Begin typing your search above and press return to search.

Mahindra XEV 9S Electric SUV Teaser: नई इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में धमाका करने को तैयार महिंद्रा, 27 नवंबर को लॉन्च, मिलेगी 656 किमी की रेंज, देखें प्रीमियम फीचर्स

Mahindra XEV 9S Electric SUV Teaser: Mahindra जल्द लॉन्च करेगी नई XEV 9S इलेक्ट्रिक SUV टीजर में दिखे प्रीमियम फीचर्स, पैनोरमिक सनरूफ, एलईडी हेडलाइट्स, ब्लैक ग्लॉस फिनिश। रेंज 656 किमी तक। लॉन्च 27 नवंबर को।

Mahindra XEV 9S Electric SUV Teaser: नई इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में धमाका करने को तैयार महिंद्रा, 27 नवंबर को लॉन्च, मिलेगी 656 किमी की रेंज, देखें प्रीमियम फीचर्स
X
By Ragib Asim

नई दिल्ली। देश की लीडिंग वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एक बार फिर इलेक्ट्रिक सेगमेंट में धूम मचाने जा रही है। कंपनी जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी Mahindra XEV 9S लॉन्च करेगी। लॉन्च से पहले महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर इस गाड़ी का नया टीजर जारी किया है, जिसमें इसके डिजाइन और फीचर्स की झलक दिखाई गई है।

टीजर में क्या दिखा
टीजर के मुताबिक Mahindra XEV 9S में पैनोरमिक सनरूफ, नए डिजाइन की एलईडी हेडलाइट और डीआरएल, शार्क फिन एंटीना और ब्लैक ग्लॉस फिनिश वाला एक्सटीरियर दिया गया है। इससे गाड़ी का लुक बेहद प्रीमियम और फ्यूचरिस्टिक नजर आता है। डिजाइन के लिहाज से यह एसयूवी Mahindra XUV ई-सीरीज के मौजूदा मॉडलों से ज्यादा आधुनिक और स्टाइलिश दिख रही है।

पावर और बैटरी पैक
महिंद्रा की ओर से अभी आधिकारिक तौर पर पावर और परफॉर्मेंस की जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन इंडस्ट्री रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इसमें दो बैटरी पैक ऑप्शन दे सकती है पहला 59 kWh पैक, जो करीब 542 किमी की रेंज देगा, और दूसरा 79 kWh पैक जो 656 किमी तक की रेंज बूस्ट करेगा। दोनों ही पैक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने की उम्मीद है।
लॉन्च डेट और पोजिशनिंग
महिंद्रा ने पुष्टि की है कि Mahindra XEV 9S को 27 नवंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसे मौजूदा XEV 9e के ऊपर पोजिशन किया जाएगा और यह ब्रांड के नए इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में फ्लैगशिप SUV हो सकती है। लॉन्च के बाद इसका मुकाबला टाटा कर्व-ईवी, हुंडई कोना इलेक्ट्रिक और एमजी ZS EV जैसे मॉडलों से होगा।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story