Kawasaki Versys 650: नए अवतार में लॉन्च हुई यह शानदार एडवेंचर बाइक, जानें फीचर्स और नई कीमत
2026 Kawasaki Versys 650 Launched India News: कावासाकी इंडिया ने अपनी मशहूर एडवेंचर बाइक Versys 650 का 2026 वर्जन नए डार्क शेड और प्रीमियम ग्राफिक्स के साथ लॉन्च कर दिया है। एडवांस्ड ट्रैक्शन कंट्रोल, TFT डिस्प्ले और दमदार पैरेलल-ट्विन इंजन से लैस यह टूरर बाइक अब पहले से ज्यादा स्टाइलिश और हाई-टेक फीचर्स के साथ बाजार में उपलब्ध है।

2026 Kawasaki Versys 650: कावासाकी इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर मिडिल-वेट एडवेंचर टूरर बाइक 'Versys 650' का 2026 मॉडल आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। प्रीमियम बाइक्स के शौकीनों के लिए यह एक बड़ी खबर है क्योंकि कंपनी ने निंजा 650 के बाद अब वर्सिस को भी अपडेटेड लुक के साथ पेश किया है। हालांकि इस नई बाइक की कीमत पिछले मॉडल के मुकाबले 15000 रुपये बढ़ गई है, लेकिन नया कलर और प्रीमियम फिनिश इसे पहले से ज्यादा अट्रैक्टिव बनाते हैं।
नए लुक और डिजाइन में क्या है खास
2026 कावासाकी वर्सिस 650 में सबसे बड़ा बदलाव इसके लुक और पेंट स्कीम में देखने को मिला है। कंपनी ने इसे 'मेटैलिक ग्रेफाइट ग्रे' के साथ 'मेटैलिक स्पार्क ब्लैक' के नए डार्क शेड में उतारा है। यह नया कलर कॉम्बिनेशन बाइक को काफी मस्कुलर और प्रीमियम फील देता है। डिजाइन की बात करें तो इसमें सिग्नेचर ट्विन हेडलैंप सेटअप, हाई बीक और लंबी विंडस्क्रीन बरकरार रखी गई है। फिलहाल भारतीय बाजार में यह नया वर्जन MY25 (मॉडल ईयर 2025) मॉडल के साथ ही बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा, ताकि ग्राहकों को ज्यादा चॉइस मिल सके।
इंजन और दमदार परफॉरमेंस
परफॉरमेंस के मामले में कावासाकी ने इस बाइक में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया है। इसमें पहले की तरह ही भरोसेमंद 649 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,500 आरपीएम पर 67 एचपी की मैक्सिमम पावर और 7,000 आरपीएम पर 61 एनएम का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। स्मूथ राइडिंग एक्सपीरियंस के लिए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
लेटेस्ट फीचर्स और टेक्नोलॉजी
टेक्नोलॉजी के लिहाज से यह बाइक काफी मॉडर्न है। इसमें 4.3-इंच का टीएफटी कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। सेफ्टी के लिए कंपनी ने इसमें कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल (KTRC) और डुअल चैनल एबीएस जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा बाइक में इकोनॉमिक राइडिंग इंडिकेटर और 4-वे एडजस्टेबल विंडस्क्रीन मिलती है, जिसे राइडर अपनी जरूरत के हिसाब से सेट कर सकता है। इसकी 21 लीटर की बड़ी फ्यूल टैंक कैपेसिटी आपको बार-बार पेट्रोल पंप रुकने के झंझट से बचाती है।
सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम
खराब रास्तों और लंबी दूरी के सफर को आसान बनाने के लिए इसमें बेहतरीन सस्पेंशन सेटअप दिया गया है। इसके फ्रंट में एडजस्टेबल रिबाउंड डैम्पिंग के साथ इनवर्टेड फोर्क्स और रियर में रिमोट स्प्रिंग प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी के साथ सिंगल-शॉक सस्पेंशन मिलता है। ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए फ्रंट में 300 मिमी के डुअल डिस्क और रियर में 250 मिमी का सिंगल डिस्क ब्रेक दिया गया है। 170 मिमी के ग्राउंड क्लीयरेंस और 845 मिमी की सीट हाइट के साथ यह बाइक एडवेंचर लवर्स को एक कॉन्फिडेंट राइडिंग पोजिशन देती है।
कीमत और बाजार में मुकाबला
कीमत की बात करें तो 2026 Kawasaki Versys 650 को भारत में 8.63 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। भारतीय बाजार में इस बाइक का सीधा मुकाबला ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 और सुजुकी वी-स्ट्रॉम 800DE जैसी प्रीमियम एडवेंचर बाइक्स से होगा। अपने नए कलर और अपडेटेड फीचर्स के साथ वर्सिस 650 उन राइडर्स को टारगेट कर रही है जो स्टाइल के साथ-साथ रिलायबल परफॉरमेंस की तलाश में हैं।
