करोड़ों की Porsche Panamera में जान का खतरा! एयरबैग में निकली बड़ी खामी, कंपनी ने वापस मंगाई 158 गाड़ियां
Porsche Panamera Recalled in India: Porsche ने भारत में अपनी लग्जरी स्पोर्ट्स सेडान Panamera के 158 यूनिट्स को सुरक्षा खामी के चलते वापस मंगाया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इन कारों के साइड एयरबैग सिस्टम में वायरिंग की गलती पाई गई है, जो दुर्घटना के समय गंभीर खतरा बन सकती है।

Photo Credit: Instagram/Porsche
Porsche Panamera Recalled in India News Hindi: लग्जरी कार निर्माता कंपनी Porsche ने भारत में अपनी पॉपुलर स्पोर्ट्स सेडान Panamera के लिए एक बड़ा रिकॉल जारी किया है। कंपनी ने एक गंभीर सुरक्षा खामी के चलते 158 यूनिट्स को वापस बुलाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन कारों के साइड एयरबैग सिस्टम में एक मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट पाया गया है, जो किसी दुर्घटना के समय यात्रियों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। कंपनी ने प्रभावित ग्राहकों से संपर्क करना शुरू कर दिया है और इस समस्या को मुफ्त में ठीक करेगी।
क्या है पूरा मामला?
इस रिकॉल का मुख्य कारण गाड़ी के एयरबैग सिस्टम में हुई एक तकनीकी गड़बड़ी है। जांच में पता चला है कि इन कारों के दरवाजों में लगे प्रेशर सेंसर और एयरबैग कंट्रोल यूनिट को जोड़ने वाली वायरिंग (Wiring Harness) में गलत कनेक्टर पिन का इस्तेमाल किया गया है। यह गलती फैक्ट्री में गाड़ी की असेंबली के दौरान हुई है। इस वायरिंग की गड़बड़ी के कारण एयरबैग का सिस्टम ठीक से काम नहीं कर पाएगा, जिससे एक बड़ी सुरक्षा चिंता पैदा हो गई है।
कितनी खतरनाक है यह खराबी?
यह मैन्युफैक्चरिंग खामी बेहद गंभीर है। इसके कारण, किसी भी साइड-इम्पैक्ट टक्कर (Side Crash) की स्थिति में कार के साइड एयरबैग खुलने में देरी हो सकती है या शायद खुलें ही नहीं। हम सब जानते हैं कि दुर्घटना के समय एयरबैग का तुरंत खुलना कितना ज़रूरी होता है। एयरबैग का कुछ मिलीसेकंड की देरी से खुलना भी कार में बैठे यात्रियों के लिए गंभीर चोट या मृत्यु के ख़तरे को कई गुना बढ़ा सकता है। इसी जोखिम को देखते हुए कंपनी ने तुरंत यह रिकॉल जारी किया है।
किन मॉडल्स पर है असर?
Porsche India द्वारा जारी इस रिकॉल से Panamera के YAA/YAB मॉडल की कुल 158 यूनिट्स प्रभावित हुई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये वो गाड़ियां हैं जिनका निर्माण 19 जुलाई, 2023 से 2 सितंबर, 2025 के बीच हुआ है। अगर आपने इस दौरान Porsche Panamera खरीदी है, तो आपकी कार इस रिकॉल के दायरे में आ सकती है। कंपनी जल्द ही प्रभावित गाड़ियों के ग्राहकों से सीधे संपर्क करेगी।
Panamera ग्राहकों को अब क्या करना होगा?
अगर आपके पास भी Porsche Panamera है, तो घबराने की ज़रूरत नहीं है। Porsche India खुद प्रभावित ग्राहकों को संपर्क करेगी और अपॉइंटमेंट शेड्यूल करेगी। ग्राहक अपनी नज़दीकी Porsche डीलरशिप पर जाकर इस खराबी को मुफ्त में ठीक करवा सकते हैं। इसके अलावा, आप खुद भी चेक कर सकते हैं कि आपकी कार प्रभावित है या नहीं। इसके लिए आप recall.porsche.com पर जाकर अपनी गाड़ी का व्हीकल आइडेंटिफिकेशन नंबर (VIN) डालकर स्टेटस चेक कर सकते हैं या सीधे अपने डीलर से संपर्क कर सकते हैं।
