Begin typing your search above and press return to search.

Maruti Brezza beats Creta and Scorpio: चौका देने वाला उलटफेर! अप्रैल 2024 में Brezza ने मचाया धमाल, कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की नई बादशाह, जानिए कैसे

Maruti Brezza beats Creta and Scorpio: अप्रैल 2024 में कॉम्पैक्ट SUV की रेस में हुंडई क्रेटा और महिंद्रा स्कॉर्पियो को ब्रेजा ने पीछे छोड़ दिया। क्रेटा 15,447 यूनिट और स्कॉर्पियो 14,807 यूनिट की बिक्री के साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर रहीं। ब्रेजा की बढ़ती बिक्री इस बात का संकेत देती है कि ग्राहक अब न सिर्फ गाड़ी के माइलेज और परफॉर्मेंस को, बल्कि फीचर्स को भी काफी अहमियत दे रहे हैं।

Maruti Brezza beats Creta and Scorpio: चौका देने वाला उलटफेर! अप्रैल 2024 में Brezza ने मचाया धमाल, कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की नई बादशाह, जानिए कैसे
X
By Kapil markam

Maruti Brezza beats Creta and Scorpio: New Delhi: पिछले महीने नंबर 1 कॉम्पैक्ट SUV बनी मारुति Brezza। 17,113 गाड़ियां बिकीं, क्रेटा और स्कॉर्पियो को पछाड़ा। नया इंजन, बेहतर माइलेज (20 किमी/लीटर) और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स ग्राहकों को लुभा रहे हैं। Tata Punch लगातार दूसरी बार देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी।

Maruti Brezza Tops Compact SUV Sales in April 2024: भारतीय गाड़ी बाजार में पिछले महीने यानी अप्रैल 2024 में काफी हलचल देखने को मिली। कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में जहां क्रेटा और स्कॉर्पियो का बोलबाला रहता था, वहीं इस बार मारुति सुजुकी की ब्रेजा ने सबको चौंका दिया। 17,113 यूनिट की शानदार बिक्री के साथ ब्रेजा ने इस सेगमेंट में नंबर 1 का ताज हासिल कर लिया है।

बड़े धुरंधरों को पछाड़कर टॉप पर Brezza

अप्रैल 2024 में कॉम्पैक्ट SUV की रेस में हुंडई क्रेटा और महिंद्रा स्कॉर्पियो को ब्रेजा ने पीछे छोड़ दिया। क्रेटा 15,447 यूनिट और स्कॉर्पियो 14,807 यूनिट की बिक्री के साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर रहीं। ब्रेजा की बढ़ती बिक्री इस बात का संकेत देती है कि ग्राहक अब न सिर्फ गाड़ी के माइलेज और परफॉर्मेंस को, बल्कि फीचर्स को भी काफी अहमियत दे रहे हैं।

Brezza में दमदार इंजन और बढ़िया माइलेज का तगड़ा कॉम्बो

नई ब्रेजा में आपको मारुति का नया जेनरेशन K-सीरीज 1.5 लीटर का डुअल जेट WT इंजन मिलेगा। ये इंजन स्मार्ट हाईब्रिट टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जो बेहतर माइलेज देने में मदद करता है। कंपनी का दावा है कि ब्रेजा का मैनुअल वैरिएंट 20.15 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमैटिक वैरिएंट 19.80 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।

मॉडर्न फीचर्स से भरपूर Brezza

आज के दौर में गाड़ी खरीदते समय फीचर्स को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। इस मामले में भी ब्रेजा किसी से पीछे नहीं है। नई ब्रेजा में आपको 360 डिग्री कैमरा मिलता है। ये हाईटेक कैमरा कार के चारों तरफ का नजारा दिखाता है, जिससे पार्किंग के दौरान काफी आसानी होती है।

इसके अलावा 9 इंच का स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम आपको मिलता है। ये सिस्टम वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले को सपोर्ट करता है। यानी आप अपने स्मार्टफोन को आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं और मनोरंजन का मजा ले सकते हैं। एक और खास फीचर है वायरलेस चार्जिंग। अब आप बिना किसी वायर चार्जर के अपने स्मार्टफोन को चार्ज कर सकते हैं। ये छोटी-छोटी सुविधाएं ही गाड़ी के अनुभव को और भी बेहतर बना देती हैं।

मारुति की लगातार बढ़ती धाक

ब्रेजा की लगातार बढ़ती बिक्री मारुति सुजुकी के लिए बड़ी जीत है। ये गाड़ी कई महीनों से टॉप-5 में बनी हुई थी और अब सीधे नंबर-1 पर पहुंच गई है। ब्रेजा की ये सफलता मारुति की भारतीय बाजार में मजबूत पकड़ को और भी मजबूत करती है।

Tata Punch का जलवा बरकरार

हालांकि, कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में भले ही ब्रेजा ने बाजी मार ली हो, लेकिन Tata Punch की धूम भी कम नहीं है। लगातार दूसरे महीने Tata Punch देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है। ये आंकड़े बताते हैं कि भारतीय बाजार में SUV गाड़ियों का बोलबाला है। ग्राहक ज्यादा स्पेस, दमदार लुक और मॉडर्न फीचर्स वाली गाड़ियों को पसंद कर रहे हैं।

Kapil markam

कपिल मरकाम बिलासपुर चौकसे इंजिनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। वर्तमान में NPG.NEWS से जुड़े हुए है। मूलतः मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story