Begin typing your search above and press return to search.

BYD ग्राहकों को बड़ा झटका! नए साल से भारत में महंगी होगी Sealion 7 इलेक्ट्रिक कार, अभी खरीदने पर होगी लाखों की बचत

BYD Sealion 7 Price Hike India: BYD Sealion 7 की कीमतें भारत में 1 जनवरी 2026 से बढ़ने वाली हैं। कंपनी ने घोषणा की है कि 31 दिसंबर 2025 तक की बुकिंग पर ग्राहक पुरानी कीमत पर ही SUV खरीद सकते हैं। यह प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV शानदार रेंज, दमदार परफॉर्मेंस और लग्जरी फीचर्स के साथ आती है।

BYD Sealion 7 Price Hike India News Hindi
X

Photo Source: Instagram/@odmag

By swapnilkavinkar

BYD Sealion 7 Price Hike India News Hindi: चीन की प्रमुख इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी BYD (बिल्ड योर ड्रीम्स) ने भारतीय बाजार में अपनी दमदार इलेक्ट्रिक SUV, Sealion 7 को लेकर एक बड़ी घोषणा की है। कंपनी ने ऐलान किया है कि 1 जनवरी, 2026 से इस शानदार SUV की कीमतों में बढ़ोतरी की जाएगी। यह फैसला भारत में कार के लॉन्च होने के नौ महीने बाद लिया गया है। अगर आप इस इलेक्ट्रिक SUV को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है।

कीमत और जरूरी जानकारी

फिलहाल, BYD ने यह खुलासा नहीं किया है कि कीमतों में कितनी बढ़ोतरी होगी, लेकिन यह तय है कि नए साल से आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। इस समय BYD Sealion 7 दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसके Premium (RWD) वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 48.90 लाख रुपये है, जबकि Performance (AWD) वेरिएंट की कीमत 54.90 लाख रुपये है। जो भी ग्राहक 31 दिसंबर, 2025 से पहले इस SUV को बुक करते हैं, वे इस बढ़ोतरी से बच जाएंगे और उन्हें मौजूदा कीमतों पर ही कार की डिलीवरी मिलेगी। यह उन लोगों के लिए एक बेहतरीन मौका है जो एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV खरीदना चाहते हैं।

परफॉर्मेंस, बैटरी और रेंज

BYD Sealion 7 परफॉर्मेंस के मामले में एक जबरदस्त पैकेज है। यह रियर-व्हील ड्राइव (RWD) और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) दोनों ऑप्शन में आती है। दोनों ही मॉडल्स में 82.6kWh का पावरफुल बैटरी पैक दिया गया है। इसका Premium RWD वेरिएंट 308bhp की पावर और 380Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जो सिंगल चार्ज में 567 किलोमीटर की शानदार रेंज देता है। वहीं, इसका Performance AWD वेरिएंट 523bhp की बेजोड़ पावर और 690Nm का टॉर्क पैदा करता है। हालांकि, इसकी रेंज थोड़ी कम होकर 542 किलोमीटर है। रफ्तार के दीवानों के लिए यह SUV मात्र 4.5 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 215 किमी/घंटा है।

फीचर्स की लंबी लिस्ट

BYD Sealion 7 फीचर्स के मामले में किसी लग्जरी कार से कम नहीं है। इसके केबिन में सबसे बड़ा आकर्षण 15.6-इंच की रोटेटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन है, जो Apple CarPlay और Android Auto को सपोर्ट करती है। इसके अलावा, कार में हेड-अप डिस्प्ले, एम्बिएंट लाइटिंग, मेमोरी फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 12-स्पीकर वाला साउंड सिस्टम और एक पैनोरमिक ग्लास रूफ जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। सुविधा के लिए वायरलेस फोन चार्जर और व्हीकल-टू-लोड (V2L) जैसी टेक्नोलॉजी भी मिलती है। सेफ्टी के लिए इसमें 11 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा और ADAS सुइट शामिल है, जिसमें लेन डिपार्चर असिस्ट और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे एडवांस फीचर्स हैं।

इन गाड़ियों से है सीधा मुकाबला

भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार में BYD Sealion 7 का मुकाबला कई लोकप्रिय EVs से है। इस सेगमेंट में इसे टक्कर देने के लिए Hyundai Ioniq 5, Kia EV6, Volvo EC40 और Tesla Model Y जैसी गाड़ियां पहले से मौजूद हैं।

Next Story