Begin typing your search above and press return to search.

Jaika Automobiles News: जयका ऑटोमोबाइल्स के कमर्शियल व्हीकल स्टॉल ने राडा ऑटो एक्सपो में मचाई धूम...

Jaika Automobiles News: जयका ऑटोमोबाइल्स के कमर्शियल व्हीकल स्टॉल ने राडा ऑटो एक्सपो में मचाई धूम...

Jaika Automobiles News: जयका ऑटोमोबाइल्स के कमर्शियल व्हीकल स्टॉल ने राडा ऑटो एक्सपो में मचाई धूम...
X
By Gopal Rao

Jaika Automobiles News: रायपुर। टाटा मोटर्स व्यवसायिक वाहनों के छत्तीसगढ़ तथा मध्य भारत के सबसे पुराने तथा वृहत डीलरशिप जयका ऑटोमोबाइल्स एण्ड फायनेंस प्रा.लि. द्वारा वर्ष 2024 में अपनी स्थापना के गौरवशाली 70 वर्ष पूर्ण कर लिए गए हैं। वर्ष 1954 में स्थापित इस संस्थान ने स्थानीय साइंस कॉलेज ग्राऊण्ड में आयोजित राडा ऑटो एक्सपो 2025 में धूम मचा दी है। 15 जनवरी से 15 फरवरी तक आयोजित इस एक्सपो के कमर्शियल व्हीकल स्टॉल क. 01 को जयका ऑटोमोबाइल्स ने एक अलग सोच तथा नई थीम के साथ एक नया रंग दिया है।


संस्थान ने अपने स्टॉल को एक "दाबा" की थीम पर रूपांतरित किया है, यहां ढाबा में रखी जाने वाली रस्सी की बुनाई वाली खाट, लकड़ी की बेंच, टेबल के साथ पेड़-पौधों की हरियाली भी उपलब्ध है।


स्टॉल को सोलर लालटेन, झालर लाईट्स, रंगारंग तोरण तथा झंडे से आकर्षक तरीके से सजाया गया है, यहां स्टॉल में पधारने वाले ग्राहकगण यहाँ स्वादिष्ट कुल्हड़ चाय का आनंद लेते हुए खाट पर आराम से बैठकर अपने मनपसंद टाटा वाहनों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


जयका ऑटोमोबाइल्स का यह कमर्शियल व्हीकल स्टॉल ऑटो एक्सपो में आकर्षण का केन्द्र बन गया है जहाँ ग्राहकगण न केवल अपनी आवश्यकता एवं बजट के अनुरूप टाटा वाहनों की विशाल रेंज के बारे में पूरी जानकारी पा सकते हैं तथा जयका समूह की प्रतिष्ठा एवं प्रारंभ से लेकर अब तक यात्रा का मानचित्र भी देख सकते हैं।


जहाँ लकड़ी के टुकड़ों पर लिखा हुआ सफरनामा उत्तीसगढ़ में 1981 तथा मध्य भारत म 1954 से एक अलग ही विपणन नीति का मंत्र दर्शाता है। संस्थान के कुशल, दक्ष एवं अनुभवी सलाहकार ग्राहकों की हर जिज्ञासा का समाधान तत्काल कर रहे हैं।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story