Begin typing your search above and press return to search.

Final Edition के रूप में पेश हुई Mercedes-AMG CLA 45 S, जानें क्या है खास और कितनी है ताकत

Mercedes-AMG CLA 45 S Final Edition Revealed News Hindi: Mercedes-AMG CLA 45 S Final Edition को ग्लोबली पेश किया गया है। इसमें 416bhp पावर, 270kmph स्पीड, नए कलर ऑप्शन और स्पोर्टी डिजाइन मिलते हैं। यह CLA के सेकंड जनरेशन का खास मॉडल है, जिसमें परफॉर्मेंस और लग्जरी दोनों का दमदार कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है।

Mercedes-AMG CLA 45 S Final Edition Revealed News Hindi
X
By swapnilkavinkar

Mercedes-AMG CLA 45 S Final Edition Revealed News Hindi: Mercedes-Benz ने अपनी पॉपुलर CLA 45 AMG को एक खास अंदाज़ में अपडेट करते हुए Final Edition मॉडल को ग्लोबली पेश कर दिया है। यह स्पेशल एडिशन CLA 45 AMG के सेकंड जनरेशन का आखिरी मॉडल होगा, क्योंकि कंपनी जल्द ही तीसरी जनरेशन की CLA पेश करने जा रही है।

यह नया मॉडल Coupe और Shooting Brake दोनों स्टाइल में आता है। इसमें दमदार परफॉर्मेंस के साथ कुछ खास डिज़ाइन बदलाव किए गए हैं, जो इसकी पहचान को और भी खास और अलग बनाते हैं। दमदार लुक, हाई-परफॉर्मेंस इंजन और स्पोर्टी इंटीरियर के साथ यह मॉडल वाकई एक प्रीमियम फिनाले एडिशन बन गया है। आइए जानते हैं इस स्पेशल एडिशन में क्या है खास और कितनी है इसकी ताकत।

दमदार लुक और नए एक्सक्लूसिव कलर ऑप्शन

CLA 45 S Final Edition का डिजाइन इसे बेहद खास बनाता है। इसे दो एक्सक्लूसिव कलर ऑप्शन यानी माउंटेन ग्रे मैग्नो और नाइट ब्लैक यूनि में पेश किया गया है। इसके दरवाज़ों पर बड़े '45 S' डेकल्स दिए गए हैं जो इसकी स्पोर्टी पहचान को उभारते हैं। साथ ही साइड मिरर और अलॉय व्हील्स पर यलो कलर के AMG लोगो भी नज़र आते हैं। इसमें 19-इंच के नए मैट-ब्लैक AMG अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो कार के एग्रेसिव लुक को पूरा करते हैं।

इस मॉडल के साथ AMG नाईट पैकेज पहले से ही शामिल है। अगर कोई और ज्यादा स्पोर्टी लुक चाहता है, तो वह नाईट पैकेज II और AMG ऐरो किट का विकल्प भी चुन सकता है, जिसमें और भी बेहतर एयरोडायनामिक डिज़ाइन वाले बॉडी पार्ट्स मिलते हैं।

प्रीमियम इंटीरियर और Final Edition की पहचान

इसके केबिन में भी एक्सक्लूसिव टच दिए गए हैं। सीट्स और डैशबोर्ड पर यलो कलर की स्टिचिंग दी गई है जो स्पोर्टी फील को बढ़ाती है। सीट्स और फ्लोर मैट्स पर '45 S' की एंब्रॉयडरी और सेंटर कंसोल पर ‘Final Edition’ की बैजिंग दी गई है। यह साफ दर्शाता है कि यह कोई आम CLA मॉडल नहीं, बल्कि एक लिमिटेड एडिशन वर्जन है। बाकी केबिन वही लग्जरी और AMG फील वाला है, जिसमें परफॉर्मेंस-फोकस्ड डिजाइन बरकरार रखा गया है।

इंजन में वही पावर, जो अब भी चौंकाती है

Mercedes-AMG CLA 45 S Final Edition में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है और यह बात इसके फैंस के लिए अच्छी खबर है। इसमें वही 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है जो 416bhp की पावर और 500Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह कार महज 4.1 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 270kmph है। पावर चारों पहियों तक पहुंचती है, जिसकी बदौलत इसमें जबरदस्त ग्रिप और कंट्रोल मिलता है। इसमें 8-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स और AMG का 4Matic ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम भी शामिल है।

CLA AMG लाइनअप का खास पड़ाव

CLA 45 S Final Edition सिर्फ एक कॉस्मेटिक अपडेट नहीं है, बल्कि यह उस सफर की याद दिलाने वाला मॉडल है जिसने CLA को AMG लाइनअप में एक खास मुकाम तक पहुंचाया था। तीसरी जनरेशन की CLA ग्लोबली सामने आ चुकी है और 2025 में इसके भारत आने की उम्मीद है। ऐसे में यह Final Edition मॉडल सेकंड जनरेशन CLA 45 S के सफर को एक खास पड़ाव पर पहुंचाता है।


Next Story