Begin typing your search above and press return to search.

मारुति की कारों पर महंगाई की मार: ऑल्टो, ब्रेजा और अन्य मॉडल्स अगले महीने से होंगे इतने महंगे!

Maruti Suzuki Price Hike India 2025: मारुति सुजुकी अप्रैल 2025 से अपनी कारों की कीमतों में लगभग 4% की बढ़ोतरी करने जा रही है। इस फैसले का असर ऑल्टो, ब्रेजा और इन्विक्टो जैसे सभी मॉडल्स पर पड़ेगा, जिससे ग्राहकों को ज्यादा खर्च करना होगा।

मारुति की कारों पर महंगाई की मार: ऑल्टो, ब्रेजा और अन्य मॉडल्स अगले महीने से होंगे इतने महंगे!
X
By swapnilkavinkar

Maruti Suzuki Price Hike India 2025: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने ग्राहकों को एक बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह अप्रैल 2025 से अपनी सभी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है। यह बढ़ोतरी लगभग 4% तक होगी और इसका असर कंपनी के सभी मॉडल्स पर देखने को मिलेगा, जिसमें ऑल्टो जैसी सबसे सस्ती कार से लेकर ब्रेजा और इन्विक्टो जैसी महंगी गाड़ियां भी शामिल हैं। यह खबर 17 मार्च, 2025 को कंपनी द्वारा दी गई आधिकारिक जानकारी में सामने आई है। आइए जानते हैं कि आखिर क्यों मारुति सुजुकी को यह कदम उठाना पड़ा और इसका ग्राहकों पर क्या असर होगा।

महंगाई के पीछे की वजह क्या है?

मारुति सुजुकी का कहना है कि कारों की कीमत बढ़ाने का मुख्य कारण गाड़ियों को बनाने में आने वाला खर्च और कंपनी के दूसरे कामकाज में होने वाला खर्च बढ़ना है। इसके अलावा, कच्चे माल की कीमतों में हुई वृद्धि भी इस फैसले की एक बड़ी वजह है। कंपनी ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बीएसई को बताया कि उन्होंने हमेशा कोशिश की है कि बढ़ती लागत का बोझ ग्राहकों पर कम से कम पड़े, लेकिन अब कुछ बढ़ी हुई लागत को बाजार में डालना जरूरी हो गया है।

ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी बढ़ी हैं मुश्किलें

यह फैसला ऐसे समय में आया है जब पूरा भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग कच्चे माल की बढ़ती कीमतों और सप्लाई चेन से जुड़ी मुश्किलों का सामना कर रहा है। मारुति सुजुकी, जिसका बाजार में लगभग 40% हिस्सा है, भी इस बदलाव के साथ तालमेल बिठा रही है। जानकारों का मानना है कि आने वाले समय में कुछ और कार कंपनियां भी अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ा सकती हैं।

किन मॉडल्स पर पड़ेगा असर?

हालांकि मारुति सुजुकी ने यह साफ नहीं किया है कि किस मॉडल की कीमत कितनी बढ़ेगी, लेकिन यह जरूर बताया है कि यह बढ़ोतरी औसतन 4% तक होगी। इसका मतलब है कि अलग-अलग मॉडल्स की कीमतों में उनकी मौजूदा कीमत के हिसाब से बदलाव आएगा। सबसे ज्यादा असर उन लोगों पर पड़ेगा जो मारुति की गाड़ियां खरीदने की सोच रहे थे।

ऑल्टो K10 में पहले ही बढ़ चुकी है कीमत

आपको बता दें कि इसी महीने की शुरुआत में यानी मार्च 2025 में मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे सस्ती कार ऑल्टो के10 को सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग के साथ लॉन्च किया था। इस नए फीचर के जुड़ने से ऑल्टो के10 की कीमत पहले ही बढ़ गई है। लेकिन इसके बावजूद, इस कार की शुरुआती कीमत अभी भी 4.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

ग्राहकों पर पड़ेगा असर

अगले महीने यानी अप्रैल 2025 से होने वाली यह नई बढ़ोतरी मारुति के ग्राहकों के लिए एक और झटका है। अब देखना यह होगा कि इस कीमत वृद्धि का कंपनी की बिक्री पर क्या असर पड़ता है। मारुति सुजुकी हमेशा से ही भारतीय बाजार में अपनी किफायती और भरोसेमंद गाड़ियों के लिए जानी जाती रही है। ऐसे में कीमतों में लगातार बढ़ोतरी ग्राहकों को दूसरी कंपनियों की ओर आकर्षित कर सकती है। लेकिन कंपनी को उम्मीद है कि उसकी गाड़ियों की गुणवत्ता और माइलेज अभी भी ग्राहकों को अपनी ओर खींचने में कामयाब रहेगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि बाजार इस नई कीमत वृद्धि पर कैसी प्रतिक्रिया देता है।


Next Story