Begin typing your search above and press return to search.

Honda Amaze सेकेंड जनरेशन का बड़ा अपडेट! अब सिर्फ S ट्रिम में उपलब्ध, जानें पूरी डिटेल

Honda Amaze Second-Generation Latest Update News Hindi: Honda ने सेकेंड जनरेशन Amaze को अब सिर्फ S वेरिएंट में सीमित कर दिया है, जिसकी कीमत 7.62 लाख रुपये है। यह मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों में उपलब्ध है। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, जरूरी फीचर्स और भरोसेमंद परफॉर्मेंस मिलती है, जबकि थर्ड जनरेशन Amaze भी साथ में बिक रही है।

Honda Amaze Second-Generation Latest Update News Hindi
X
By swapnilkavinkar

Honda Amaze Second-Generation Latest Update News Hindi: होंडा ने अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट सेडान Amaze के सेकेंड जनरेशन मॉडल को अब सिर्फ एक वेरिएंट तक सीमित कर दिया है। यह वेरिएंट S ट्रिम है, जो मिड-स्पेक कैटेगरी में आता है और इसे मैनुअल व ऑटोमैटिक (CVT) दोनों गियरबॉक्स ऑप्शन्स में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 7.62 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है।

सेकेंड जनरेशन Amaze का बचा सिर्फ S वेरिएंट

पहले Honda Amaze सेकेंड जनरेशन कई वेरिएंट्स में उपलब्ध थी, लेकिन अब कंपनी ने इसकी रेंज सीमित कर दी है और सिर्फ S वेरिएंट की बिक्री जारी रखी है। यह फैसला संभवतः इसलिए लिया गया है क्योंकि अब मार्केट में थर्ड जनरेशन Amaze आ चुकी है और कंपनी दोनों जनरेशन को साथ में बेच रही है।

S वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स

Honda Amaze के S वेरिएंट में मिड-स्पेक लेवल के हिसाब से जरूरी फीचर्स मिलते हैं। इसमें कलर MID के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डैशबोर्ड पर क्रोम फिनिश, बेज अपहोल्स्ट्री, ब्लूटूथ सपोर्ट वाला 2-DIN इंफोटेनमेंट सिस्टम और चार स्पीकर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें पावर विंडोज, पावर एडजस्टेबल ORVMs और ड्राइवर के लिए हाइट एडजस्टेबल सीट का विकल्प भी दिया गया है।

इंजन और परफॉर्मेंस

Honda Amaze सेकेंड जनरेशन के S वेरिएंट में कंपनी का 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 88 बीएचपी पावर और 110 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ खरीदा जा सकता है। यह इंजन अपनी स्मूद परफॉर्मेंस और रिलायबिलिटी के लिए जाना जाता है।

दो जनरेशन को साथ में बेचने की रणनीति

होंडा पहले भी अपनी कारों की दो जनरेशन्स को एक साथ बेच चुकी है। उदाहरण के तौर पर, कंपनी ने चौथी जनरेशन सिटी को पांचवीं जनरेशन के साथ बेचा था। इसका एक कारण यह है कि कंपनी अलग-अलग प्राइस रेंज में ग्राहकों को ऑप्शन देना चाहती है, जबकि दूसरा कारण यह है कि पुराने जनरेशन मॉडल अक्सर फ्लीट मार्केट में लोकप्रिय रहते हैं।

ग्राहकों के लिए इस बदलाव का असर

अब जो ग्राहक Honda Amaze का सेकेंड जनरेशन मॉडल खरीदना चाहते हैं, उनके पास सिर्फ S वेरिएंट का ऑप्शन होगा। थर्ड जनरेशन Amaze में ज्यादा मॉडर्न फीचर्स और डिजाइन मिलते हैं, लेकिन सेकेंड जनरेशन का S वेरिएंट कम कीमत में भरोसेमंद परफॉर्मेंस और बेसिक कम्फर्ट फीचर्स देता है, जो प्रैक्टिकल जरूरतों को पूरा करता है।


Next Story