Begin typing your search above and press return to search.

Honda की सेल्स गिरी! क्या आपकी पसंदीदा बाइक हो गई है सस्ती? देखें मई 2025 की पूरी रिपोर्ट

Honda Sales Report May 2025 Hindi: मई 2025 में Honda की बिक्री में 5.55% गिरावट आई। घरेलू मार्केट में 7.40% की कमी, जबकि एक्सपोर्ट में 14.34% की बढ़त रही। Rebel 500 बाइक ₹5.12 लाख में लॉन्च हुई है। कंपनी की रणनीति पर सभी की नजरें टिकी हैं। जानें पूरी रिपोर्ट और आंकड़े।

Honda Sales Report May 2025 Hindi
X
By swapnilkavinkar

Honda Sales Report May 2025 Hindi: अगर आप Honda की कोई मोटरसाइकिल या स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए खास हो सकती है। मई 2025 में होंडा मोटरसाइकिल & स्कूटर इंडिया (HMSI) की कुल बिक्री में कमी आई है। बिक्री के आंकड़े बताते हैं कि कंपनी को पिछले साल 2024 के मुकाबले इस बार कम वाहन बेचने पड़े हैं। ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या इस गिरावट का फायदा ग्राहकों को मिल सकता है? क्या आपकी पसंदीदा Honda बाइक या स्कूटर अब और किफायती हो गया है? आइए, मई 2025 की पूरी रिपोर्ट पर एक नज़र डालते हैं।

मई 2025 में बिक्री के आंकड़े

मई 2025 में, होंडा मोटरसाइकिल & स्कूटर इंडिया ने कुल 4.65 लाख गाड़ियां बेचीं। ये संख्या पहले साल, मई 2024 के 4.92 लाख गाड़ियों से 5.55% कम है। सीधे कहूं तो, इस बार कंपनी ने 27,332 गाड़ियां कम बेचीं।

घरेलू बिक्री की बात करें तो, इसमें 7.40% की गिरावट देखी गई है। मई 2024 में जहां 4.50 लाख यूनिट्स घरेलू बाजार में बिकी थीं, वहीं मई 2025 में यह आंकड़ा घटकर 4.17 लाख यूनिट्स पर आ गया।

हालांकि, निराशा के बीच एक अच्छी खबर भी है। कंपनी के निर्यात (एक्सपोर्ट) में 14.34% का सुधार आया है। मई 2025 में Honda ने 47,859 यूनिट्स का निर्यात किया।

अप्रैल 2025 से तुलना

अगर हम मई 2025 की बिक्री की तुलना अप्रैल 2025 से करें, तो कुल बिक्री में 3.28% की कमी आई है। घरेलू बिक्री भी 1.34% नीचे गई है। वहीं, निर्यात में 17.43% की तेज गिरावट दर्ज की गई, जिससे कुल 15,781 यूनिट्स का नुकसान हुआ।

अप्रैल से मई 2025 तक का कुल प्रदर्शन

जब हम अप्रैल और मई 2025 के आंकड़ों को देखते हैं, तो पता चलता है कि होंडा मोटरसाइकिल & स्कूटर इंडिया ने कुल 9.46 लाख यूनिट्स बेचे। यह पिछले साल 2024 में इन दो महीनों में बेचे गए 10.34 लाख यूनिट्स से 8.54% कम है। इसका मतलब है कि इस साल कंपनी को 88,382 यूनिट्स की बिक्री में कमी हुई।

घरेलू बिक्री में 9.82% की अच्छी-खासी कमी आई है, जो 9.32 लाख यूनिट्स से घटकर 8.40 लाख यूनिट्स पर आ गई है। हालांकि, निर्यात में थोड़ी वृद्धि हुई है, जो 2.98% बढ़कर 1.06 लाख यूनिट्स तक पहुंच गया है।

नई Rebel 500: क्या यह बदलेगी तस्वीर?

अपनी बिक्री में कमी के बावजूद, Honda ने भारतीय बाज़ार में अपनी नई क्रूज़र मोटरसाइकिल, Rebel 500 को पेश किया है। यह दमदार बाइक ₹5.12 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है।जो ग्राहक इसे लेना चाहते हैं, वे बेंगलुरु, मुंबई और गुरुग्राम में मौजूद खास BigWing Topline शोरूम में इसकी बुकिंग करा सकते हैं। इस बाइक की डिलीवरी इस महीने यानी जून 2025 से शुरू होने की उम्मीद है।

Rebel 500 एक ही स्टैंडर्ड ट्रिम में मैट गनपाउडर ब्लैक मेटैलिक रंग में उपलब्ध है। इसमें चौड़े हैंडलबार, गोल LED हेडलाइट और एक खास डिज़ाइन वाला फ्यूल टैंक जैसी क्लासिक क्रूज़र खूबियां हैं।

इंजन की बात करें तो, Rebel 500 में 471cc का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन है जो 45.5bhp की मैक्सिमम पावर और 43.3Nm का पीक टॉर्क देता है। यह 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है। ब्रेकिंग के लिए इसमें डुअल-चैनल ABS के साथ आगे और पीछे डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बिक्री में आई इस कमी के बाद Honda अपनी नई Rebel 500 और दूसरे मॉडल्स के लिए क्या नई योजनाएं बनाता है। क्या कंपनी ग्राहकों को लुभाने के लिए कोई नए ऑफर या छूट देगी, ताकि बिक्री फिर से बढ़ सके, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

Next Story