Begin typing your search above and press return to search.

Hyundai India Sales Report: Hyundai ने अप्रैल 2024 की बिक्री में 9.5% की बढ़ोतरी, लगातार चौथे महीने 50,000 से अधिक यूनिट बिके

Hyundai India Sales Report: "हुंडई ने धमाकेदार बिक्री की और लगातार चार महीने से 50 हजार से ज्यादा गाड़ियां बिकीं। कुल मिलाकर 63,701 गाड़ियों की बिक्री हुई, जिसमें क्रेटा, वेन्यू और एक्सटर जैसी SUV का दबदबा रहा। सालाना आंकड़ों में भी 7.3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। निर्यात में भी 58.8 फीसदी का इजाफा हुआ है। कुल मिलाकर कंपनी मजबूत स्थिति में है।"

Hyundai India Sales Report: Hyundai ने अप्रैल 2024 की बिक्री में 9.5% की बढ़ोतरी, लगातार चौथे महीने 50,000 से अधिक यूनिट बिके
X
By Kapil markam

Hyundai India Sales Report: New Delhi: "हुंडई ने धमाकेदार बिक्री की और लगातार चार महीने से 50 हजार से ज्यादा गाड़ियां बिकीं। कुल मिलाकर 63,701 गाड़ियों की बिक्री हुई, जिसमें क्रेटा, वेन्यू और एक्सटर जैसी SUV का दबदबा रहा। सालाना आंकड़ों में भी 7.3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। निर्यात में भी 58.8 फीसदी का इजाफा हुआ है। कुल मिलाकर कंपनी मजबूत स्थिति में है।"

Hyundai India Reports Strong Sales Growth in April 2024: हुंडई मोटर इंडिया ने अप्रैल 2024 के लिए अपनी बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं और ये आंकड़े काफी उत्साहित करने वाले हैं। कंपनी ने पिछले महीने कुल मिलाकर 63,701 गाड़ियां बेची हैं। इनमें से 50,201 गाड़ियां भारत में बिकीं और बाकी की 13,500 गाड़ियों का निर्यात किया गया। कुल मिलाकर पिछले साल की तुलना में इस बार कंपनी की बिक्री में 9.5 फीसदी का इजाफा हुआ है।

क्रेटा, वेन्यू और एक्सटर जैसी SUV गाड़ियों का दबदबा

हुंडई मोटर इंडिया के सीओओ तरुण गर्ग ने इस शानदार प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि "अप्रैल 2024 कंपनी के लिए लगातार चौथा महीना रहा है, जहां घरेलू बिक्री 50,000 गाड़ियों के आंकड़े को पार कर गई है।" उन्होंने आगे बताया कि "क्रेटा, वेन्यू और एक्सटर जैसी एसयूवी गाड़ियों की बदौलत कंपनी की घरेलू बिक्री में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। दरअसल, कुल घरेलू बिक्री में एसयूवी का योगदान 67% रहा है।"

घरेलू बिक्री में मामूली बढ़ोतरी, सालाना आंकड़ों में 6.6% का उछाल

अगर सिर्फ भारत में बिक्री की बात करें तो अप्रैल 2023 के मुकाबले इस साल 1.0 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालांकि, जनवरी से अप्रैल 2024 के पूरे आंकड़ों को देखें तो कंपनी की घरेलू बिक्री में 6.6 फीसदी की अच्छी खासी बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान कंपनी ने कुल 2,10,518 गाड़ियां बेची हैं, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 1,97,408 गाड़ियां बिकी थीं।

निर्यात में शानदार प्रदर्शन, 58.8% की जबरदस्त बढ़ोतरी

अब बात करते हैं निर्यात की। हुंडई के लिए निर्यात क्षेत्र इस बार काफी अच्छा साबित हुआ है। अप्रैल 2024 में कंपनी ने पिछले साल के मुकाबले 58.8 फीसदी ज्यादा गाड़ियों का निर्यात किया है। यानी कुल 13,500 गाड़ियां विदेशों को भेजी गई हैं। जनवरी से अप्रैल 2024 के पूरे आंकड़ों को देखें तो निर्यात में भी 10.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान कुल 46,900 गाड़ियां निर्यात की गई हैं।

कुल मिलाकर 7.3% की बढ़ोतरी, हुंडई की मजबूत स्थिति

अगर कुल मिलाकर देखें तो जनवरी से अप्रैल 2024 के बीच हुंडई ने भारत में और विदेशों में मिलाकर कुल 2,57,418 गाड़ियां बेची हैं, जो पिछले साल की तुलना में 7.3 फीसदी ज्यादा है। ये आंकड़े इस बात का संकेत देते हैं कि हुंडई भारतीय बाजार में मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं और लगातार आगे बढ़ रही है।

Kapil markam

कपिल मरकाम बिलासपुर चौकसे इंजिनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। वर्तमान में NPG.NEWS से जुड़े हुए है। मूलतः मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story