Begin typing your search above and press return to search.

Jeep Compass और Meridian के पावरफुल Trail Editions भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹25.41 लाख, जानें नए फीचर्स और दमदार ऑफर्स

Jeep Compass And Meridian Trail Editions Launched News Hindi: जीप इंडिया ने कंपास और मेरिडियन के नए 'ट्रेल एडिशन' लॉन्च कर दिए हैं। ये खास मॉडल्स स्पोर्टी लुक और दमदार ऑफ-रोड स्टाइलिंग के साथ आते हैं। कंपास ट्रेल एडिशन की शुरुआती कीमत ₹25.41 लाख और मेरिडियन की ₹31.27 लाख है। कंपनी इन पर फ्री मेंटेनेंस जैसे शानदार ऑफर्स भी दे रही है।

Jeep Compass And Meridian Trail Editions Launched News Hindi
X
By swapnilkavinkar

Jeep Compass And Meridian Trail Editions Launched News Hindi: भारतीय बाजार में जीप इंडिया ने अपनी दो मशहूर SUVs, कंपास और मेरिडियन के नए 'ट्रेल एडिशन' वेरिएंट्स को पेश कर दिया है। ये नए स्पेशल एडिशन मुख्य रूप से उन ग्राहकों पर लक्षित हैं जो अपनी SUV में एक अलग और दमदार ऑफ-रोड स्टाइल चाहते हैं। कीमतों की बात करें तो, जीप कंपास ट्रेल एडिशन का शुरुआती कीमत ₹25.41 लाख है, जबकि मेरिडियन ट्रेल एडिशन के लिए आपको कम से कम ₹31.27 लाख खर्च करने होंगे। कंपनी के अनुसार, ये दोनों ही मॉडल एक सीमित अवधि के लिए ही बाजार में उपलब्ध रहेंगे। चलिए अब जानते हैं कि इन नए एडिशंस में क्या खास फीचर्स दिए गए हैं।

जीप कंपास ट्रेल एडिशन: नया अंदाज़ और फीचर्स

जीप कंपास का यह स्पेशल ट्रेल एडिशन इसके लॉन्गिट्यूड (O) वैरिएंट पर तैयार किया गया है। इसके बाहरी लुक में कई अहम बदलाव किए गए हैं जो इसे एक दमदार पहचान देते हैं। गाड़ी की ग्रिल पर मैट ब्लैक फिनिश दी गई है, जबकि ग्रिल रिंग्स, रूफ रेल्स और साइड मिरर्स (ORVMs) जैसे हिस्सों पर न्यूट्रल ग्रे एक्सेंट का खूबसूरती से इस्तेमाल हुआ है। इसके अलावा, हुड और साइड प्रोफाइल पर लगाए गए खास 'ट्रेल एडिशन' डिकल्स इसे स्टैंडर्ड कंपास से बिल्कुल अलग बनाते हैं। इस रग्ड लुक को पूरा करने के लिए इसमें 18-इंच के स्टाइलिश डुअल-टोन अलॉय व्हील्स भी शामिल किए गए हैं।

गाड़ी के अंदर भी बदलाव किए गए हैं। केबिन में ब्लैक लेदरेट अपहोल्स्ट्री है जिस पर डैशबोर्ड और सीटों पर लाल रंग की स्टिचिंग का काम देखा जा सकता है। स्टीयरिंग व्हील और गियर बूट पर भी यही रेड कंट्रास्ट स्टिचिंग दी गई है। इसके अलावा, डार्क कैमोफ्लाज ग्राफिक्स और 'ट्रेल एडिशन' ब्रांडिंग वाले फ्लोर मैट्स इसके इंटीरियर को एक स्पोर्टी फील देते हैं। कंपास ट्रेल एडिशन मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स विकल्पों में उपलब्ध है, जिनकी कीमतें क्रमशः 25.41 लाख और 27.41 लाख रुपये हैं।

जीप मेरिडियन ट्रेल एडिशन: स्पोर्टी लुक और प्रीमियम इंटीरियर

मेरिडियन का ट्रेल एडिशन इसके लिमिटेड (O) ट्रिम पर आधारित है और यह और भी ज्यादा स्पोर्टी दिखता है। इसमें हाई-ग्लॉस ब्लैक रूफ, एक सिग्नेचर हुड डिकल और खास 'ट्रेल एडिशन' बैजिंग दी गई है। इसके एक्सटीरियर में ग्रिल, हेडलैंप सराउंड, रूफ रेल और साइड क्लैडिंग पर न्यूट्रल ग्रे एक्सेंट का इस्तेमाल किया गया है, जबकि फॉग लैंप सराउंड और ORVMs पर पियानो ब्लैक फिनिश है।

इसके इंटीरियर को भी स्पोर्टी टच दिया गया है। केबिन में हाई-कंट्रास्ट ब्लैक विनाइल इंटीरियर है जिसमें रूबी रेड एक्सेंट का इस्तेमाल किया गया है। पियानो ब्लैक सेंटर कंसोल, रग्ड स्किड प्लेट्स और ट्रेल-थीम वाले स्कफ प्लेट्स इसके रग्ड कैरेक्टर को और निखारते हैं। मेरिडियन ट्रेल एडिशन तीन वेरिएंट्स में आता है: मैनुअल (₹31.27 लाख), ऑटोमैटिक (₹35.27 लाख), और ऑटोमैटिक 4X4 (₹37.27 लाख)।

'जीप ट्रस्ट' ओनरशिप ऑफर: ग्राहकों के लिए खास फायदे

इन स्पेशल एडिशंस को और भी आकर्षक बनाने के लिए जीप इंडिया एक खास 'जीप ट्रस्ट' ओनरशिप प्रोग्राम भी ऑफर कर रही है। इसके तहत, कंपास ट्रेल एडिशन खरीदने वाले ग्राहकों को 3 साल का कॉम्प्लिमेंटरी एनुअल मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट (AMC), 5 साल की एक्सटेंडेड वारंटी और 20,000 रुपये का सीधा नकद लाभ मिलेगा। वहीं, मेरिडियन ट्रेल एडिशन के खरीदारों को कीमत में ही 3 साल का कॉम्प्लिमेंटरी AMC शामिल मिलेगा।


Next Story