Mahindra BE6 Batman Edition: महिंद्रा की BE6 Batman Edition EV बुकिंग शुरू होते ही 135 सेकंड में Sold Out! बैटमोबाइल जैसी SUV, 682 किमी रेंज, जानें कीमत और धांसू फीचर्स
Mahindra BE6 Batman Edition launch: भारत का ऑटोमोबाइल सेक्टर इस समय तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर बढ़ रहा है। इसी कड़ी में महिंद्रा ने अपनी BE सीरीज के तहत एक बेहद खास मॉडल लॉन्च किया है—Mahindra BE6 Batman Edition।

Mahindra BE6 Batman Edition launch: भारत का ऑटोमोबाइल सेक्टर इस समय तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर बढ़ रहा है। इसी कड़ी में महिंद्रा ने अपनी BE सीरीज के तहत एक बेहद खास मॉडल लॉन्च किया है—Mahindra BE6 Batman Edition। यह कार सिर्फ एक SUV नहीं है, बल्कि बैटमैन की आइकॉनिक दुनिया और आधुनिक इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी का शानदार मेल है। इसकी लॉन्चिंग ने मार्केट में अलग ही उत्साह पैदा कर दिया और महज कुछ सेकंड में इसकी सारी यूनिट्स बिक जाना, इस बात का प्रमाण है कि लोगों का लगाव कितना गहरा है।
Mahindra BE6 Batman Edition: Price और Launching – कीमत और लॉन्चिंग
महिंद्रा ने इस लिमिटेड एडिशन SUV को ₹27.79 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया। कंपनी ने शुरुआत में सिर्फ 300 यूनिट्स का प्रोडक्शन प्लान किया था, लेकिन बढ़ती मांग को देखते हुए इसे बढ़ाकर 999 यूनिट्स कर दिया गया। दिलचस्प बात यह रही कि सभी यूनिट्स सिर्फ 135 सेकंड में ही बिक गईं। यह किसी भी इलेक्ट्रिक SUV के लिए एक रिकॉर्ड जैसी उपलब्धि है।
Mahindra BE6 Batman Edition: Exterior Design – दमदार लुक और बैटमैन स्टाइल
Mahindra BE6 Batman Edition का सबसे खास पहलू इसका एक्सटीरियर है। कार को Satin Black फिनिश और Matte टच दिया गया है, जिससे यह बिल्कुल बैटमोबाइल जैसी लगती है। फ्रंट डोर पर बैटमैन के विशेष डेकल्स, "BE6 × The Dark Knight" बैजिंग और गोल्ड पेंटेड ब्रेक कैलिपर्स इसे और भी खास बनाते हैं।
इसके अलावा, नाइट ट्रेल कारपेट लैम्प्स बैटमैन का लोगो जमीन पर प्रोजेक्ट करते हैं, जो इस SUV को और भी आकर्षक बनाता है। व्हील्स का आकार 19-इंच है, साथ ही 20-इंच का विकल्प भी मिलता है। हर व्हील के सेंटर कैप पर बैटमैन का लोगो उकेरा गया है।
Mahindra BE6 Batman Edition: Interior Features – अंदर का शानदार अनुभव
इंटीरियर की बात करें तो BE6 Batman Edition में चारकोल और गोल्ड का कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है। Gold Sepia स्टिचिंग, स्यूड और लेदर अपहोल्स्ट्री, गोल्ड-एक्सेंटेड स्टीयरिंग व्हील और ड्राइवर कॉकपिट के चारों ओर गोल्डन हाइलाइट्स इसे प्रीमियम लुक देते हैं।
सीट्स पर बैटमैन का एम्बॉस्ड लोगो, डैशबोर्ड पर लिमिटेड एडिशन की नंबरिंग और इनफिनिटी रूफ पर बैटमैन का प्रतीक इसे और भी एक्सक्लूसिव बना देता है। कार का स्टार्टअप एनीमेशन और साउंड भी बैटमैन थीम पर आधारित है, जो ड्राइविंग अनुभव को सिनेमैटिक टच देता है।
Mahindra BE6 Batman Edition: Performance और Range – पावर और दूरी
यह खास एडिशन केवल 79 kWh बैटरी पैक में उपलब्ध है। इसकी ARAI सर्टिफाइड रेंज करीब 682 किमी प्रति चार्ज है, जो लंबी दूरी की यात्रा के लिए बेहतरीन है। इलेक्ट्रिक मोटर 282 bhp की पावर और 380 Nm टॉर्क जेनरेट करती है। इतनी ताकत SUV को न केवल स्मूद ड्राइविंग बल्कि तेज परफॉर्मेंस भी देती है।
Mahindra BE6 Batman Edition: Booking और Response – बुकिंग और लोगों की दीवानगी
21 अगस्त 2025 से इस एडिशन की प्री-बुकिंग शुरू हुई थी, जिसमें मात्र ₹21,000 का टोकन अमाउंट रखा गया। 23 अगस्त को जैसे ही बुकिंग विंडो खोली गई, सारी 999 यूनिट्स 135 सेकंड में बिक गईं। यह रिकॉर्ड दिखाता है कि भारतीय मार्केट में बैटमैन की लोकप्रियता और महिंद्रा की इस एक्सक्लूसिव पेशकश की डिमांड कितनी ज्यादा है।
