Begin typing your search above and press return to search.

Harley Davidson की सबसे अफोर्डेबल बाइक Sprint 2026 का हुआ खुलासा, जानें कब होगी लॉन्च

Harley Davidson Sprint 2026 Latest News Hindi: Harley-Davidson ने अपनी सबसे सस्ती बाइक Sprint 2026 का खुलासा किया है। यह बाइक ₹5 लाख से कम कीमत में आ सकती है और युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार की गई है।

Harley Davidson Sprint 2026 Latest News Hindi
X
By swapnilkavinkar

Harley Davidson Sprint 2026 Latest News Hindi: Harley-Davidson अब ऐसे राइडर्स के लिए बाइक लेकर आ रही है, जो लंबे समय से इसे खरीदना तो चाहते थे लेकिन बजट की वजह से पीछे रह जाते थे। कंपनी ने अपनी अब तक की सबसे सस्ती बाइक 'Sprint 2026' को लेकर बड़ी जानकारी दी है। इस एंट्री-लेवल मोटरसाइकिल की कीमत ₹5 लाख से कम होगी, जो Harley के बड़े और महंगे मॉडल्स से अलग एक नई कोशिश मानी जा रही है।

2026 में होगी लॉन्च, कंपनी ने की पुष्टि

Harley-Davidson के CEO जोचेन ज़िट्ज़ ने पुष्टि की है कि Sprint 2026 को ग्लोबल मार्केट में साल 2026 में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि अभी इसकी पहली तस्वीर सामने नहीं आई है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे EICMA 2025 जैसे बड़े इंटरनेशनल शो में पेश किया जा सकता है।

2021 से चल रहा था प्रोजेक्ट

कंपनी ने बताया कि इस बाइक पर 2021 से काम चल रहा है। Harley पहली बार ऐसे सेगमेंट में आ रही है जहां अब तक उसकी कोई मौजूदगी नहीं थी। इस नई योजना का मकसद ज्यादा से ज्यादा युवाओं और सीमित खर्च वाले लोगों को जोड़ना है।

₹5 लाख से कम में होगी उपलब्ध

Harley-Davidson ने संकेत दिया है कि Sprint 2026 की कीमत लगभग $6,000 यानी ₹5 लाख से कम रखी जा सकती है। इसके साथ ही यह कंपनी की अब तक की सबसे किफायती बाइक बन जाएगी। फिलहाल भारत में Harley की सबसे सस्ती बाइक X440 है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹2.40 लाख है।

युवाओं के लिए खास डिजाइन

Sprint 2026 को खासतौर पर युवा राइडर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है। यह बाइक Harley की भारी-भरकम लुक से अलग होगी और इसका डिजाइन हल्का-फुल्का और मजेदार स्टाइल में होगा।

एक और नई बाइक पर भी काम जारी

Sprint के अलावा कंपनी एक दूसरी नई बाइक पर भी काम कर रही है, जिसका नाम अभी सामने नहीं आया है। उम्मीद है कि यह बाइक भी 2026 तक पेश की जाएगी।

कंपनी को भरोसा है अच्छी कमाई का

Harley-Davidson के CEO ने बताया कि Sprint 2026 को इस तरह से बनाया गया है कि कंपनी को इससे अच्छी बिक्री और कमाई की उम्मीद है। बाइक भले ही सस्ती होगी, लेकिन क्वालिटी और लुक के मामले में यह किसी से कम नहीं होगी।


Next Story