Begin typing your search above and press return to search.

Honda electric scooters and motorcycles: होंडा की इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोटरसाइकिलों के साथ भारतीय बाजार में धूम मचाने की तैयारी! बेंगलुरु में नए R&D सेंटर का हुआ उद्घाटन

Honda electric scooters and motorcycles: होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोटरसाइकिलों के साथ भारतीय बाजार में वापसी कर रही है। कंपनी ने बेंगलुरु में नया R&D सेंटर खोला है जो इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर काम करेगा। इस साल दो इलेक्ट्रिक स्कूटर और साथी ही जल्दी में एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करने की योजना है। ये सभी वाहन भारत में ही बनाए जाएंगे और स्वैपेबल बैटरी से चलने की संभावना है।

Honda electric scooters and motorcycles: होंडा की इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोटरसाइकिलों के साथ भारतीय बाजार में धूम मचाने की तैयारी! बेंगलुरु में नए R&D सेंटर का हुआ उद्घाटन
X
By Kapil markam

Honda Opens New R And D Center in Bengaluru: होंडा भारतीय सड़कों पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है, लेकिन इस बार इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोटरसाइकिलों के साथ। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा। होंडा मोटर कंपनी की सहायक कंपनी, होंडा आरएंडडी इंडिया प्रा. लि. ने हाल ही में बेंगलुरु, कर्नाटक में अपने नए सॉल्यूशन आरएंडडी सेंटर का उद्घाटन किया है। ये खास तौर से इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को बनाने पर फोकस करेगा।

होंडा का इलेक्ट्रिक दांव

होंडा इसी साल भारतीय बाजार में दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में है। साथ ही जल्द ही एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भी बाजार में उतारने का कंपनी का प्लान है। सबसे खास बात ये है कि होंडा की ये सारी इलेक्ट्रिक गाड़ियां पूरी तरह भारत में ही बनेंगी।

इतना ही नहीं, इन स्कूटरों और मोटरसाइकिलों में आसानी से निकालने और लगाने वाली स्वैपेबल बैटरी मिलने की संभावना है। ये कदम होंडा की दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रमोट करने की रणनीति का हिस्सा है। इस रणनीति के तहत भारत को केंद्र बनाकर कंपनी घरेलू और विदेशी बाजारों में बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रिक गाड़ियां पेश करना चाहती है।

भारत के बाद विदेश भी जाएंगे होंडा के इलेक्ट्रिक स्कूटर

होंडा की आने वाली कम्यूटर रेंज के इलेक्ट्रिक स्कूटरों को भारत के अलावा दूसरे देशों में भी भेजा जाएगा। यही कारण है कि भारत में इनका निर्माण और सफल संचालन कंपनी के लिए काफी अहम है। गौरतलब है कि हाल ही में होंडा ने मानेसर स्थित अपने कारखाने में खास तौर पर पेट्रोल-डीजल से चलने वाले वाहनों (ICE) के निर्यात के लिए एक नई इंजन असेंबली लाइन भी शुरू की थी।

होंडा का क्या कहना है?

होंडा का दावा है कि उनका ये नया सॉल्यूशन आरएंडडी सेंटर न सिर्फ इलेक्ट्रिक गाड़ियों को तेजी से बनाने में मदद करेगा बल्कि नई तकनीकों को अपनाने में भी सबसे आगे रहेगा। साथ ही ये सेंटर दूसरी कंपनियों के साथ मिलकर नये सॉफ्टवेयर और गाड़ियों को इंटरनेट से जोड़ने वाली टेक्नॉलजी भी विकसित करेगा।

बेंगलुरु बन रहा है इलेक्ट्रिक वाहनों का केंद्र

होंडा ने अपने इस नए सेंटर को बेंगलुरु में लगाने के पीछे एक खास रणनीति है। दरअसल, बेंगलुरु शहर पहले से ही एथर एनर्जी, ओला इलेक्ट्रिक, टीवीएस, अल्ट्रावॉयलेट, ओबेन, ओरक्सा एनर्जी जैसी कई बड़ी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनियों का घर बन चुका है। ऐसे माहौल में होंडा का ये कदम उन्हें भारत के तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में मजबूत पकड़ बनाने में काफी मदद करेगा।

Kapil markam

कपिल मरकाम बिलासपुर चौकसे इंजिनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। वर्तमान में NPG.NEWS से जुड़े हुए है। मूलतः मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story