Begin typing your search above and press return to search.

लॉन्च हुई 2025 Royal Enfield Meteor 350: GST कटौती का बड़ा फायदा, नए फीचर्स और कम कीमत में प्रीमियम क्रूजर

2025 Royal Enfield Meteor 350 Launched in India: 2025 Royal Enfield Meteor 350 भारत में लॉन्च हो गई है। इसमें अब LED हेडलैम्प, नए कलर ऑप्शन और स्लिपर क्लच जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं। नए अपडेट्स के साथ यह बाइक पहले से ज्यादा आकर्षक और राइडर्स के लिए बेहतर अनुभव देने वाली साबित होगी।

2025 Royal Enfield Meteor 350 Launched in India News Hindi
X
By swapnilkavinkar

2025 Royal Enfield Meteor 350 Launched in India News Hindi: भारत में क्रूजर मोटरसाइकिल सेगमेंट की लोकप्रिय बाइक Royal Enfield Meteor 350 को 2025 अपडेट्स के साथ लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इसमें कई फीचर्स जोड़े हैं, लेकिन सबसे बड़ी खुशखबरी इसकी कीमत में आई गिरावट है। नई GST दरों के कारण यह मोटरसाइकिल अब पहले से ज्यादा किफायती हो गई है, जिससे राइडर्स को सीधे तौर पर फायदा मिलेगा।

नए फीचर्स के साथ पेश हुई Meteor 350

Royal Enfield ने Meteor 350 के सभी वेरिएंट्स को अपडेट किया है। सबसे अहम बदलाव इसके LED हेडलैम्प और LED इंडिकेटर्स हैं, जो अब स्टैंडर्ड तौर पर दिए गए हैं। पहले Fireball और Steller वेरिएंट्स में हैलोजन यूनिट मिलती थी, जिसे अब हटा दिया गया है।

इसके अलावा कंपनी ने मोटरसाइकिल को सात नए कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। Fireball वेरिएंट में ऑरेंज और ग्रे, Steller वेरिएंट में मैट ग्रे और मरीन ब्लू, Aurora वेरिएंट में रेट्रो ग्रीन और रेड, जबकि Supernova वेरिएंट में नया ब्लैक शेड शामिल किया गया है।

इंजन और परफॉर्मेंस में बदलाव

मोटरसाइकिल के इंजन में भी अहम अपडेट किया गया है। कंपनी ने इसमें स्लिपर क्लच जोड़ा है, जिसका लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। इस फीचर से गियर शिफ्टिंग और भी स्मूथ हो जाती है और लंबी राइड पर बेहतर अनुभव मिलता है।

बाकी इंजन पहले जैसा ही है। इसमें 349cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 19.9 bhp की पावर और 27 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। इंजन को पांच-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। वहीं बाइक का चेसिस, सस्पेंशन और ब्रेकिंग सेटअप पहले जैसा ही रखा गया है।

GST कटौती का सीधा असर कीमत पर

2025 Meteor 350 की लॉन्चिंग का सबसे बड़ा आकर्षण इसकी कीमत है। कंपनी ने नए GST स्लैब के बाद इस बाइक को पहले से सस्ता कर दिया है।

जहां पहले Meteor 350 की शुरुआती कीमत 2.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी, वहीं अब इसकी नई शुरुआती कीमत 1.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। इसी तरह टॉप-स्पेक Supernova वेरिएंट, जिसकी पहले कीमत 2.33 लाख रुपये थी, अब घटकर 2.16 लाख रुपये रह गई है। यानी ग्राहकों को करीब 15,000 रुपये तक की बचत हो रही है।

राइडर्स के लिए बेहतर डील

Royal Enfield ने Meteor 350 को फीचर्स और परफॉर्मेंस के मामले में और बेहतर बनाया है। वहीं नई GST दरों की वजह से यह अब ज्यादा किफायती हो गई है। इसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा, क्योंकि अब वे कम कीमत में प्रीमियम क्रूजर का अनुभव ले सकते हैं।

Next Story