maruti का Nexa पोर्टफोलियो आपके लिए सुनहरा मौका लेकर आया है. कंपनी अगस्त 2025 में अपनी पॉपुलर कारों पर कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट का कॉम्बिनेशन दे रही है. इसके अलावा कुछ मॉडलों पर स्पेशल एडिशन किट भी दी जा रही है, जिससे कार का लुक और भी प्रीमियम हो जाएगा.

Maruti Ignis

मारुति इग्निस के ऑटोमेटिक वेरिएंट पर 62,500 रुपये तक का डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 2,100 रुपये की कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है. मैनुअल वेरिएंट पर 25,000 रुपये की नकद छूट मिल रही है. कीमत 5.85 लाख से 8.12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम).

Maruti Baleno

बेस-स्पेक सिग्मा वेरिएंट पर 87,500 रुपये तक का डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 25,000 रुपये का स्क्रैपेज डिस्काउंट. कीमत 6.70 लाख से 9.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम).

Maruti Fronx

1-लीटर टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट पर 75,000 रुपये तक की छूट. 1.2-लीटर AMT पर 24,000 रुपये और मैनुअल वेरिएंट पर 17,000 रुपये का कैश डिस्काउंट. CNG वेरिएंट पर 15,000 रुपये तक का ऑफर. कीमत 7.54 लाख से 13.06 लाख रुपये (एक्स-शोरूम).

Maruti Grand Vitara

स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट पर 1.54 लाख रुपये तक का ऑफर. Zeta और Alpha पेट्रोल वेरिएंट पर 49,838 रुपये का डोमिनियन किट, 25,000 रुपये कैश डिस्काउंट, एक्सटेंडेड वारंटी, 60,000 रुपये ऑप्शनल कैश बेनेफिट, 30,000 रुपये एक्सचेंज बोनस और 65,000 रुपये स्क्रैपेज डिस्काउंट. कीमत 11.42 लाख से 20.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम).

Maruti XL6

CNG वेरिएंट पर 35,000 रुपये का ऑफर, जिसमें 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल. कीमत 11.84 लाख से 14.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम).

Maruti Jimny

Alpha वेरिएंट पर 70,000 रुपये की छूट. Zeta वेरिएंट पर कोई ऑफर नहीं. कीमत 12.76 लाख से 14.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम).

Maruti Invicto

टॉप-स्पेक Alpha Plus वेरिएंट पर 1.40 लाख रुपये का डिस्काउंट, जिसमें 1 लाख रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल. कीमत 25.51 लाख से 29.22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम).


Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story