Begin typing your search above and press return to search.

Hero Xtreme 160R का नया 4V कॉम्बैट एडिशन हुआ पेश, क्रूज कंट्रोल के साथ अब होगी Apache से सीधी टक्कर

Hero Xtreme 160R 4V Combat Edition Unveiled: Hero MotoCorp ने Xtreme 160R 4V Combat Edition पेश किया है, जिसमें पहली बार राइड-बाय-वायर और क्रूज कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। नया कलर LCD डिस्प्ले, आकर्षक ग्रे-येलो डिजाइन और 163.2cc 4V इंजन इसे और भी दमदार बनाते हैं।

Hero Xtreme 160R 4V Combat Edition Unveiled News Hindi
X
By swapnilkavinkar

Hero Xtreme 160R 4V Combat Edition Unveiled News Hindi: हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर बाइक Xtreme 160R का नया 4V कॉम्बैट-एडिशन पेश करके तहलका मचा दिया है। इस मोटरसाइकिल में 160cc सेगमेंट में पहली बार राइड-बाय-वायर थ्रॉटल और क्रूज कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी इस लॉन्च के जरिए अपनी स्ट्रीट बाइक कैटेगरी में मौजूदगी को और मजबूत करना चाहती है, खासकर उन राइडर्स को टारगेट करते हुए जिन्हें रोजाना की राइडिंग और लंबी दूरी के लिए मॉडर्न फीचर्स वाली बाइक पसंद है।

आकर्षक डिजाइन और नए फीचर्स

नई Hero Xtreme 160R 4V कॉम्बैट-एडिशन को एक खास ग्रे और येलो कलर स्कीम में पेश किया गया है, जो इसे एक अग्रेसिव और मिलिट्री-इंस्पायर्ड लुक देता है। बाइक के फ्रंट में वही दमदार LED हेडलैंप दिया गया है, लेकिन सबसे बड़ा बदलाव इसके कंसोल में है। अब इसमें एक नया कलर LCD डिस्प्ले मिलता है, जो स्पीड, फ्यूल लेवल, गियर पोजिशन और राइडिंग डेटा जैसी जरूरी जानकारी दिखाता है। बाइक का ओवरऑल बॉडी स्ट्रक्चर स्टैंडर्ड मॉडल जैसा ही है, लेकिन नए ग्राफिक्स इसे एक फ्रेश और आकर्षक पहचान देते हैं।

सेगमेंट में पहली बार क्रूज कंट्रोल

इस बाइक का सबसे बड़ा हाईलाइट इसमें दिए गए सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स हैं। इसमें राइड-बाय-वायर टेक्नोलॉजी दी गई है, जो थ्रॉटल को बेहद स्मूथ और रिस्पॉन्सिव बनाती है। इसके साथ ही, बाइक में तीन राइडिंग मोड्स यानि रेन, रोड और स्पोर्ट मिलते हैं, जिन्हें राइडर अपनी जरूरत के हिसाब से बदल सकता है। सबसे खास फीचर क्रूज कंट्रोल है, जो इस सेगमेंट की किसी भी बाइक में पहली बार आया है। इसकी मदद से राइडर हाईवे पर बिना एक्सेलेरेटर दिए एक स्थिर स्पीड पर बाइक चला सकते हैं, जिससे लंबी दूरी का सफर आरामदायक हो जाता है।

दमदार इंजन और परफॉरमेंस

Hero ने इस बाइक में अपना भरोसेमंद 163.2cc, 4-वाल्व, एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन इस्तेमाल किया है। यह इंजन 16bhp की दमदार पावर और 14Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, जिसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। सस्पेंशन के लिए आगे KYB अपसाइड-डाउन फोर्क्स और पीछे मोनोशॉक दिया गया है। साथ ही सेफ्टी के लिए डुअल-चैनल ABS के साथ दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक मिलते हैं।

कीमत, लॉन्च और मुकाबला

हीरो ने अभी तक Xtreme 160R 4V कॉम्बैट-एडिशन की कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि इसकी कीमत स्टैंडर्ड वेरिएंट से थोड़ी ज्यादा होगी। कंपनी इसे जल्द ही बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में है। लॉन्च होने के बाद, भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला TVS Apache RTR 160 4V, Bajaj Pulsar N160 और Yamaha FZ-X जैसी बाइक्स से होगा।

Next Story