Begin typing your search above and press return to search.

Q6 E-Tron: 2024 के अंत में धमाल मचाने आ रही है भारतीय असेंबल Audi Q6 e-tron, देगी 388 हॉर्सपावर और 625 किमी रेंज!...

Audi Q6 e-tron: ऑडी ला रही है दमदार इलेक्ट्रिक कार Q6 e-tron, जो इस साल 2024 के अंत तक भारत में लॉन्च हो सकती है। ये भारत में बनने वाली पहली ऑडी इलेक्ट्रिक कार होगी और इसकी रेंज 625 किलोमीटर तक हो सकती है। शुरू में कंपनी का हाई स्पेक वाला मॉडल लॉन्च करने का अनुमान है।

Q6 E-Tron: 2024 के अंत में धमाल मचाने आ रही है भारतीय असेंबल Audi Q6 e-tron, देगी 388 हॉर्सपावर और 625 किमी रेंज!...
X

Q6 E-Tron

By Gopal Rao

Q6 e-tron: भारतीय सड़कों पर जल्द दौड़ने वाली है ऑडी Q6 e-tron इलेक्ट्रिक कार। ऑडी Q6 e-tron कंपनी की भारत में तीसरी इलेक्ट्रिक गाड़ी बनने जा रही है, जिसे 2024 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। सबसे खास बात ये है कि इसे भारत में ही स्कोडा ऑटो-फॉक्सवैगन के औरंगाबाद कारखाने में बनाया जाएगा।

ये ऑडी की पहली भारत में असेंबल होने वाली इलेक्ट्रिक कार होगी। अनुमान है कि इसकी कीमत 85 लाख रुपये के आसपास हो सकती है, जो फिलहाल भारतीय लग्जरी ईवी सेगमेंट में बेमिसाल है।

Audi Q6 e-tron: दमदार परफॉर्मेंस और शानदार रेंज

ऑडी इस कार को दो मोटर वाले क्वाट्रो ऑल-व्हील ड्राइव मॉडल में पेश करेगी। ये मॉडल 285 किलोवाट (388 हॉर्सपावर) की ताकत और 100 किलोवाट की बैटरी पैक के साथ आएगा। एक बार फुल चार्ज करने पर ये WNTP माप के अनुसार 625 किलोमीटर की रेंज देगी।

इसके अलावा कंपनी सिंगल मोटर वाला 2WD वेरिएंट भी लाने की सोच रही है। ये मॉडल 240 किलोवाट (326 हॉर्सपावर) की ताकत और 100 kWh की बैटरी पैक के साथ आएगा और ये सिंगल चार्ज में 641 किलोमीटर चलने का दावा करता है।

भारतीय बाजार में कौन सा मॉडल आएगा?

हालांकि, माना जा रहा है कि कंपनी शुरुआत में सिर्फ हाई स्पेक वाला 285kW क्वाट्रो वेरिएंट ही भारत में लॉन्च करेगी, क्योंकि कम स्पेक वाले 50 क्वाट्रो वेरिएंट को Q8 e-tron में उतनी अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली थी।

इसके अलावा एक और हाई-परफॉर्मेंस वर्जन, RS Q6 e-tron को भी लाने की चर्चा है। ये कार 600 से ज्यादा हॉर्सपावर जनरेट कर सकती है और इसमें पॉर्शे मैकान टर्बो जैसा दमदार डुअल-परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर सेटअप इस्तेमाल किया जा सकता है।

Q6 Sportback e-tron: स्पोर्टी लुक और शानदार रेंज वाला

Q6 e-tron का एक कूपे एसयूवी वर्जन भी आ सकता है, जिसे Q6 Sportback e-tron नाम दिया जाएगा। ये रेगुलर मॉडल से थोड़ा महंगा हो सकता है, लेकिन इसकी ज्यादा एरोडाइनैमिक शेप के चलते इसकी रेंज भी ज्यादा हो सकती है।

Q6 e-tron के प्लेटफॉर्म PPE पर ही बनने वाली एक A6 e-tron सेडान को भी इसी साल पेश किया जा सकता है और ये भारत में 2025 के अंत तक लॉन्च हो सकती है।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story