Begin typing your search above and press return to search.

Hero Splendor+ Xtec: हीरो मोटोकॉर्प ने धमाकेदार लुक और नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया Hero Splendor+ Xtec 2.0 मोटरसाइकिल, कीमत 82,911 रुपये

Hero Splendor+ Xtec: हीरो स्प्लेंडर ने 30 साल पूरे किए। धमाकेदार जश्न में हीरो मोटोकॉर्प ने नई Splendor+ Xtec 2.0 लॉन्च की है। इसकी शुरुआती कीमत 82,911 रुपये है। Xtec 2.0 में एलईडी हेडलाइट, नए ग्राफिक्स और तीन नए डुअल-टोन रंग मिलते हैं। दमदार परफॉर्मेंस और 73 किलोमीटर प्रति लीटर के माइलेज के साथ ही यह बाइक ब्लूटूथ कनेक्टेड डिजिटल डिस्प्ले और आई3एस स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम जैसी फीचर्स से भी लैस है।

Hero Splendor+ Xtec: हीरो मोटोकॉर्प ने धमाकेदार लुक और नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया Hero Splendor+ Xtec 2.0 मोटरसाइकिल, कीमत 82,911 रुपये
X
By Kapil markam

Hero Splendor+ Xtec 2.0: भारत की सबसे पसंद की जाने वाली कम्यूटर मोटरसाइकिल हीरो Splendor ने 30 साल पूरे कर लिए हैं। इस खुशी के मौके को और खास बनाने के लिए हीरो मोटोकॉर्प ने लेटेस्ट जेनरेशन Hero Splendor+ Xtec 2.0 लॉन्च कर दिया है। नई Splendor की शुरुआती कीमत 82,911 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जो रेगुलर Xtec मॉडल से 3,000 रुपये ज्यादा है।

आपको बता दें कि Xtec 2.0 वेरिएंट में हीरो ने कई नए फीचर्स शामिल किए हैं, जिनमें एलईडी हेडलाइट और आकर्षक ग्राफिक्स शामिल हैं। इसके अलावा, इसे तीन नए डुअल-टोन रंगों में यानी मैट ग्रे, ग्लॉस ब्लैक और ग्लॉस रेड में पेश किया गया है।

हालांकि, मोटरसाइकिल की बॉडीलाइन और इसकी पहचान वही दमदार स्टाइल बरकरार रखी गई है। साथ ही सामान बांधने के लिए साइड हुक और छोटी टेल रैक भी पहले की तरह मिलते हैं।

Hero Splendor+ Xtec 2.0: दमदार परफॉर्मेंस और बढ़िया माइलेज

नई Splendor+ Xtec 2.0 में वही 100 सीसी का एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 7.09 bhp की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। हमेशा की तरह, Splendor हर तरह के रास्तों पर आसानी से चलने के लिए जानी जाती है। कंपनी का दावा है कि यह नया मॉडल 73 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।

Hero Splendor+ Xtec 2.0: नए जमाने के फीचर्स

Splendor+ Xtec 2.0 में पहली बार पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जो ब्लूटूथ से कनेक्ट हो सकता है। इससे आप अपने फोन पर आने वाली कॉल और मैसेज की नोटिफिकेशन सीधे बाइक पर देख सकते हैं।

साथ ही, इस डिजिटल डिस्प्ले में रियल-टाइम माइलेज, सर्विस रिमाइंडर और साइड स्टैंड इंडिकेटर जैसी कई जानकारियां मिलती हैं। Xtec 2.0 में हीरो का मशहूर आई3एस स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम भी दिया गया है, जो ट्रैफिक में खड़े रहने पर इंजन को बंद कर देता है, जिससे पेट्रोल की बचत होती है।

सस्पेंशन के लिए कंपनी ने टेलिस्कोपिक फोर्क और डुअल शॉक एब्जॉर्बर का इस्तेमाल किया है। वहीं, दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। 100cc कम्यूटर सेगमेंट में हीरो Splendor+ Xtec 2.0 की टक्कर Honda Shine 100 (64,900 रुपये) और Bajaj Platina 100 (67,808 रुपये) से होगी।

बता दें कि 1994 में हीरो और होंडा की साझेदारी के दौरान लॉन्च होने के बाद से हीरो Splendor लगातार भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल बनी हुई है। Splendor इतनी पॉपुलर हुई कि इसने जल्द ही 1980 के दशक की फेवरेट बाइक Hero Honda CD100 को भी पीछे छोड़ दिया।

आज भी हीरो Splendor लोगों की पसंद बनी हुई है और सिर्फ अप्रैल 2024 में ही हीरो स्प्लेंडर की 3.2 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिकीं, जो हीरो मोटोकॉर्प की कुल बिक्री का 62 फीसदी से ज्यादा है।

Kapil markam

कपिल मरकाम बिलासपुर चौकसे इंजिनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। वर्तमान में NPG.NEWS से जुड़े हुए है। मूलतः मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story