Begin typing your search above and press return to search.

Ford Bronco New Energy: चीन में पेश हुई नई इलेक्ट्रिक SUV, एक बार चार्ज पर चलेगी 1220 KM तक, जानें इसकी डिटेल

Ford Bronco New Energy News Hindi: Ford ने चीन में अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV Bronco New Energy पेश की है। यह दो वर्जन में आएगी – Pure EV और Range Extender। इसकी रेंज 1220 KM तक है। इसमें दमदार डिजाइन, ड्यूल मोटर, सनरूफ और ADAS जैसी फीचर्स मिलते हैं। यह फोर्ड की पहली न्यू एनर्जी SUV है।

Ford Bronco New Energy News Hindi
X
By swapnilkavinkar

Ford Bronco New Energy News Hindi: फोर्ड ने चीन में अपनी SUV Bronco का नया इलेक्ट्रिक वर्जन पेश किया है, जिसे Bronco New Energy नाम दिया गया है। इसका डिजाइन Bronco Sport से लिया गया है, लेकिन इसमें कई बदलाव किए गए हैं। यह दो वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी – Pure EV और Range Extender EV, जिनकी अनुमानित रेंज क्रमशः 650 और 1220 किलोमीटर है।

डिजाइन में दिखा एडवांस टच और बोल्ड स्टाइल

नई Bronco New Energy SUV का लुक Bronco Sport से मिलता है, लेकिन इसमें कई नए बदलाव किए गए हैं। इसकी बॉक्सी स्टाइल और मजबूत डिजाइन पहले जैसा ही रखा गया है। हेडलाइट्स को नए तरीके से डिज़ाइन किया गया है, जिसमें नया DRL पैटर्न शामिल है। फ्रंट ग्रिल अब लगभग पूरी तरह बंद है, लेकिन 'Bronco' ब्रांडिंग अब भी दिखती है। बंपर को ऐसा डिज़ाइन किया गया है जिससे हवा आसानी से पास हो सके और गाड़ी की परफॉर्मेंस बेहतर हो।

SUV के फ्रंट ग्रिल के ऊपर एक खास एयरोफॉइल डिजाइन दिया गया है, जबकि बोनट की लाइन ग्रिल के साथ समाहित होती नजर आती है। साइड प्रोफाइल में भी पुराने Bronco का बॉक्सी लुक बरकरार रखा गया है। पीछे की तरफ यह SUV टेलगेट पर लगे स्पेयर व्हील के साथ आती है जो Bronco की पहचान रही है। इसके साथ ही साइड-हिंग्ड टेलगेट इसे क्लासिक SUV अपील देता है।

फीचर्स में मिलेगा सनरूफ और ADAS टेक्नोलॉजी का साथ

हालांकि इंटीरियर की पूरी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन कंपनी का कहना है कि इसमें पैनोरमिक सनरूफ और LiDAR आधारित ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। तकनीक और सुविधा के मामले में यह SUV अच्छा अनुभव देने का वादा करती है।

पावरट्रेन और रेंज में बनाएगी दूरी

Ford Bronco New Energy को दो तरह के पावरट्रेन के साथ पेश किया गया है। Pure EV वर्जन में 105.4 kWh की बैटरी मिलती है, जिसे BYD सप्लाई कर रहा है, और इसकी रेंज लगभग 650 किलोमीटर बताई गई है। वहीं, रेंज एक्सटेंडर वर्जन में 43.7 kWh बैटरी के साथ 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कुल 1220 किलोमीटर तक चल सकती है। Pure EV में 130 kW की फ्रंट और 202 kW की रियर मोटर दी गई है, जबकि रेंज एक्सटेंडर वर्जन में रियर मोटर की ताकत 180 kW रखी गई है।

साइज और वजन में भी दमदार

चीन की मिनिस्ट्री ऑफ इंडस्ट्री एन्ड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के अनुसार, Bronco EV की लंबाई 5025 mm, चौड़ाई 1960 mm और ऊंचाई 1815 mm है। इसका व्हीलबेस 2950 mm है जो इसे फुल-साइज़ Bronco के करीब बनाता है। Pure EV मॉडल का वजन 2630 किलोग्राम है, जबकि रेंज एक्सटेंडर वर्जन 2510 किलोग्राम का है।

कब होगी लॉन्च और क्या है फोर्ड की रणनीति

Ford ने बताया है कि Bronco New Energy को चीन में 2025 के अंत तक लॉन्च किया जाएगा। यह फोर्ड की पहली रणनीतिक न्यू एनर्जी SUV है जो खासतौर पर चीन के ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। इसका मकसद चीन के इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट में मजबूत पकड़ बनाना है।


Next Story