Begin typing your search above and press return to search.

Hyundai Crater कॉन्सेप्ट हुआ पेश, मस्कुलर डिजाइन और हाई-टेक फीचर्स का जबरदस्त कॉम्बिनेशन

Hyundai Crater Concept Unveiled: Hyundai ने लॉस एंजिल्स ऑटो शो में अपनी धांसू ऑफ-रोड कॉन्सेप्ट SUV Hyundai Crater को पेश किया है। इसका डिजाइन बेहद मस्कुलर है और इसमें हाई-टेक फीचर्स दिए गए हैं। फ्यूचरिस्टिक लुक, बड़े टायर्स, मॉडर्न केबिन और एडवांस टेक इसे रोमांचक ऑफ-रोडिंग के लिए परफेक्ट बनाते हैं।

Hyundai Crater Concept Unveiled News Hindi
X

Photo Credit: hyundai.com

By swapnilkavinkar

Hyundai Crater Concept Unveiled News Hindi: Hyundai कंपनी ने लॉस एंजिल्स ऑटो शो में अपनी धाकड़ ऑफ-रोड कॉन्सेप्ट Hyundai Crater को पेश किया है, जिसका डिजाइन देखकर हर कोई हैरान है। यह गाड़ी कंपनी के आने वाले फ्यूचरिस्टिक डिजाइन और ऑफ-रोडिंग प्लान की एक झलक दिखाती है। इसका लुक इतना दमदार है कि यह ऑफ-रोडिंग के शौकीनों की नई पसंद बन सकती है। चलिए आपको बताते हैं कि इस फ्यूचरिस्टिक Hyundai Crater कॉन्सेप्ट SUV में क्या कुछ खास है।

एकदम नया और दमदार डिजाइन

इसका लुक पहली नजर में ही किसी को भी अपना दीवाना बना सकता है। कंपनी ने इसे अपनी 'आर्ट ऑफ स्टील' फिलॉसफी पर बनाया है, जो इसे बेहद मजबूत और मस्कुलर लुक देता है। गाड़ी में 33-इंच के बड़े ऑफ-रोड टायर्स, 18-इंच के हेक्सागोनल व्हील्स और सबसे अनोखे रिमूवेबल साइड-मिरर कैमरे दिए गए हैं। ये कैमरे रेगुलर शीशों की जगह लेते हैं और ऑफ-रोडिंग के दौरान बेहतरीन व्यू देते हैं। इसके अलावा, चौड़ी स्किड प्लेट और छत पर लगी पावरफुल लाइट्स इसे एक कम्प्लीट एडवेंचर गाड़ी बनाती हैं।

अंदर से कैसा है इसका केबिन?

गाड़ी का केबिन बाहर की तरह ही मजबूत, लेकिन अंदर से बेहद मॉडर्न और स्टाइलिश है। डैशबोर्ड को मेटल फिनिश दिया गया है जो एक रफ-एंड-टफ फील देता है। सीटों का डिजाइन आरामदायक है और सेफ्टी के लिए इनमें फोर-पॉइंट सीटबेल्ट दिए गए हैं। केबिन में प्रैक्टिकल चीजों का भी पूरा ध्यान रखा गया है, जैसे मजबूत ग्रैब हैंडल, एक फर्स्ट-एड किट और एक पोर्टेबल स्पीकर, जिसे आप गाड़ी से बाहर निकालकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह इंटीरियर स्टाइल और फंक्शन का एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन है।

फीचर्स में है सबसे आगे

फीचर्स के मामले में भी Hyundai Crater किसी से कम नहीं है। इसमें एक फुल-विड्थ हेड-अप डिस्प्ले (HUD) है, जो विंडस्क्रीन पर ही जरूरी जानकारी दिखाता है। इसका स्टीयरिंग व्हील भी खास है, जो चौकोर डिजाइन का है और उस पर एक छोटी डिजिटल स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा, इसमें एक खास ऑफ-रोड कंट्रोलर है, जिससे आप मुश्किल रास्तों के हिसाब से गाड़ी के मोड को आसानी से बदल सकते हैं।

क्या Hyundai Crater भारत में लॉन्च होगी?

फिलहाल, Hyundai ने साफ किया है कि Crater सिर्फ एक कॉन्सेप्ट कार है और इसके प्रोडक्शन पर कोई फैसला नहीं हुआ है। कंपनी इसे भविष्य के लिए अपनी एक सोच के तौर पर पेश कर रही है। लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसके डिजाइन की झलक और कुछ फीचर्स भविष्य में आने वाली हुंडई की SUVs में जरूर देखने को मिलेंगे। हालांकि, इसके भारत लॉन्च पर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

Next Story