Begin typing your search above and press return to search.

Lectrix EV NDuro Price & Reviews: मार्केट में लॉन्च हुआ नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, शानदार रेंज और बेहतरीन फीचर्स के साथ

Lectrix EV NDuro: इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बढ़ती मांग के बीच, Lectrix EV ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर NDuro लॉन्च कर दी है, जो Honda Activa e और TVS iQube जैसे दिग्गजों को कड़ी टक्कर दे सकती है।

Lectrix EV NDuro  Price & Reviews: मार्केट में लॉन्च हुआ नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, शानदार रेंज और बेहतरीन फीचर्स के साथ
X
By Ragib Asim

Lectrix EV NDuro Price & Reviews: इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बढ़ती मांग के बीच, Lectrix EV ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर NDuro लॉन्च कर दी है, जो Honda Activa e और TVS iQube जैसे दिग्गजों को कड़ी टक्कर दे सकती है। SAR ग्रुप की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सब्सिडियरी ने यह स्कूटर नए प्लेटफॉर्म NDuro पर तैयार किया है। कंपनी का दावा है कि इसका डिज़ाइन और फीचर्स ग्राहकों को खूब आकर्षित करेंगे। आइये जानते हैं इस स्कूटर की बैटरी, रेंज, कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में विस्तार से।

Lectrix EV NDuro: बैटरी और रेंज

  • Lectrix EV NDuro में दो बैटरी पैक ऑप्शन उपलब्ध होंगे - 2.3 kWh और 3 kWh।
  • 2.3 kWh बैटरी पैक पर स्कूटर 90 किमी की रेंज देता है, जबकि
  • 3 kWh बैटरी पैक की रेंज 117 किमी है।
  • इसके अलावा, स्कूटर की टॉप स्पीड 65 kmph तक है।
  • स्कूटर में 42 लीटर का स्टोरेज स्पेस भी है, जिससे आपके सामान को आसानी से रखा जा सकता है। छोटी बैटरी पैक के साथ 5 इंच का कलर्ड डिस्प्ले मिलता है, वहीं बड़ी बैटरी पैक के साथ TFT स्क्रीन दी गई है।

इसके अतिरिक्त, स्कूटर में साइड स्टैंड कटऑफ, SOS (App पर) और रिवर्स मोड जैसे खास फीचर्स भी दिए गए हैं। इसके साथ, कंपनी 3 साल और 36,000 किमी की बैटरी वारंटी भी प्रदान करती है।

Lectrix EV NDuro: कीमत

अब बात करते हैं इसकी कीमत की।

  • 2.3 kWh बैटरी पैक की एक्स-शोरूम कीमत 89,999 रुपये है। हालांकि, यदि आप इसे Battery as a Service (BaaS) पर खरीदते हैं, तो इसकी कीमत 59,999 रुपये हो जाएगी, और आपको बैटरी के लिए अलग से पेमेंट करना होगा।
  • 3 kWh बैटरी पैक की कीमत 99,999 रुपये है, लेकिन इस पर फिलहाल BaaS का सपोर्ट नहीं है।
  • इसके अलावा, Lectrix EV ने यह भी ऐलान किया है कि पहले 1000 ग्राहकों को इन स्कूटरों पर 5000 रुपये तक का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा। स्कूटर की बुकिंग 15 दिसंबर से शुरू होगी और इसकी डिलीवरी 2 फरवरी से शुरू होगी।

डिज़ाइन, फीचर्स, रेंज और कीमत के मामले में Lectrix EV NDuro एक बेहतरीन स्कूटर साबित हो सकता है। अगर आप एक नई और किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का सोच रहे हैं, तो यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इसकी बेहद आकर्षक कीमत और बैटरी ऑप्शन निश्चित रूप से ग्राहकों को अपनी ओर खींचेगी।

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story