Begin typing your search above and press return to search.

Level 2 ADAS सेफ्टी और E20 इंजन के साथ भारत में आई 2025 MG Hector, कीमत ₹13.99 लाख से शुरू, जानें सभी फीचर्स

2025 MG Hector Launched in India: MG Motor ने 2025 MG Hector को भारत में ₹13.99 लाख की कीमत पर लॉन्च किया है। इसमें E20 इंजन, Level 2 ADAS सुरक्षा फीचर्स, और शानदार इंटीरियर्स जैसे 14-इंच टचस्क्रीन और पैनोरमिक सनरूफ हैं।

Level 2 ADAS सेफ्टी और E20 इंजन के साथ भारत में आई 2025 MG Hector, कीमत ₹13.99 लाख से शुरू, जानें सभी फीचर्स
X
By swapnilkavinkar

2025 MG Hector Launched in India: MG Motor ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय SUV, MG Hector का 2025 मॉडल लॉन्च किया है। इस नई Hector की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹13.99 लाख रखी गई है। डिज़ाइन में कोई बड़ा बदलाव नहीं है, लेकिन ब्रांड ने इंजन में एक खास बदलाव किया है। यह अब E20 फ्यूल पर चलने के लिए तैयार है। भारत सरकार ने 1 अप्रैल, 2025 से सभी पेट्रोल गाड़ियों के लिए E20 फ्यूल की अनिवार्यता तय की है, और MG Hector इस बदलाव के लिए बिल्कुल तैयार है। आइए इस नई 2025 MG Hector के बारे में विस्तार से जानते हैं।

दमदार इंजन विकल्प और परफॉरमेंस

2025 MG Hector दो इंजन विकल्पों के साथ आती है। पहला 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 142 हॉर्स पावर और 250 एनएम का टॉर्क देता है। दूसरा 2.0-लीटर डीजल इंजन है, जिसकी पावर 168 हॉर्स पावर और टॉर्क 350 एनएम है। ट्रांसमिशन के लिए आपको 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। पेट्रोल वेरिएंट के साथ CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी मौजूद है। पहले इसमें DCT भी आता था, जिसे अब हटा दिया गया है। ये दोनों ही इंजन अब E20 फ्यूल पर चल सकते हैं।

उपलब्ध वेरिएंट्स और सिटिंग

MG Hector कुल छह वेरिएंट्स में उपलब्ध है: Style, Shine Pro, Select Pro, Smart Pro, Sharp Pro, और Savvy Pro। आप इसे 5, 6, या 7-सीटर लेआउट में खरीद सकते हैं, जो आपकी फैमिली की जरूरत के हिसाब से है।

शानदार इंटीरियर फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो नई Hector में 14-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो इस सेगमेंट में काफी बड़ा है। यह वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto को सपोर्ट करता है। कार के अंदर एक पैनोरमिक सनरूफ है, जो केबिन को खुला और हवादार महसूस कराता है। इसके अलावा, 8-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स (जो गर्मियों में बहुत काम आती हैं), और एक फुल्ली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे शानदार फीचर्स भी इसमें शामिल हैं।

सेफ्टी में लेवल 2 ADAS का दम

सुरक्षा के लिए, 2025 MG Hector में लेवल 2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग, फॉरवर्ड कॉलिजन वार्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और इंटेलिजेंट हेडलाइट कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं, जो ड्राइविंग को सुरक्षित बनाते हैं। इसके अलावा, कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), छह एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा और स्पीड-सेंसिंग डोर लॉक जैसे स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं।


Next Story