Begin typing your search above and press return to search.

Farmer 3 Crore Mercedes Benz G-Wagen: किसान परिवार ने खरीदी 3 करोड़ रुपये की मर्सिडीज बेंज जी वैगन, वीडियो हो रहा वायरल

Farmer 3 Crore Mercedes Benz G-Wagen: कई लोग महंगी कार खरीदने का सपना देखते हैं, और जब वह सपना पूरा होता है तो वह पल हमेशा यादगार बन जाता है। हाल ही में, एक किसान परिवार ने इस सपने को हकीकत में बदलते हुए 3 करोड़ रुपये की मर्सिडीज बेंज जी वैगन एसयूवी खरीदी है।

Farmer 3 Crore Mercedes Benz G-Wagen: किसान परिवार ने खरीदी 3 करोड़ रुपये की मर्सिडीज बेंज जी वैगन, वीडियो हो रहा वायरल
X
By Ragib Asim

Farmer 3 Crore Mercedes Benz G-Wagen: कई लोग महंगी कार खरीदने का सपना देखते हैं, और जब वह सपना पूरा होता है तो वह पल हमेशा यादगार बन जाता है। हाल ही में, एक किसान परिवार ने इस सपने को हकीकत में बदलते हुए 3 करोड़ रुपये की मर्सिडीज बेंज जी वैगन एसयूवी खरीदी है। इंस्टाग्राम पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सिर पर पगड़ी पहने एक शख्स मर्सिडीज बेंज जी वैगन की डिलीवरी लेते हुए नजर आ रहे हैं।

हाई प्रोफाइल लोगों के बीच लोकप्रिय

यह जर्मन एसयूवी मर्सिडीज बेंज जी वैगन ए-लिस्ट सेलेब्स और हाई प्रोफाइल बिजनेसमैन के बीच बेहद लोकप्रिय है। वीडियो को कृष गुर्जर नामक एक शख्स ने शेयर किया है, जो एक किसान का बेटा है। वीडियो में यह प्रतीत होता है कि शायद बेटे ने अपने पिता को यह शानदार कार गिफ्ट की है। इस वीडियो में किसान अपनी पत्नी और बेटे के साथ मर्सिडीज बेंज डीलरशिप पर मर्सिडीज जीएलएस कार में पहुंचते हुए दिख रहे हैं।

मर्सिडीज की हाई डिमांड

मर्सिडीज बेंज की यह SUV भारत में काफी लोकप्रिय है। जी400d (डीजल) और G63 AMG दोनों ही वेरिएंट्स की कीमत 2.55 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम है, और टैक्स व अन्य शुल्क मिलाकर इसकी ऑन-रोड कीमत 3 करोड़ रुपये से ज्यादा हो जाती है। हाल ही में पुणे के एक ज्वैलर ने अपने माता-पिता को 1.7 करोड़ रुपये की मर्सिडीज GLS SUV गिफ्ट की थी।

ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और दमदार इंजन

मर्सिडीज बेंज G400d में 3.0-लीटर इनलाइन सिक्स-सिलेंडर डीजल इंजन (OM656) दिया गया है, जो 326bhp और 700Nm जनरेट करता है। इस SUV को 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है, जिससे यह महज 6.4 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 241 मिमी है, जो इसे ऑफ-रोड ड्राइविंग के लिए आदर्श बनाता है।

फीचर्स की भरमार

इस एसयूवी के केबिन में प्रीमियम नप्पा लेदर, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, स्लाइडिंग सनरूफ, मेमोरी फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और हीटेड फ्रंट सीटें शामिल हैं। इसके अलावा, इसमें 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और बर्मेस्टर साउंड सिस्टम भी है, और यहां तक कि एयर प्यूरीफायर भी दिया गया है।

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story