Begin typing your search above and press return to search.

Honda Amaze खरीदने वालों के लिए बुरी खबर! कंपनी ने बंद किया 2nd जेन का VX वेरिएंट, जानें क्यों लिया गया ये फैसला

Honda Amaze 2nd Gen VX Variant Discontinued in India 2025: होंडा ने अपनी पॉपुलर कार अमेज का 2nd जनरेशन VX वेरिएंट बंद कर दिया है। अब सिर्फ S वेरिएंट ही उपलब्ध है। कंपनी ने ये फैसला नई 3rd जनरेशन अमेज पर फोकस करने के लिए लिया है।

Honda Amaze खरीदने वालों के लिए बुरी खबर! कंपनी ने बंद किया 2nd जेन का VX वेरिएंट, जानें क्यों लिया गया ये फैसला
X
By swapnilkavinkar

Honda Amaze 2nd Gen VX Variant Discontinued in India 2025: होंडा अमेज भारतीय बाजार में एक बेहद पॉपुलर कॉम्पैक्ट सेडान कार है। अपनी दमदार परफॉर्मेंस और आरामदायक राइड के लिए जानी जाने वाली यह कार मारुति सुजुकी डिजायर को कड़ी टक्कर देती है। हालांकि, बिक्री के आंकड़ों में यह अक्सर डिजायर से पीछे रह जाती है। होंडा ने हाल ही में अपनी इस पॉपुलर कार के 2nd जनरेशन मॉडल के एक खास वेरिएंट को बंद कर दिया है। यह बंद हुआ मॉडल 2nd जनरेशन अमेज का टॉप-एंड VX वेरिएंट था, जिसमें कई शानदार फीचर्स मिलते थे। आइए जानते हैं, कंपनी ने यह अहम फैसला क्यों लिया है और इसका ग्राहकों पर क्या असर पड़ेगा।

क्यों बंद हुआ 2nd जनरेशन का VX वेरिएंट?

दरअसल, होंडा कार्स इंडिया ने पिछले साल दिसंबर 2024 में अपनी पॉपुलर सेडान अमेज का बिल्कुल नया, यानी 3rd जनरेशन मॉडल लॉन्च किया था। आमतौर पर जब किसी कार का नया जेनरेशन आता है, तो पुराने मॉडल को धीरे-धीरे बंद कर दिया जाता है। नई अमेज के लॉन्च होने के बाद भी, होंडा अपनी 2nd जनरेशन अमेज के कुछ वेरिएंट्स, जैसे S और VX, को बेच रही थी ताकि बचे हुए स्टॉक को क्लियर किया जा सके।

लेकिन अब, जब 3rd जनरेशन अमेज को बाजार में अच्छी प्रतिक्रिया मिलने लगी है और इसकी मांग धीरे-धीरे बढ़ रही है, तो होंडा ने 2nd जनरेशन मॉडल को पूरी तरह से बंद करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसी रणनीति के तहत सबसे पहले कंपनी ने 2nd जनरेशन के VX वेरिएंट की बिक्री बंद कर दी है।

अब कौन सा मॉडल है उपलब्ध?

VX वेरिएंट बंद होने के बाद, अब भारतीय बाजार में 2nd जनरेशन होंडा अमेज का केवल S वेरिएंट ही बिक्री के लिए उपलब्ध है। हालांकि, ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्स का मानना है कि बहुत जल्द कंपनी इस S वेरिएंट की बिक्री भी बंद कर सकती है। लेकिन इस बारे में अभी तक होंडा की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

क्या खास था VX वेरिएंट में?

बंद हुआ 2nd जनरेशन का VX वेरिएंट एक हायर ट्रिम था। इसमें कई शानदार फीचर्स मिलते थे जो इसे ग्राहकों के बीच पसंद बनाते थे। इसका बंद होना उन ग्राहकों के लिए थोड़ा निराश करने वाला हो सकता है जो खास VX वेरिएंट खरीदना चाहते थे।

बाकी बचे S वेरिएंट की डिटेल्स

अब बात करते हैं 2nd जनरेशन के बचे हुए S वेरिएंट की। अगर आप यह मॉडल खरीदना चाहते हैं, तो इसके मैनुअल ट्रांसमिशन की एक्स-शोरूम कीमत करीब 7.62 लाख रुपये है। ऑटोमैटिक (CVT) मॉडल की कीमत लगभग 8.52 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। प्लैटिनम व्हाइट पर्ल कलर के लिए आपको थोड़ी ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है।

फीचर्स की बात करें तो 2nd जनरेशन अमेज S वेरिएंट में डुअल एयरबैग्स, LED DRLs (दिन में जलने वाली लाइटें), LED टेल लाइट्स, 14 इंच के स्टील व्हील्स, मैनुअल AC, 2-डिन म्यूजिक सिस्टम, और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs (साइड मिरर) जैसे जरूरी फीचर मिलते हैं।

इंजन और अन्य स्पेसिफिकेशन्स

इंजन की बात करें तो इसमें जाना-पहचाना 1.2-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 90 PS की पावर और 110 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-speed मैनुअल गियरबॉक्स या CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन के साथ आता है। यह मॉडल रेडिएंट रेड मेटैलिक, गोल्डन ब्राउन मेटैलिक, लूनर सिल्वर मेटैलिक और मेट्योरॉइड ग्रे मेटैलिक जैसे रंगों में उपलब्ध है।

कंपनी का आगे का प्लान और फोकस

होंडा का यह कदम साफ तौर पर दिखाता है कि कंपनी का पूरा ध्यान अब नई, 3rd जनरेशन होंडा अमेज पर शिफ्ट हो गया है। पुराने जेनरेशन के मॉडलों को धीरे-धीरे हटाकर कंपनी नए मॉडल की राह आसान कर रही है और ग्राहकों को नए फीचर्स और टेक्नोलॉजी वाली कार की तरफ आकर्षित कर रही है।


Next Story