Begin typing your search above and press return to search.

Jaguar F-Pace 90th Anniversary Edition: जगुआर F-PACE का धमाकेदार 90वीं एनिवर्सरी स्पेशल एडिशन का हुआ खुलासा! जानिए इसकी धांसू स्पीड, पावरफुल इंजन और लेटेस्ट फीचर्स के बारे में

जगुआर ने अपनी 90वीं एनिवर्सरी पर F-PACE SUV का विशेष एडिशन रिवील्ड किया है। यह गाड़ी स्पेशल बैजिंग, स्पोर्टी डिज़ाइन और कई धांसू फीचर्स के साथ आती है। गाड़ी में माइल्ड-हाइब्रिड और प्लग-इन इलेक्ट्रिक सहित कई इंजन विकल्प मिलते हैं। कंपनी 2025 से पूरी तरह से इलेक्ट्रिक लग्जरी कार बनाने की ओर बढ़ रही है।

Jaguar F-Pace
X

Jaguar F-Pace

By Kapil markam

Jaguar F-Pace 90th Anniversary Edition: जानी-मानी लग्जरी कार कंपनी जगुआर ने अपनी 90वीं एनिवर्सरी मनाई है। इस मौके पर कंपनी ने अपनी लोकप्रिय SUV F-PACE का एक खास एडिशन खुलासा किया है। इस गाड़ी को कंपनी ने 'Jaguar F-Pace 90th Anniversary Edition' नाम दिया है। ये गाड़ी कंपनी के SVR मॉडल को छोड़कर बाकी सभी मॉडलों में उपलब्ध होगी। आइए जानते इस शानदार गाड़ी के बारे में विस्तार से।

जगुआर F-Pace 90th एनिवर्सरी एडिशन के खास फीचर्स

इस खास गाड़ी में कुछ खास फीचर्स देखने को मिलेंगे, जिनमें स्पेशल बैजिंग, स्पोर्टी लुक देने वाला R-डायनेमिक डिज़ाइन, प्राइवेसी ग्लास, पैनोरमिक सनरूफ, आकर्षक अलॉय व्हील्स और 3D सराउंड कैमरा टेक्नोलॉजी शामिल है। गाड़ी के अंदर भी आपको स्पोर्ट्स सीटें, खूबसूरत इंटीरियर ट्रिम्स और आरामदायक हेडलाइनिंग मिलेगी।

जगुआर F-Pace 90th एनिवर्सरी एडिशन: इंजन विकल्प

जगुआर ने इस गाड़ी को S, SE और HSE वेरिएंट में उतारा है। इन गाड़ियों में आपको कई तरह के इंजन विकल्प मिलेंगे, जिनमें माइल्ड-हाइब्रिड और प्लग-इन इलेक्ट्रिक हाइब्रिड दोनों शामिल हैं। खास बात ये है कि प्लग-इन हाइब्रिड गाड़ी एक बार फुल चार्ज होने पर 64 किलोमीटर तक चल सकती है और मात्र 30 मिनट में ही 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।

पावरफुल गाड़ी के दीवानों के लिए - F-PACE SVR 575 एडिशन

अगर आप पावरफुल गाड़ी के शौकीन हैं तो आपके लिए कंपनी ने F-PACE SVR 575 Edition भी पेश किया है। इस गाड़ी में 5.0 लीटर का सुपरचार्ज्ड V8 इंजन लगा है, जो 567.14 bhp की पावर और 700 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ये दमदार गाड़ी मात्र 4.0 सेकंड में ही 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इस गाड़ी में स्पेशल SVR बॉडी किट, परफॉर्मेंस देने वाला फ्रंट बम्पर, स्पोर्टी ब्लैक बाहरी पैक, अलॉय व्हील्स और लग्जरी सीटें दी गई हैं।

जगुआर की शानदार विरासत

जगुआर की शुरुआत 1935 में हुई थी। कंपनी ने अपनी इस 90 साल की जर्नी में कई शानदार गाड़ियों को बनाया है, जिनमें 1948 की सबसे तेज प्रोडक्शन कार XK120 स्पोर्ट्स कार और 1951 में ले मैंस रेस जीतने वाली C-type शामिल है।

इसके अलावा 1961 में लॉन्च हुई E-type ने तो डिजाइन और परफॉर्मेंस के मामले में सभी को पीछे छोड़ दिया था। वहीं 1992 में कंपनी ने XJ220 पेश किया जो उस वक्त तक की सबसे तेज जगुआर गाड़ी थी। कंपनी ने 2009 में 5.0 लीटर V8 इंजन और 2018 में I-PACE इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च किया।

जगुआर का इलेक्ट्रिक फ्यूचर

जगुआर ने ये भी बताया है कि वो अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ तेजी से बढ़ रहा है और 2025 से कंपनी पूरी तरह से इलेक्ट्रिक लग्जरी गाड़ियां बनाने वाली है। कंपनी ने इन गाड़ियों की बुकिंग भी शुरू कर दी है, जिन्हें आप कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।

Kapil markam

कपिल मरकाम बिलासपुर चौकसे इंजिनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। वर्तमान में NPG.NEWS से जुड़े हुए है। मूलतः मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story