Begin typing your search above and press return to search.

BMW Concept Skytop: बीएमडब्ल्यू ने इटली में पेश की अपनी नई स्पोर्टी BMW Concept Skytop कार, जानिए इसकी खासियते

BMW Concept Skytop: जर्मन कार निर्माता बीएमडब्ल्यू ने इटली में आयोजित एक कार्यक्रम में अपनी नई डिजाइन स्टडी कार कॉन्सेप्ट स्काईटॉप से पर्दा उठाया है। यह दो सीट वाली एक खुबसूरत स्पोर्टी कार है। कार में कई खासियतें हैं, जैसे दरवाजों पर लगे विंगलेट हैंडल और स्पेशल एलईडी लाइट्स। इसके अलावा गाड़ी के पिछले हिस्से को पूरी तरह से हटाया जा सकता है।

BMW Concept Skytop: बीएमडब्ल्यू ने इटली में पेश की अपनी नई स्पोर्टी BMW Concept Skytop कार, जानिए इसकी खासियते
X
By SANTOSH

BMW Concept Skytop: इटली के खूबसूरत लेक कोमो के किनारे आयोजित होने वाले कॉन्कोर्सो डी'एलिगेंजा विला डी'एस्टे कार्यक्रम में इस साल जर्मन कार निर्माता बीएमडब्ल्यू ने सबको चौंका दिया है। कंपनी ने अपनी एक नई डिजाइन स्टडी कार, कॉन्सेप्ट स्काईटॉप से पर्दा उठाया है। यह दो सीट वाली एक खुली कार है, जिसे देखते ही आप इसकी खूबसूरती के दीवाने हो जाएंगे। आइए जानते है इटली में पेश की की BMW Concept Skytop कार के खासियतों के बारे में विस्तार से।

बीएमडब्ल्यू कॉन्सेप्ट स्काईटॉप का आकर्षक डिजाइन

कॉन्सेप्ट स्काईटॉप में मजबूत और आकर्षक डिजाइन दिया गया है। कार के दरवाजों पर लगे हैंडल की जगह छोटे से पंख लगाए गए हैं, जो देखने में काफी खूबसूरत लगते हैं। इसके आगे की तरफ लंबा बोनट और बीएमडब्ल्यू की पहचान बन चुकी किडनी ग्रिल को एलईडी लाइट्स से सजाया गया है। पिछला हिस्सा भी पूरी तरह से हट जाता है, जिससे गाड़ी और भी ज्यादा स्पोर्टी नजर आती है।

अगर आप बीएमडब्ल्यू Z8 रोडस्टर के फैन रहे हैं, तो आपको यह कॉन्सेप्ट स्काईटॉप जरूर पसंद आएगी। इसकी बनावट काफी हद तक Z8 से मिलती-जुलती है। दोनों में सबसे ताकतवर V8 इंजन भी दिया गया है।

बीएमडब्ल्यू कॉन्सेप्ट स्काईटॉप की खासियत वाली लाइट्स

कॉन्सेप्ट स्काईटॉप में आगे की तरफ विशेष एलईडी लाइट्स लगाई गई हैं, जिन्हें खास तौर पर इसी कार के लिए बनाया गया है। पीछे की तरफ भी एलईडी टेललाइट्स दी गई हैं, जो कार के डिजाइन के साथ पूरी तरह से मेल खाती हैं।

बीएमडब्ल्यू कॉन्सेप्ट स्काईटॉप का आरामदायक इंटीरियर

इस कार में दो सीटें हैं, जिनके पीछे लेदर से बना हुआ रोल-ओवर बार लगाया गया है। इसके साथ ही पीछे की तरफ फिन और पूरी तरह से खुलने वाली खिड़की भी दी गई है। गाड़ी की छत के दो हिस्सों को हटाया जा सकता है, जिन्हें स्पेशल कम्पार्टमेंट में रखा जा सकता है।

बीएमडब्ल्यू कॉन्सेप्ट स्काईटॉप का अनोखा रंग

खास बात यह है कि कॉन्सेप्ट स्काईटॉप की छत का रंग लाल-भूरा है, जो पीछे की तरफ गाड़ी के बाहरी हिस्से के मटमैले सिलवरी रंग में मिल जाता है। इस खूबसूरत रंग को बनाने के लिए बीएमडब्ल्यू ग्रुप प्लांट डिंगोल्फिंग के एक अनुभवी पेंटर ने काफी मेहनत की है।

बीएमडब्ल्यू ग्रुप डिजाइन के प्रमुख एड्रियन वैन हूडोंक ने इस कार के बारे में बताते हुए कहा कि, "यह कॉन्सेप्ट कार ड्राइविंग के मजे और खूबसूरती का एक बेहतरीन उदाहरण है। यह बिल्कुल उसी तरह की है जैसी बीएमडब्ल्यू Z8 या 503 हुआ करती थीं।"

SANTOSH

कपिल मरकाम बिलासपुर चौकसे इंजिनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। वर्तमान में NPG.NEWS से जुड़े हुए है। मूलतः मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story