Harley-Davidson की नई X440 T बाइक भारत में हुई लॉन्च, सबसे बड़ी कमी को किया ठीक, जानें फीचर्स और कीमत
Harley-Davidson X440 T Launched: Harley-Davidson ने भारत में नई X440 T बाइक लॉन्च की है, जिसमें नया टेल-सेक्शन डिजाइन, राइड-बाय-वायर, ट्रैक्शन कंट्रोल और पैनिक ब्रेकिंग अलर्ट जैसे एडवांस्ड फीचर्स शामिल हैं। यह अपडेटेड मॉडल पहले से ज्यादा स्टाइलिश, सुरक्षित और राइडर्स के लिए आरामदायक अनुभव देने के लिए तैयार किया गया है।

Image Source: Instagram/@carandbike
Harley-Davidson X440 T Launched in India News Hindi: Harley-Davidson ने भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक X440 T को लॉन्च कर दिया है। हीरो मोटोकॉर्प के साथ मिलकर बनाई गई यह मोटरसाइकिल अपने पुराने मॉडल X440 के मुकाबले कई बड़े और शानदार अपडेट्स के साथ आई है। कंपनी ने न सिर्फ इसके डिजाइन को बेहतर बनाया है, बल्कि इसमें कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स भी शामिल किए हैं। आइए जानते है इस नई Harley-Davidson X440 T बाइक के सभी फीचर्स और कीमत के बारे में।
नया डिजाइन और दमदार स्टाइल
Harley-Davidson X440 की सबसे बड़ी आलोचना उसके पिछले हिस्से यानी टेल-सेक्शन के डिजाइन को लेकर थी। कंपनी ने इस फीडबैक पर काम करते हुए नई X440 T में इस कमी को दूर कर दिया है। बाइक के सब-फ्रेम और टेल-सेक्शन को पूरी तरह से रीडिजाइन किया गया है, जिससे अब यह पहले से कहीं ज्यादा आकर्षक और दमदार दिखती है। यह बाइक चार शानदार रंगों में यानि पर्ल ब्लू, पर्ल रेड, पर्ल व्हाइट और विविड ब्लैक में उपलब्ध होगी, जो इसके लुक को और भी प्रीमियम बनाते हैं।
दमदार इंजन और परफॉर्मेंस
नई X440 T के मैकेनिकल पार्ट्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें वही पुराना 440cc का दमदार एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो परफॉर्मेंस के मामले में पहले ही अपनी पहचान बना चुका है। यह इंजन 27bhp की पावर और 38Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जो हाईवे पर लंबी राइड्स के लिए एक स्मूथ और आरामदायक अनुभव देता है।
एडवांस्ड फीचर्स की लंबी लिस्ट
फीचर्स के मामले में X440 T अपने सेगमेंट में सबसे आगे है। इसमें अब राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल और स्विचेबल रियर ABS जैसे एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इन नए फीचर्स की वजह से मोटरसाइकिल में दो राइड मोड्स - रोड और रेन भी दिए गए हैं, जिन्हें आप मौसम और सड़क के हिसाब से बदल सकते हैं। सबसे खास है इसका सेगमेंट-फर्स्ट 'पैनिक ब्रेकिंग अलर्ट' फीचर, जो इमरजेंसी ब्रेक लगाने पर अपने आप चारों इंडिकेटर्स को ब्लिंक कर ड्राइवर को सावधान करता है।
कीमत, बुकिंग और मुकाबला
Harley-Davidson ने नई X440 T को भारत में ₹2.79 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। यह केवल एक ही वेरिएंट में उपलब्ध होगी। इस कीमत पर यह बाइक सीधे तौर पर Royal Enfield Classic 350, Jawa 350 और Honda H'ness CB350 जैसी बाइक्स को टक्कर देगी। Harley-Davidson X440 T बाइक की बुकिंग 7 दिसंबर 2025 से भारत भर में Harley-Davidson और Hero Premia डीलरशिप पर शुरू हो गई है। उम्मीद है कि इसकी डिलीवरी भी जल्द ही शुरू कर दी जाएगी।
