Begin typing your search above and press return to search.

Citroen Aircross Facelift launch: नए लुक और एडवांस फीचर्स के साथ आ रही Citroen Aircross Facelift, इस दिन होगी लॉन्च, जानिए क़ीमत

Citroen Aircross Facelift launch: फ्रेंच ऑटोमोबाइल ब्रांड सिट्रोएन (Citroen) अपनी पॉपुलर एयरक्रॉस एसयूवी को अपडेटेड डिजाइन और नए फीचर्स के साथ भारतीय मार्केट में दोबारा लॉन्च करने की तैयारी में है। हाल ही में इसका फेसलिफ्ट मॉडल सड़क पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया, जिससे इसके लॉन्च को लेकर बाजार में हलचल और बढ़ गई है। कंपनी इस बार एक्सटीरियर में मामूली बदलाव करते हुए इंटीरियर को ज्यादा प्रीमियम और टेक्नोलॉजी से लैस बनाने पर ध्यान दे रही है।

Citroen Aircross Facelift launch: नए लुक और एडवांस फीचर्स के साथ आ रही Citroen Aircross Facelift, इस दिन होगी लॉन्च, जानिए क़ीमत
X
By Ragib Asim

Citroen Aircross Facelift launch: फ्रेंच ऑटोमोबाइल ब्रांड सिट्रोएन (Citroen) अपनी पॉपुलर एयरक्रॉस एसयूवी को अपडेटेड डिजाइन और नए फीचर्स के साथ भारतीय मार्केट में दोबारा लॉन्च करने की तैयारी में है। हाल ही में इसका फेसलिफ्ट मॉडल सड़क पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया, जिससे इसके लॉन्च को लेकर बाजार में हलचल और बढ़ गई है। कंपनी इस बार एक्सटीरियर में मामूली बदलाव करते हुए इंटीरियर को ज्यादा प्रीमियम और टेक्नोलॉजी से लैस बनाने पर ध्यान दे रही है।

लग्जरी टच के साथ हाई-टेक इंटीरियर

अपकमिंग एयरक्रॉस फेसलिफ्ट में कई नए कम्फर्ट और कनेक्टिविटी फीचर्स जोड़े जाने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 10.25-इंच का बड़ा टचस्क्रीन, वायरलेस Apple CarPlay का सपोर्ट मिलने की संभावना है।

साथ ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और लगभग 40 स्मार्ट कनेक्टेड फीचर्स भी मिलने की उम्मीद है, जिससे ड्राइविंग एक्सपीरियंस पहले से ज्यादा आसान और मजेदार होगा। कंपनी इस अपग्रेड के जरिए इसे अपने सेगमेंट में और मजबूत पोजिशन देने का इरादा रखती है।

पावरट्रेन में नहीं होगा कोई बदलाव

मैकेनिकल लेवल पर इस फेसलिफ्ट में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया जाएगा। पहले की तरह इसमें 1.2-लीटर नेचुरल पेट्रोल इंजन और 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिलेगा। नेचुरल इंजन 82bhp की पावर जनरेट करेगा, जबकि टर्बो इंजन 110bhp की ताकत देगा। यह वही पावरट्रेन सेटअप है जो पहले भी भरोसेमंद और परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड साबित हुआ है।

Launch & Price – फरवरी 2026 में होने की उम्मीद

माना जा रहा है कि Citroen Aircross Facelift की लॉन्चिंग फरवरी 2026 में हो सकती है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत लगभग 10.25 लाख रुपये से शुरू होकर 14.50 लाख रुपये तक जाने की संभावना है। इस प्राइस रेंज में यह न सिर्फ डिज़ाइन और फीचर्स के मामले में बल्कि परफॉर्मेंस और ड्राइविंग कम्फर्ट में भी ग्राहकों को अच्छा विकल्प देने वाली है।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story