Begin typing your search above and press return to search.

Isuzu D-Max V-Cross Launched In India: नई इसुजु D-Max V-Cross की धांसू वापसी, नए फीचर्स और दमदार इंजन के साथ भारत में हुई लॉन्च!

Isuzu D-Max V-Cross Launched In India: धमाकेदार वापसी के साथ इसुजु D-Max V-Cross फिर भारतीय सड़कों पर राज करने को तैयार है। इस बार कंपनी ने ना सिर्फ V-Cross लाइनअप में ज़्यादा सुरक्षा फीचर्स शामिल किए हैं, बल्कि एक नया अपडेटेड V-Cross Z प्रेस्टीज वैरिएंट भी पेश किया है, जो अपने स्पोर्टी लुक से सबको आकर्षित करेगा।

Isuzu D-Max V-Cross Launched In India: नई इसुजु D-Max V-Cross की धांसू वापसी, नए फीचर्स और दमदार इंजन के साथ भारत में हुई लॉन्च!
X
By SANTOSH

Isuzu D-Max V-Cross Launched In India: New Delhi: इसुजु D-Max V-Cross ज्यादा सुरक्षा फीचर्स और स्पोर्टी लुक वाले नए Z प्रेस्टीज वैरिएंट के साथ वापसी हुई। D-Max सीरीज की शुरुआती कीमत 21.20 लाख रुपये। V-Cross Z वैरिएंट 25.52 लाख रुपये और टॉप मॉडल 26.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में मिलेगी।

2024 Isuzu D-Max V-Cross Launched In India: धमाकेदार वापसी के साथ इसुजु D-Max V-Cross फिर भारतीय सड़कों पर राज करने को तैयार है। इस बार कंपनी ने ना सिर्फ V-Cross लाइनअप में ज़्यादा सुरक्षा फीचर्स शामिल किए हैं, बल्कि एक नया अपडेटेड V-Cross Z प्रेस्टीज वैरिएंट भी पेश किया है, जो अपने स्पोर्टी लुक से सबको आकर्षित करेगा।

नई D-Max सीरीज की शुरुआती कीमत 21.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। वहीं, V-Cross Z वैरिएंट की कीमत 25.52 लाख रुपये और सबसे टॉप मॉडल V-Cross Z प्रेस्टीज की कीमत मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 26.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है और जल्द ही इसकी डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी।

बाहरी लुक में बदलाव

अगर बात करें खास Z प्रेस्टीज वैरिएंट की, तो इसमें आपको बंपर, फॉग लैंप, ग्रिल, ओआरवीएम और रूफ रेल पर डार्क ग्रे रंग का फिनिश देखने को मिलेगा। साथ ही, इसके 18 इंच के अलॉय व्हील्स को भी ब्लैक आउट किया गया है, जो इसे और भी स्टाइलिश बनाता है।

अंदरूनी डिज़ाइन और सुरक्षा फीचर्स

अंदर की बात करें तो V-Cross के अंदर का डिजाइन काफी हद तक पहले जैसा ही है। लेकिन, कंपनी का दावा है कि पीछे वाली सीट को अपडेट किया गया है, जो अब पहले से ज्यादा आरामदायक है।

सुरक्षा के मामले में भी इस बार कंपनी ने कोई कमी नहीं छोड़ी है, खासकर मैनुअल ट्रांसमिशन वाले मॉडल में। नए फीचर्स में ट्रैक्शन कंट्रोल, ESC (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल), हिल-स्टार्ट असिस्ट, हिल-डिसेंट असिस्ट और सभी सीटों के लिए थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट शामिल हैं। साथ ही, हर यात्री के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर भी दिया गया है ताकि गाड़ी चलाते समय सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा सके।

दमदार इंजन जो बनाएगा आपका हर रास्ता आसान

नई V-Cross में कंपनी ने पुराने वाले 1.9-लीटर, चार-सिलेंडर डीजल इंजन का ही इस्तेमाल किया है। यह इंजन 163 bhp की पावर और 360 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को छह-स्पीड मैनुअल या टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। गाड़ी के दमदार इंजन के साथ ही आपको 4x2 और 4x4 दोनों ही ड्राइविंग मोड के विकल्प मिलते हैं।

तो फिर देर किस बात की, अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं और एक दमदार गाड़ी की तलाश में हैं, तो नई इसुजु D-Max V-Cross आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है।

SANTOSH

कपिल मरकाम बिलासपुर चौकसे इंजिनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। वर्तमान में NPG.NEWS से जुड़े हुए है। मूलतः मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story