Creta और Seltos के पसीने छुड़ाने आ गई नई 2025 MG Astor! इतने कम दाम में भर-भरकर फीचर्स, जानें क्यों है ये सबसे बेस्ट डील
2025 MG Astor Launched in India: नई 2025 MG Astor भारत में लॉन्च हो गई है। ये SUV अब 12.5 लाख रुपये से कम में सनरूफ, 10-इंच स्क्रीन और कई शानदार फीचर्स के साथ आती है। यह अब Creta और Seltos जैसे मॉडल्स को सीधी टक्कर देती है। जानें क्यों है ये सबसे बेस्ट डील।

2025 MG Astor Launched in India: अगर आप एक मिड-साइज SUV खरीदने की सोच रहे हैं और आपके पास बजट भी सीमित है, तो आपके लिए खुशखबरी है। JSW MG मोटर ने भारतीय बाजार में नई 2025 MG Astor लॉन्च कर दी है। यह SUV अब 12.5 लाख रुपये से कम कीमत में 10-इंच की बड़ी टचस्क्रीन और पैनोरमिक सनरूफ जैसी प्रीमियम सुविधाएं ऑफर करती है। आइए जानते हैं क्यों ये SUV इस सेगमेंट में धमाल मचाने वाली है।
इतनी कम कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर्स
2025 MG Astor की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹11.30 लाख रखी गई है। इस प्राइस रेंज में कंपनी ने ग्राहकों को बेहतरीन फीचर्स देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 1.5-लीटर VTi-TECH पेट्रोल इंजन के साथ यह SUV मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक दोनों ऑप्शन्स में आती है। अब इसमें दो नए वेरिएंट्स Shine और Select जोड़े गए हैं, जो ग्राहकों को ज्यादा विकल्प देते हैं।
पैनोरमिक सनरूफ और 10-इंच स्क्रीन
इस SUV के सभी वेरिएंट्स में अब 10-इंच की बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन स्टैंडर्ड दी जा रही है। वहीं Shine वेरिएंट से ऊपर वाले मॉडल्स में पैनोरमिक सनरूफ का ऑप्शन भी मिल रहा है। इतना ही नहीं, Sharp Pro वेरिएंट में वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी है, जो इस प्राइस सेगमेंट में अन्य किसी भी ऑटोमैटिक 1.5L SUV में नहीं मिलती।
सेफ्टी में भी है आगे
2025 MG Astor में 50 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें 14 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) शामिल हैं। इसके अलावा कार में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, हीटेड ORVMs (जो कि इस सेगमेंट में पहली बार मिल रहे हैं), ऑटो-डिमिंग IRVM और i-SMART 2.0 कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी गई है।
टेक्नोलॉजी से भरपूर SUV
इस SUV में Android Auto और Apple CarPlay की वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ-साथ Jio Voice रिकग्निशन भी है। इससे आप वॉयस कमांड से मौसम की जानकारी, क्रिकेट स्कोर, कैलकुलेटर और न्यूज जैसे फीचर्स एक्सेस कर सकते हैं।
मुकाबले में कितनी मजबूत है MG Astor?
जहां इस सेगमेंट में Hyundai Creta, Kia Seltos और Maruti Grand Vitara जैसी कारें पहले से मौजूद हैं, वहीं MG Astor अब एक किफायती लेकिन फीचर-लोडेड ऑप्शन बनकर उभरी है। कंपनी को उम्मीद है कि ये अपडेट्स ग्राहकों को आकर्षित करेंगे और इसकी बिक्री में सुधार होगा।
क्यों है ये सबसे बेस्ट डील?
अगर आपका बजट 12.5 लाख रुपये तक का है और आप चाहते हैं एक ऐसी SUV जिसमें प्रीमियम लुक, हाई-टेक फीचर्स और दमदार सेफ्टी हो, तो MG Astor 2025 आपके लिए एक परफेक्ट चॉइस हो सकती है। ये SUV न केवल कीमत में किफायती है, बल्कि फीचर्स में भी किसी से कम नहीं है।