Mahindra XEV 9S: 7 सीटों वाली इलेक्ट्रिक SUV भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और बुकिंग की पूरी जानकारी
Mahindra XEV 9S 7-Seater Electric SUV Launched: महिंद्रा ने भारत में अपनी पहली 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV XEV 9S लॉन्च की है। INGLO प्लेटफॉर्म पर बनी यह SUV तीन बैटरी ऑप्शंस, मॉडर्न LED लाइटिंग, बड़ा केबिन स्पेस, तीन 31.24 सेमी डिस्प्ले और लेवल 2+ ADAS जैसे प्रीमियम फीचर्स के साथ आती है।

Photo Source: Instagram/@autoxmag
Mahindra XEV 9S 7-Seater Electric SUV Launched in India News Hindi: महिंद्रा ने भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अपनी बहुप्रतीक्षित 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV, Mahindra XEV 9S को लॉन्च कर दिया है। यह भारत की पहली ऐसी 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV है जिसे खास तौर पर इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए बनाए गए INGLO प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। चलिए जानते है इस शानदार Mahindra XEV 9S इलेक्ट्रिक SUV के सभी फीचर्स, कीमत और अन्य डिटेल्स के बारे में।
दमदार बैटरी और परफॉर्मेंस
Mahindra XEV 9S को पावर देने के लिए कंपनी ने तीन अलग-अलग बैटरी पैक का ऑप्शन दिया है। इसका बेस वेरिएंट 59 kWh की बैटरी के साथ आता है, जो 170 kW की पावर जेनरेट करता है। इसके बाद 70 kWh का बैटरी पैक है, जो 180 kW की पावर देता है। वहीं, टॉप-एंड वेरिएंट में 79 kWh की सबसे बड़ी बैटरी मिलती है, जो 210 kW की जबरदस्त पावर देती है। यह परफॉर्मेंस सुनिश्चित करती है कि यह SUV न सिर्फ शहर के लिए, बल्कि लंबे सफर के लिए भी एक बेहतरीन विकल्प है।
डिजाइन और जबरदस्त केबिन स्पेस
डिजाइन के मामले में यह SUV बेहद मॉडर्न और फ्यूचरिस्टिक दिखती है। इसमें सामने की तरफ एक बंद ग्रिल, L-शेप वाले LED DRLs और वर्टिकल प्रोजेक्टर हेडलैंप्स दिए गए हैं। कार के लुक को और भी आकर्षक बनाने के लिए स्लीक LED लाइट बार, फ्लश डोर हैंडल और एयरो-स्टाइल वाले अलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है। अंदर से इसका केबिन काफी बड़ा और वाइड ओपन है, जिसमें 4076 लीटर का केबिन स्पेस मिलता है। इसके अलावा, इसमें 527-लीटर का बड़ा बूट स्पेस और 150-लीटर का फ्रंक यानि फ्रंट ट्रंक भी दिया गया है, जो सेगमेंट में बेस्ट है।
फीचर्स की लंबी लिस्ट
महिंद्रा ने XEV 9S को फीचर्स से पूरी तरह लोड कर दिया है। इसके केबिन में तीन बड़ी 31.24 सेमी की स्क्रीन्स, डॉल्बी एटमॉस वाला 16-स्पीकर का हरमन कार्डन ऑडियो सिस्टम और 5G कनेक्टिविटी जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। पैसेंजर्स के आराम के लिए पावर्ड बॉस मोड, वेंटिलेटेड सीटें और वायरलेस फोन चार्जिंग की सुविधा भी है। सेफ्टी के लिए इसमें लेवल 2+ ADAS टेक्नोलॉजी, 7 एयरबैग्स और ड्राइवर ड्राउज़िनेस डिटेक्शन जैसा एडवांस फीचर शामिल है, जो आपकी हर यात्रा को सुरक्षित बनाता है।
कीमत, बुकिंग और डिलीवरी
Mahindra XEV 9S की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹19.95 लाख है। कंपनी ने इसे कई वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। इसके 'पैक वन' वेरिएंट की कीमत ₹19.95 लाख से ₹21.95 लाख, 'पैक टू' वेरिएंट की कीमत ₹24.45 लाख से ₹25.45 लाख और 'पैक थ्री' की कीमत ₹27.35 लाख से ₹29.45 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है। कंपनी इस दमदार SUV की बुकिंग 14 जनवरी, 2026 से शुरू करेगी और इसकी डिलीवरी 23 जनवरी, 2026 से शुरू करने की योजना है।
