Honda बाइक्स पर बड़ी राहत! GST 2.0 लागू होने के बाद 19,000 रुपये तक बाइक्स हुई सस्ती, देखें नई कीमतों की पूरी लिस्ट
Honda Bike Price Cut List September 2025: Honda ने GST 2.0 लागू होने के बाद अपनी बाइक्स और स्कूटर की कीमतों में बड़ी कटौती की है। अब ग्राहकों को 5,600 रुपये से लेकर 19,000 रुपये तक की बचत होगी। Activa से लेकर CB350 तक सभी मॉडल सस्ते हुए हैं। यह फैसला त्योहारी सीजन में बिक्री को बढ़ाएगा।

Honda Bike Price Cut List September 2025 News Hindi: भारत में टू-व्हीलर बाजार के लिए खुशखबरी आई है। हाल ही में हुए GST 2.0 रिफॉर्म्स के बाद कई कंपनियों ने अपने वाहनों की कीमतों में कटौती की है। अब Honda Motorcycle & Scooter India (HMSI) ने भी अपने ग्राहकों को राहत दी है। कंपनी ने घोषणा की है कि उसके कई लोकप्रिय स्कूटर और बाइक्स अब पहले से सस्ती मिलेंगी। इस फैसले का सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा, खासकर त्योहारी सीजन में। आइए जानते हैं Honda के पूरे लाइनअप की नई कीमतें और इसका असर ग्राहकों पर कैसा होगा।
इंजन क्षमता पर GST रिफॉर्म का असर
GST परिषद ने 350cc तक की बाइक्स पर टैक्स दर 28% से घटाकर 18% कर दी है। इसके चलते कम्यूटर और स्कूटर सेगमेंट की कीमतों में बड़ी कटौती हुई है। वहीं, 350cc से ज्यादा इंजन वाली प्रीमियम बाइक्स पर टैक्स 40% तक बढ़ा दिया गया है, जिससे उनकी कीमतों में बढ़ोतरी होगी। Honda ने साफ किया है कि कंपनी कम्यूटर और स्कूटर ग्राहकों को सीधा फायदा पहुंचाएगी।
Honda बाइक्स और स्कूटर की नई कीमतें
Honda ने अपने कई मॉडलों पर बड़ी कटौती की है। एक्स-शोरूम कीमतों में 5,672 रुपये से लेकर 18,887 रुपये तक की कमी हुई है।
▪︎Honda Shine 100 – 5,672 रुपये सस्ती
▪︎Honda Activa 110 – 7,874 रुपये सस्ती
▪︎Honda Dio 110 – 7,157 रुपये सस्ती
▪︎Honda Activa 125 – 8,259 रुपये सस्ती
▪︎Honda Unicorn – 9,948 रुपये सस्ती
▪︎Honda SP160 – 10,635 रुपये सस्ती
▪︎Honda Hornet 2.0 – 13,026 रुपये सस्ती
▪︎Honda NX200 – 13,978 रुपये सस्ती
▪︎Honda CB350 H’ness – 18,598 रुपये सस्ती
▪︎Honda CB350RS – 18,857 रुपये सस्ती
▪︎Honda CB350 – 18,887 रुपये सस्ती
इस कटौती के चलते ग्राहकों को बड़ी बचत होगी।
कंपनी का बयान और विज़न
Honda Motorcycle & Scooter India के सेल्स एवं मार्केटिंग डायरेक्टर योगेश माथुर ने कहा कि GST सुधार से न केवल ग्राहकों को फायदा मिलेगा बल्कि डीलर्स और सप्लायर्स को भी समर्थन मिलेगा। त्योहारी सीजन में यह कदम कंपनी की बिक्री और पकड़ को और मजबूत करेगा।
ग्राहकों पर सीधा असर
कीमतों में कटौती का फायदा सीधे ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा। अब Honda Activa से लेकर CB350 जैसी बाइक्स पहले से सस्ती हो गई हैं। इससे ग्रामीण और शहरी दोनों बाजारों में डिमांड बढ़ने की संभावना है। कंपनी ने ग्राहकों को नई कीमतों की जानकारी देने के लिए खास आउटरीच प्रोग्राम भी शुरू करने का ऐलान किया है।
कुल मिलाकर Honda का यह फैसला टू-व्हीलर ग्राहकों के लिए बड़ी राहत साबित होगा। GST 2.0 का सीधा फायदा अब आम लोगों तक पहुंच चुका है, जिससे त्योहारों के मौसम में बाइक और स्कूटर की खरीदारी और बढ़ सकती है।
