Begin typing your search above and press return to search.

BMW 220i M Sport Shadow: बीएमडब्ल्यू ने भारत में लॉन्च की नई बीएमडब्ल्यू 220i M स्पोर्ट शैडो एडिशन कार, जानिए इसके खासियते और कीमत

BMW 220i M Sport Shadow: बीएमडब्ल्यू ने भारत में नई बीएमडब्ल्यू 220i M स्पोर्ट शैडो एडिशन लॉन्च की है। इसकी कीमत 46.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह सिर्फ दो खास रंगों में यानी अल्पाइन व्हाइट और स्काईस्क्रेपर ग्रे में मिलेगी। इस गाड़ी में खास ब्लैक डिजाइन एलिमेंट्स हैं और अंदर स्पोर्टी सीट्स मिलती हैं। फीचर्स के तौर पर इसमें बड़ा टचस्क्रीन, सनरूफ और कई सुरक्षा फीचर्स शामिल हैं। इसमें 2.0 लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन है।

BMW 220i M Sport Shadow: बीएमडब्ल्यू ने भारत में लॉन्च की नई बीएमडब्ल्यू 220i M स्पोर्ट शैडो एडिशन कार, जानिए इसके खासियते और कीमत
X
By Kapil markam

BMW 220i M Sport Shadow Edition: जर्मन लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारत में अपनी नई स्पेशल एडिशन कार 220i M स्पोर्ट शैडो एडिशन को लॉन्च कर दिया है। इस कार की शुरुआती कीमत 46.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। कंपनी ने हाल ही में X3 M स्पोर्ट शैडो एडिशन को भी लॉन्च किया था।

नई बीएमडब्ल्यू 220i M स्पोर्ट शैडो एडिशन को कंपनी के चेन्नई प्लांट में बनाया जाएगा और यह सीमित संख्या में ही उपलब्ध होगी। इसकी बुकिंग 23 मई, 2024 से शुरू हो चुकी है जिसे आप ऑनलाइन बीएमडब्ल्यू की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। तो आइए जानते है इस लॉन्च हुए बीएमडब्ल्यू 220i M स्पोर्ट शैडो एडिशन कार के खासियतों के बारे में विस्तार से।

बीएमडब्ल्यू 220i M स्पोर्ट शैडो एडिशन: दमदार लुक वाली डिजाइन

नई बीएमडब्ल्यू 220i M स्पोर्ट शैडो एडिशन की खास बात इसकी डिजाइन है। इस कार में कई जगहों पर ब्लैक का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे एक दमदार लुक देता है। इसमें ब्लैक किडनी ग्रिल, अडैप्टिव LED हेडलाइट्स के साथ डार्क इन्सर्ट्स, ब्लैक बूट-लिप स्पॉइलर और फ्लोटिंग बीएमडब्ल्यू हब कैप्स दिए गए हैं।

यह कार दो खास रंगों में यानी अल्पाइन व्हाइट और स्काईस्क्रेपर ग्रे में उपलब्ध है। इसके साथ ही इसमें M स्पोर्ट पैकेज भी स्टैंडर्ड दिया गया है, जिसमें साइड गिल्स पर M बैजिंग, M एयरोडायनामिक्स पैकेज और ब्लैक इंसर्ट्स के साथ चाबी पर M बैजिंग शामिल है।

बीएमडब्ल्यू 220i M स्पोर्ट शैडो एडिशन: स्पोर्टी और लग्जरी इंटीरियर

अंदर की तरफ, इस कार में इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट और मेमोरी फंक्शन के साथ स्पोर्ट्स सीटें दी गई हैं। इसके अलावा केबिन के लिए एक्सक्लूसिव इल्यूमिनेटेड बर्लिन इंटीरियर ट्रिम भी दिया गया है। गियर सिलेक्टर में कार्बन फिनिश और एंबियंट लाइटिंग के साथ छह चुनने योग्य रंग दिए गए हैं। सीट अपहोल्स्ट्री के लिए ब्लैक और ऑयस्टर का विकल्प मौजूद है।

​बीएमडब्ल्यू 220i M स्पोर्ट शैडो एडिशन: फीचर्स से भरपूर

फीचर्स की बात करें तो शैडो एडिशन में 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले, रियरव्यू कैमरा के साथ पार्किंग असिस्ट, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और हेड-अप डिस्प्ले जैसी सुविधाएं शामिल हैं। सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग्स, अटेंटिव असिस्टेंस और डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (DSC) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

बीएमडब्ल्यू 220i M स्पोर्ट शैडो एडिशन: पावरफुल इंजन और मुकाबला

बीएमडब्ल्यू 220i M स्पोर्ट शैडो एडिशन में 2.0-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन लगा है जो 177 bhp की पावर और 280 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।

बीएमडब्ल्यू 220i M स्पोर्ट शैडो एडिशन इस कार का मुकाबला भारतीय बाजार में मर्सिडीज-बेंज A-क्लास लिमोज़ीन से होगा।

Kapil markam

कपिल मरकाम बिलासपुर चौकसे इंजिनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। वर्तमान में NPG.NEWS से जुड़े हुए है। मूलतः मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story