Begin typing your search above and press return to search.

Citroen Basalt X Launch in India: सिट्रोन ने भारत में लॉन्च की नई Basalt X, तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध, इंजन के भी है कई विकल्प, जानिए कीमत और लॉन्च की जानकारी

Citroen Basalt X Launch in India: भारत के ऑटोमोबाइल मार्केट में फ्रेंच कार निर्माता Citroen ने अपनी नई पेशकश Citroen Basalt X को 5 सितंबर 2025 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है।

Citroen Basalt X Launch in India: सिट्रोन ने भारत में लॉन्च की नई Basalt X, तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध, इंजन के भी है कई विकल्प, जानिए कीमत और लॉन्च की जानकारी
X
By Chirag Sahu

Citroen Basalt X Launch in India: भारत के ऑटोमोबाइल मार्केट में फ्रेंच कार निर्माता Citroen ने अपनी नई पेशकश Citroen Basalt X को 5 सितंबर 2025 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे एक कॉम्पैक्ट SUV के रूप में पेश किया है जो स्टाइल, टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस का संतुलित मेल है। प्री-बुकिंग पहले ही ₹11,000 के टोकन अमाउंट के साथ शुरू कर दी गई थी और अब इसके दामों और फीचर्स का पूरा खुलासा कर दिया गया है।

जानिए कीमत और वेरिएंट की डिटेल

नई Citroen Basalt X की कीमतें काफी आकर्षक रखी गई हैं। इसका बेस वेरिएंट ‘You’ ₹7.95 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होता है। मिड वेरिएंट ‘Plus’ की कीमत ₹9.42 लाख से लेकर ₹12.07 लाख तक जाती है, जबकि टॉप वेरिएंट ‘Max’ की कीमत ₹11.63 लाख से ₹12.90 लाख तक तय की गई है। ग्राहकों के लिए अतिरिक्त विकल्पों में 360-डिग्री कैमरा पैक ₹25,000 में और ड्यूल-टोन पेंट स्कीम ₹21,000 अतिरिक्त में उपलब्ध कराई गई है।

बाहरी लुक और डिज़ाइन

अगर डिज़ाइन की बात करें तो Basalt X का लुक मौजूदा Basalt जैसा ही है। फर्क सिर्फ इतना है कि इसके पिछले हिस्से में नया ‘Basalt X’ बैज जोड़ा गया है। इसका सिल्हूट एक कॉम्पैक्ट SUV जैसा है जिसमें फ्रेंच डिजाइन का साफ झलकता अंदाज नजर आता है। दमदार फ्रंट ग्रिल, मस्कुलर बॉडी लाइन्स और मॉडर्न लाइटिंग सेटअप इसे प्रीमियम फील कराते हैं।

इंटीरियर और फीचर्स भी है शानदार

Citroen Basalt X का असली कमाल इसके इंटीरियर में नजर आता है। इसमें 10.25-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट करता है। इसके साथ ही 7-इंच का डिजिटल TFT क्लस्टर ड्राइविंग अनुभव को और आधुनिक बनाता है।

‘Max’ वेरिएंट में कंपनी ने कुछ प्रीमियम सुविधाएं जोड़ी हैं जैसे वेंटिलेटेड सीट्स, एंबियेंट लाइटिंग, LED फॉग लैंप, रियर सेंटर आर्मरेस्ट और ऑटो-डिमिंग IRVM। इसके अलावा वायरलेस फोन चार्जिंग, क्रूज़ कंट्रोल, कीलेस एंट्री और इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं।

एक खास आकर्षण है नया AI असिस्टेंट ‘Cara’। यह फीचर सिर्फ टॉप वेरिएंट में मिलता है और इससे न सिर्फ नेविगेशन या कॉलिंग बल्कि फ्लाइट स्टेटस, रूट ऑप्टिमाइजेशन, रिमाइंडर और वाहन की हेल्थ रिपोर्ट जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं।

Basalt X में दो इंजन विकल्प

Basalt X में दो इंजन विकल्प दिए गए हैं। बेस वेरिएंट ‘You’ में 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो 82hp की पावर देता है और 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आता है। वहीं बाकी वेरिएंट्स में 1.2 लीटर 3-सिलिंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 108-110hp तक की ताकत पैदा करता है।

टर्बो इंजन मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 190Nm टॉर्क और ऑटोमैटिक (टॉर्क कन्वर्टर) गियरबॉक्स के साथ 205Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसका मतलब है कि चाहे शहर की ट्रैफिक हो या हाइवे की तेज रफ्तार, यह SUV हर परिस्थिति में संतुलित प्रदर्शन देने में सक्षम है।

Next Story