Begin typing your search above and press return to search.

जुलाई 2025 में लॉन्च होंगी ये नई कारें, जानिए सभी मॉडल्स की कीमत, फीचर्स और लॉन्च डेट

Upcoming Cars in India July 2025 News Hindi: जुलाई 2025 में कई बड़ी कारें भारत में लॉन्च होने जा रही हैं, जिनमें Kia Clavis EV, MG Cyberster, BMW 2 Series और Renault के फेसलिफ्ट मॉडल शामिल हैं। जानिए इन सभी कारों की लॉन्च डेट, कीमत और खास फीचर्स की पूरी जानकारी इस खास रिपोर्ट में।

Upcoming Cars in India July 2025 News Hindi
X
By swapnilkavinkar

Upcoming Cars in India July 2025 News Hindi: भारतीय ऑटोमोबाइल बाज़ार में जुलाई 2025 का महीना नए लॉन्च और बड़ी अनावरण घोषणाओं से भरपूर रहने वाला है। कई बड़े ब्रांड इस महीने अपने नए मॉडल्स और फेसलिफ्ट कारों को बाज़ार में उतारने जा रहे हैं। इसमें इलेक्ट्रिक कारों से लेकर पावरफुल स्पोर्ट्स कार और फैमिली एमपीवी तक सबकुछ शामिल है। इस रिपोर्ट में हम आपको उन नई कारों के बारे में बताएंगे जो इस महीने लॉन्च होने वाली हैं। इनकी कीमत, संभावित फीचर्स और लॉन्च डेट की पूरी जानकारी नीचे दी गई है।

किआ कैरेन्स क्लाविस इलेक्ट्रिक को मिलेगी भारत में एंट्री

Kia भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Carens Clavis EV को 15 जुलाई 2025 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह मौजूदा ICE वर्जन का इलेक्ट्रिक रूप होगी, लेकिन कुछ खास डिज़ाइन बदलावों के साथ आएगी। उम्मीद है कि इसमें फ्रंट सेंटर में चार्जिंग पोर्ट, नए स्टाइल के अलॉय व्हील्स और एयरोडायनामिक टच मिलेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें दो बैटरी पैक ऑप्शन मिल सकते हैं। अनुमानित शुरुआती कीमत ₹17 लाख (एक्स-शोरूम) हो सकती है।

एमजी साइबरस्टर सेगमेंट में मचाएगी हलचल

MG की अपकमिंग स्पोर्ट्स कार Cyberster फिलहाल बुकिंग के लिए उपलब्ध है, जिसमें ₹51,000 की टोकन राशि ली जा रही है। इसकी आधिकारिक कीमत भी इसी महीने घोषित की जा सकती है। इस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार में ड्यूल-मोटर ऑल-व्हील ड्राइव सेटअप मिलेगा जो 504bhp की पावर और 725Nm टॉर्क देता है। 77kWh बैटरी के साथ इसकी रेंज लगभग 444 किलोमीटर तक मानी जा रही है। शुरुआती कीमत लगभग ₹60 लाख (एक्स-शोरूम) हो सकती है।

बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज़ ग्रैन कूपे में मिलेंगे टेक्निकल अपडेट

BMW जुलाई में भारत में नई 2 Series Gran Coupe पेश करेगी। इसमें 1.5 लीटर का तीन-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस होगा। यह इंजन 168bhp की पावर और 280Nm का टॉर्क देता है और यह 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 7.9 सेकंड में पकड़ लेता है। इसके अलावा 2.0 लीटर डीजल वर्जन भी उपलब्ध रहेगा। इस लग्जरी कार की कीमत ₹46 लाख (एक्स-शोरूम) के आसपास हो सकती है।

एमजी एम9 ईवी एमपीवी सेगमेंट में बढ़ाएगी रफ्तार

MG अपनी दूसरी प्रीमियम कार M9 EV को इसी महीने लॉन्च कर सकती है। यह एक इलेक्ट्रिक एमपीवी होगी जो 90kWh की बड़ी बैटरी के साथ आएगी। इसकी रेंज लगभग 430 किलोमीटर होगी। डिजाइन के मामले में यह काफी मस्कुलर और बॉक्सी लुक के साथ आएगी, जिसमें एलईडी हेडलाइट्स, क्रोम फ्रंट ग्रिल और स्लीक प्रोफाइल शामिल होगी। इसकी शुरुआती कीमत ₹70 लाख (एक्स-शोरूम) तक हो सकती है।

रेनॉ ट्राइबर और काइगर फेसलिफ्ट में मिलेंगे नए बदलाव

Renault इस महीने भारत में अपनी पॉपुलर कारें Triber और Kiger के फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर सकती है। दोनों मॉडल्स में नए डिजाइन और फीचर्स देखने को मिलेंगे, जबकि इंजन पहले जैसा रहेगा। Kiger में 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा जबकि Triber में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन AMT और मैन्युअल दोनों में उपलब्ध रहेगा।

कुल मिलाकर, जुलाई 2025 भारतीय कार बाजार के लिए काफी रोमांचक रहने वाला है। जहां Kia और MG अपनी इलेक्ट्रिक कारों से जोर आज़माने जा रही हैं, वहीं BMW और Renault अपने अपडेटेड मॉडल्स के साथ ग्राहकों को लुभाएंगे। अगर आप इस महीने कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो ये नए विकल्प आपके लिए बेहद दिलचस्प हो सकते हैं।


Next Story