Begin typing your search above and press return to search.

Kia K4 Sportswagon: 30-इंच डिस्प्ले और दमदार लुक के साथ पेश हुई नई वैगन, लेकिन भारत के लिए बुरी खबर!

Kia K4 Sportwagen Revealed News: Kia K4 Sportswagon को ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया है। यह वैगन स्टाइल कार 30-इंच डिस्प्ले, दमदार टर्बो इंजन और SUV जैसा स्पेस देती है। डिजाइन और फीचर्स में यह काफी एडवांस है, लेकिन भारतीय बाजार में इसके लॉन्च की संभावना बेहद कम मानी जा रही है।

Kia K4 Sportwagen Revealed News
X

Image Source: kiapressoffice.com

By swapnilkavinkar

Kia K4 Sportwagen Revealed: किआ मोटर्स ने ग्लोबल मार्केट में अपनी नई Kia K4 Sportswagon को आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया है। यह K4 सीरीज का तीसरा मॉडल है। इससे पहले कंपनी सेडान और हैचबैक वर्जन लॉन्च कर चुकी है। नई Sportswagon उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाई गई है जो SUV जैसा स्पेस और सेडान जैसी ड्राइविंग कंफर्ट चाहते हैं। हालांकि, भारतीय ग्राहकों के लिए इस कार से जुड़ी एक निराशाजनक खबर भी सामने आई है।

डिजाइन: वैगन होते हुए भी दिखती है स्पोर्टी

Kia K4 Sportswagon को कंपनी की ‘Opposites United’ डिजाइन फिलॉसफी पर तैयार किया गया है। इसका लुक काफी शार्प और मॉडर्न है। कार में छिपे हुए रियर डोर हैंडल्स, यूनिक D-पिलर डिजाइन और स्लीक बॉडी प्रोफाइल दी गई है, जो इसे फ्यूचरिस्टिक अपील देती है।

अगर साइज की बात करें तो इसकी लंबाई 4,965 mm है, जो इसे हैचबैक वर्जन से करीब 265 mm लंबा बनाती है। फ्रंट में दिया गया टाइगर नोज ग्रिल और पीछे की सिग्नेचर LED टेललाइट्स इसकी रोड प्रेजेंस को और प्रीमियम बनाती हैं।

इंटीरियर: 30-इंच स्क्रीन सबसे बड़ा हाइलाइट

Kia K4 Sportswagon का केबिन पूरी तरह से टेक्नोलॉजी पर फोकस करता है। इसमें 30-इंच का ट्रिनिटी डिस्प्ले सेटअप दिया गया है, जिसमें दो 12.3-इंच के बड़े हॉरिजॉन्टल डिस्प्ले और एक 5-इंच का सेंट्रल टचस्क्रीन शामिल है।

इस कार में वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट, डिजिटल की, पैनोरमिक सनरूफ और एडवांस्ड कनेक्टेड कार फीचर्स दिए गए हैं। केबिन को इस तरह डिजाइन किया गया है कि पांचों पैसेंजर्स को लंबी यात्रा में भी अच्छा कंफर्ट मिल सके।

इंजन ऑप्शन: टर्बो पेट्रोल और हाइब्रिड प्लान

इंजन के मामले में Kia ने इस वैगन को कई विकल्पों के साथ पेश किया है। इसमें 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 114 bhp की पावर जेनरेट करता है और इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

वहीं ज्यादा पावर चाहने वाले ग्राहकों के लिए 1.6-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 178 bhp की दमदार पावर देता है और इसके साथ 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन मिलता है। कंपनी आगे चलकर इसका फुल-हाइब्रिड वर्जन भी बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है।

लॉन्च और भारत को लेकर सच्चाई

Kia K4 Sportswagon का प्रोडक्शन मेक्सिको में किया जाएगा और इसे 2027 मॉडल के तौर पर पेश किया जा रहा है। कंपनी का फोकस यूरोप और उन ग्लोबल मार्केट्स पर है जहां वैगन कारों की डिमांड मजबूत बनी हुई है।

भारत की बात करें तो यहां इसके लॉन्च की संभावना बेहद कम है। भारतीय बाजार फिलहाल SUV और कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर सेगमेंट की तरफ ज्यादा झुका हुआ है, ऐसे में किआ इस वैगन को भारत में लॉन्च करने का रिस्क शायद नहीं लेगी। कुल मिलाकर, Kia K4 Sportswagon फीचर्स, डिजाइन और स्पेस के मामले में एक दमदार कार है, लेकिन भारतीय ग्राहकों के लिए फिलहाल यह सिर्फ एक ग्लोबल मॉडल ही बनकर रह गई है।

Next Story