Begin typing your search above and press return to search.

Kawasaki Ninja 400 Discontinued India: कम बिक्री और बढ़ती कीमतों के कारण भारत में बंद हुई कावासाकी निंजा 400 धांसू बाइक, निंजा 500 ने ली इसकी जगह

Kawasaki Ninja 400 Discontinued India: कावासाकी ने भारत में निंजा 400 बाइक बंद कर दी है। इसकी जगह ज्यादा दमदार 500 सीसी वाली निंजा 500 को लाया गया है। पुरानी निंजा 300 सस्ती होने के कारण और निंजा 400 की कीमत समान होने से कंपनी ने इसे बंद करने का फैसला किया। निंजा 500 का मुकाबला अब Aprilia RS 457, KTM RC 390 जैसी बाइक्स से होगा।

Kawasaki Ninja 400 Discontinued India: कम बिक्री और बढ़ती कीमतों के कारण भारत में बंद हुई कावासाकी निंजा 400 धांसू बाइक, निंजा 500 ने ली इसकी जगह
X
By Kapil markam

Kawasaki Ninja 400 Discontinued India: अगर आप कावासाकी निंजा 400 खरीदने का सपना देख रहे थे, तो आपके लिए एक बुरी खबर है। निंजा 400 ये धांसू बाइक अब भारत में नहीं बिकेगी। कंपनी ने इसे बंद कर दिया है और इसकी जगह और भी दमदार निंजा 500 को बाइक बाजार में उतार दिया है।

क्यों बंद हुई कावासाकी निंजा 400

कुछ समय पहले आई कावासाकी निंजा 400 को पुरानी निंजा 300 की जगह लेने के लिए लाया गया था। लेकिन, निंजा 300 भारत में ही बनती है, जिससे इसकी कीमत काफी कम रहती है। वहीं, कावासाकी निंजा 400 और नई निंजा 500 को विदेश से लाया जाता है, इसलिए ये थोड़ी महंगी हैं। गौर करने वाली बात ये है कि दोनों बाइक्स की कीमत लगभग एक ही थी। इसी वजह से कंपनी ने कावासाकी निंजा 400 को बंद करने का फैसला किया। गौर करें, दुनियाभर में भी अब कावासाकी निंजा 400 नहीं मिलेगी। जब कंपनी ने कावासाकी निंजा 400 को बंद करने का अनाउंसमेंट किया तो बचे हुए स्टॉक को जल्दी बेचने के लिए अच्छी छूट भी दी गई थी।

कावासाकी निंजा 400 और निंजा 500 में क्या अंतर है?

कावासाकी निंजा 400 में 400 सीसी से थोड़ा कम यानी 399 सीसी का इंजन था। ये इंजन तेज रफ्तार पर (10,000 आरपीएम पर) 44 हॉर्सपावर की ताकत देता था। साथ ही, रफ्तार पकड़ने में (8,000 आरपीएम पर) ये 37 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता था। इस इंजन के साथ 6 गियर वाला गियरबॉक्स लगा था। नई निंजा 500 में थोड़ा बड़ा, 451 सीसी का इंजन दिया गया है। हालाँकि, ये इंजन ज्यादा तेज रफ्तार पर नहीं बल्कि कम रफ्तार पर ही ज्यादा ताकतवर साबित होता है। ये राइडिंग को आसान बनाता है। ये इंजन 9,000 आरपीएम पर 45 हॉर्सपावर की ताकत और 6,000 आरपीएम पर 42.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है। निंजा 500 में भी 6 गियर वाला गियरबॉक्स लगा है।

निंजा 500 का भारतीय बाजार में मुकाबला

भारतीय बाजार में अब निंजा 500 का मुकाबला Aprilia RS 457, KTM RC 390 और Yamaha YZF R3 जैसी बाइक्स से होगा।

Kapil markam

कपिल मरकाम बिलासपुर चौकसे इंजिनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। वर्तमान में NPG.NEWS से जुड़े हुए है। मूलतः मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story