Begin typing your search above and press return to search.

BYD Atto 3 SUV का अपडेटेड वर्जन मात्र 24.99 लाख रुपये भारत में हुआ लॉन्च, जानिए इसके शानदार फीचर्स...

BYD Atto 3 SUV Updated Version: BYD का लोकप्रिय इलेक्ट्रिक SUV Atto 3 भारत में नए अपडेटेड वर्जन के साथ हुआ लॉन्च। अब ये 24.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है। पहले से ज्यादा किफायती होने के साथ ये तीन वैरिएंट यानी डायनामिक, प्रीमियम और सुपीरियर में आता है। इस गाड़ी को अब सीधी टक्कर MG ZS EV से मिलेगी।

BYD Atto 3 SUV का अपडेटेड वर्जन मात्र 24.99 लाख रुपये भारत में हुआ लॉन्च, जानिए इसके शानदार फीचर्स...
X

BYD Atto 3

By Gopal Rao

BYD Atto 3: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों का दबदबा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में BYD ने अपनी लोकप्रिय Atto 3 SUV का अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर दिया है। नई Atto 3 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 24.99 लाख रुपये रखी गई है, जो इसे पहले से काफी किफायती बनाती है। आइए जानते है इस Atto 3 SUV के अपडेटेड वर्जन में क्या खास है और क्या नए फीचर्स मिलने वाले है।

BYD Atto 3: ज्यादा वैरिएंट, ज्यादा चुनाव और उनकी कीमत

नई BYD Atto 3 तीन वैरिएंट में यानी डायनामिक, प्रीमियम और सुपीरियर में उपलब्ध है। जहां एंट्री-लेवल डायनामिक वैरिएंट में 49.92kWh की बैटरी पैक दी गई है, वहीं बाकी दो वैरिएंट में 60.48kWh की बड़ी बैटरी पैक मिलती है।

ARAI के अनुसार कंपनी का दावा है कि छोटी बैटरी पैक वाली Atto 3 एक बार फुल चार्ज होने पर 468 किलोमीटर तक चल सकती है। वहीं बड़ी बैटरी पैक वाली Atto 3 को आप एक बार फुल चार्ज में 521 किलोमीटर तक दौड़ा सकते हैं। इसके अलावा, ये कार महज 50 मिनट में फास्ट चार्जर से 0 से 80 फीसदी तक चार्ज हो सकती है।

BYD Atto 3 की तीन वेरिएंट की कीमतें (एक्स-शोरूम) इस प्रकार हैं

  • डायनामिक (Dynamic) - 24.99 लाख रुपये
  • प्रीमियम (Premium) - 29.85 लाख रुपये
  • सुपीरियर (Superior) - 33.99 लाख रुपये

BYD Atto 3: नया लुक, नए फीचर्स

नई Atto 3 में आपको एक नया कलर ऑप्शन ‘कॉसम ब्लैक’ भी मिलेगा। इसके साथ ही अब ये कार चार रंगों में यानी स्की व्हाइट, बोल्डर ग्रे, सर्फ़ ब्लू और कॉसम ब्लैक में उपलब्ध है।

फीचर्स की बात करें तो इसमें 12.8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, वायरलेस चार्जर, 360 डिग्री सराउंड कैमरा, इलेक्ट्रिक टेलगेट, लेवल 2 ADAS सिस्टम, हवादार और पावर्ड फ्रंट सीटें और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स शामिल हैं।

BYD Atto 3 vs MG ZS EV: बढ़ता हुआ कंपटीशन

BYD Atto 3 की एंट्री-लेवल वैरिएंट अब सीधे तौर पर MG ZS EV को टक्कर देगी। MG ZS EV में 50.3kWh की बैटरी पैक दी गई है और ये एक बार फुल चार्ज में 461 किलोमीटर चल सकती है। वहीं इसकी कीमत 18.98 लाख रुपये से 25.44 लाख रुपये के बीच है।

इसके अलावा, आने वाले समय में हुंडई क्रेटा EV और मारुती eVX जैसी इलेक्ट्रिक कारों से भी BYD Atto 3 को कड़ी चुनौती मिलने वाली है।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story