Jeep Compass का नया Track Edition भारत में हुआ लॉन्च, कीमत ₹26.78 लाख से शुरू
Jeep Compass Track Edition Launched: Jeep इंडिया ने नया Compass Track Edition लॉन्च किया है, जिसकी कीमत ₹26.78 लाख से शुरू होती है। इसमें स्पोर्टी डिजाइन, प्रीमियम इंटीरियर, 10.1-इंच टचस्क्रीन, वेंटिलेटेड सीट्स और 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलता है। यह लिमिटेड एडिशन 2WD और 4WD दोनों विकल्पों में उपलब्ध है।

Jeep Compass Track Edition Launched in India News Hindi: Jeep ने भारतीय बाज़ार में अपनी पॉपुलर SUV, Compass का एक नया लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है। इसे 'Track Edition' नाम दिया गया है, जो स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले कई कॉस्मेटिक अपग्रेड्स और नए डिज़ाइन एलिमेंट्स के साथ आता है। यह एडिशन Compass के टॉप-एंड 'Model S' वेरिएंट पर आधारित है। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 26.78 लाख रुपये रखी है। आइए, जानते हैं कि इस नए एडिशन में क्या कुछ खास है।
नया डिज़ाइन और स्पोर्टी लुक
Jeep Compass के इस नए Track Edition को एक अलग और स्पोर्टी पहचान देने के लिए इसमें कई विजुअल बदलाव किए गए हैं। सबसे पहले ध्यान इसके हुड पर दिए गए सिग्नेचर डिकैल पर जाता है। इसके अलावा, ग्रिल और बैजिंग पर पियानो ब्लैक फिनिशिंग दी गई है, जो इसे एक प्रीमियम और एग्रेसिव लुक देती है। SUV पर 'Track Edition' की खास बैजिंग भी लगाई गई है। इन अपग्रेड्स के साथ, इसमें 18-इंच के डायमंड-कट टेक ग्रे अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो इसके साइड प्रोफाइल को और भी आकर्षक बनाते हैं।
प्रीमियम इंटीरियर और मॉडर्न फीचर्स
बाहर की तरह ही, Jeep Compass Track Edition का केबिन भी काफी अपडेटेड और शानदार है। इसमें टुपेलो लेदरेट सीट्स दी गई हैं, जिन पर स्प्रूस बेज कलर की कॉन्ट्रास्ट स्टिचिंग देखने को मिलती है। केबिन में स्मोक क्रोम फिनिश, पियानो ब्लैक इन्सर्ट्स और Jeep की ब्रांडिंग इसे और भी खास बनाती है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.1-इंच का Uconnect इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay को सपोर्ट करता है। इसके साथ ही 10.25-इंच का डिजिटल गेज क्लस्टर और बेहतरीन साउंड के लिए अल्पाइन का साउंड सिस्टम भी दिया गया है।
आराम और सेफ्टी का पूरा ध्यान
कंफर्ट के लिए इसमें 8-वे इलेक्ट्रॉनिकली एडजस्टेबल वेंटिलेटेड लेदर सीट्स, मेमोरी फंक्शन और डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं। सेफ्टी के मामले में भी यह SUV पीछे नहीं है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), ABS के साथ EBD, एडवांस्ड ब्रेक असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट और रेन ब्रेक असिस्ट जैसे कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स शामिल किए गए हैं।
दमदार इंजन और परफॉर्मेंस
Jeep Compass Track Edition में परफॉर्मेंस के लिए वही भरोसेमंद 2.0-लीटर मल्टीजेट II टर्बो-डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 170 bhp की पावर और 350 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। ग्राहक इसे अपनी ज़रूरत के हिसाब से 2WD (टू-व्हील ड्राइव) और 4WD (फोर-व्हील ड्राइव) कॉन्फ़िगरेशन में खरीद सकते हैं।
कीमत और वेरिएंट्स
2025 Jeep Compass Track Edition की एक्स-शोरूम कीमतें इस प्रकार हैं:
▪︎मैनुअल ट्रांसमिशन (MT): ₹26,78,200
▪︎ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (AT): ₹28,64,200
▪︎4x4 ऑटोमैटिक (AT): ₹30,58,200
