KTM-Apache की नींद उड़ाने आई BMW की नई G 310 RR, जानें इसके धांसू फीचर्स और कीमत
BMW G 310 RR Limited Edition Launched in India: BMW मोटरराड ने भारत में अपनी पॉपुलर स्पोर्ट्स बाइक G 310 RR का लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। यह नए ब्लैक और व्हाइट रंगों, आकर्षक ग्राफिक्स और दमदार फीचर्स के साथ आती है। इसमें LED लाइट्स, डिजिटल कंसोल, राइडिंग मोड्स और डुअल-चैनल ABS जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं।

BMW G 310 RR Limited Edition Launched in India News Hindi: BMW मोटरराड ने अपने फैंस को एक शानदार तोहफा दिया है। कंपनी ने भारत में 10,000 यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार करने की खुशी में अपनी पॉपुलर स्पोर्ट्स बाइक G 310 RR का नया लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है। इस स्पेशल एडिशन को बिल्कुल नए कॉस्मेटिक अपडेट्स और शानदार ग्राफिक्स के साथ पेश किया गया है।
नया डिजाइन और शानदार ग्राफिक्स
इस लिमिटेड एडिशन का सबसे बड़ा आकर्षण इसका विजुअल अपग्रेड है। कंपनी ने इसे दो नए खास रंगों में यानि ब्लैक और व्हाइट में पेश किया है। दोनों ही मॉडल्स पर आकर्षक नीले और लाल रंग के ग्राफिक्स दिए गए हैं, जो फ्रंट फेंडर से लेकर फेयरिंग और फ्यूल टैंक तक फैले हुए हैं। यह डिजाइन बाइक को एक बेहद आक्रामक और स्पोर्टी लुक देता है। इसके अलावा, दोनों पहियों पर रिम टेप्स लगाए गए हैं जो इसके विजुअल ड्रामा को और बढ़ाते हैं। बाइक की एक्सक्लूसिविटी को दिखाने के लिए इस पर '1/310' की बैजिंग भी दी गई है।
इंजन और परफॉर्मेंस में कोई बदलाव नहीं
BMW ने इस लिमिटेड एडिशन में कोई भी मैकेनिकल बदलाव नहीं किया है। इसमें स्टैंडर्ड मॉडल वाला ही दमदार 312.2cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 34bhp की मैक्सिमम पावर और 27Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। परफॉर्मेंस के मामले में यह बाइक पहले की तरह ही जबरदस्त राइडिंग एक्सपीरियंस देती है और सिटी राइड से लेकर हाईवे तक पर बेहतरीन परफॉर्म करती है।
टॉप-क्लास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
फीचर्स के मामले में यह बाइक पहले से ही लोडेड है। इसमें LED हेडलाइट्स, LED टर्न इंडिकेटर्स और LED टेल लाइट दी गई है। बाइक में एक फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, राइडिंग मोड्स और डुअल-चैनल ABS जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। सस्पेंशन के लिए इसमें आगे USD टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे एक मोनोशॉक सेटअप दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए, दोनों पहियों पर सिंगल डिस्क ब्रेक मिलते हैं। बाइक में 11-लीटर का फ्यूल टैंक है और इसका कुल वजन 174 किलोग्राम है।
कीमत, उपलब्धता और मुकाबला
BMW G 310 RR लिमिटेड एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 2.99 लाख रुपये है, जो इसके स्टैंडर्ड मॉडल से करीब 18,000 रुपये ज्यादा है। जैसा कि नाम से ही जाहिर है, यह एक लिमिटेड एडिशन मॉडल है और इसकी कुछ ही यूनिट्स बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी। इसे पूरे भारत में किसी भी बीएमडब्ल्यू मोटरराड डीलरशिप से खरीदा जा सकता है। भारतीय बाजार में इस बाइक का सीधा मुकाबला TVS Apache RR 310, KTM RC 390 और Kawasaki Ninja 300 जैसी दमदार बाइक्स से है।
