भारत में लॉन्च हुई Mercedes-Benz GLS AMG Line: जानिए इसके नए फीचर्स, इंजन डिटेल्स और शुरुआती कीमत
Mercedes-Benz GLS AMG Line Launched in India News Hindi: मर्सिडीज बेंज ने भारत में नई GLS AMG Line SUV लॉन्च की है। यह दो वेरिएंट्स में आई है – पेट्रोल और डीज़ल। इसका लुक अब और स्पोर्टी हो गया है और इसमें कई नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं। कीमत 1.4 करोड़ रुपये से शुरू होती है।

Mercedes-Benz GLS AMG Line Launched in India News Hindi: मर्सिडीज-बेंज ने भारत में अपनी GLS SUV का नया AMG Line वर्जन लॉन्च कर दिया है। इस बार कंपनी ने दो नए वेरिएंट उतारे हैं – GLS 450 AMG Line (पेट्रोल) और GLS 450d AMG Line (डीज़ल)। इनकी कीमत क्रमशः ₹1.4 करोड़ और ₹1.43 करोड़ (एक्स-शोरूम) रखी गई है।
कंपनी का कहना है कि यह GLS का एक ज्यादा स्पोर्टी और एक्सप्रेसिव वर्जन है, जिसे खास उन लोगों के लिए तैयार किया गया है जो लक्ज़री के साथ थोड़ा स्पोर्टी अंदाज़ भी चाहते हैं। आइए जानते हैं इस नई SUV में आपको क्या-क्या खास देखने को मिलेगा।
डिजाइन में दिखा AMG टच
नई GLS AMG Line अब पहले से ज्यादा स्पोर्टी नजर आती है। इसका बाहरी डिज़ाइन कुछ हद तक मर्सिडीज बेंज मॉडल्स जैसा लगने लगा है। सामने की तरफ AMG स्टाइल का बंपर और बड़े एयर इनलेट्स दिए गए हैं, जो इसके लुक को और ज्यादा शार्प और दमदार बनाते हैं।
साइड प्रोफाइल पर बॉडी कलर में फिनिश्ड साइड सिल्स और फेंडर फ्लेयर्स मिलते हैं। पीछे की ओर क्रोम स्ट्रिप के साथ डिफ्यूज़र-लुक वाला AMG रियर बंपर दिया गया है। रियर विंग्स पर एयर आउटलेट्स भी देखे जा सकते हैं।
AMG लाइन में ब्रेकिंग सिस्टम को भी खास अंदाज़ में तैयार किया गया है। आगे की तरफ परफोरेटेड डिस्क ब्रेक्स मिलते हैं, जो तेज़ रफ्तार में बेहतर कंट्रोल देते हैं। पीछे के ब्रेक कैलिपर्स पर "मर्सिडीज-बेंज" की ब्रैंडिंग की गई है, जो इसके प्रीमियम टच को और उभारती है।
इंटीरियर में स्पोर्टी फील
कैबिन में भी स्पोर्टी टच नजर आता है। GLS AMG Line में 3-ट्विन-स्पोक डिज़ाइन वाला नया स्टीयरिंग वील दिया गया है, जो नीचे से फ्लैट है और ग्रिपिंग एरिया पर परफोरेशन मौजूद है। इसमें गियर शिफ्ट पैडल्स भी मिलते हैं।
पैडल्स AMG स्टाइल में स्टेनलेस स्टील से बने हैं और उन पर ब्लैक रबर स्टड्स लगे हैं। इसके अलावा, फ्लोर मैट्स पर भी AMG का लोगो दिया गया है।
AMG नाईट पैकेज की खासियतें
मर्सिडीज-बेंज इस मॉडल के साथ AMG नाईट पैकेज का विकल्प भी दे रही है। इस पैकेज में साइड मिरर हाउसिंग, विंडो लाइन ट्रिम और रूफ रेल्स को ग्लॉसी ब्लैक फिनिश में तैयार किया गया है। साथ ही, इसमें 21-इंच के स्टाइलिश लाइट एलॉय व्हील्स भी शामिल हैं, जो इसके लुक को और प्रीमियम बनाते हैं।
इंजन और परफॉर्मेंस
GLS 450 AMG Line में 3.0-लीटर इनलाइन सिक्स-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 375 hp की पावर और 500 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, GLS 450d AMG Line में भी 3.0-लीटर का इनलाइन सिक्स-सिलेंडर डीज़ल इंजन दिया गया है जो 362 hp की पावर और 750 Nm टॉर्क देता है।
दोनों वर्ज़न में 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। SUV की टॉप स्पीड 250 kmph है और यह 0 से 100 kmph की रफ्तार सिर्फ 6.1 सेकंड में पकड़ सकती है।
भारत में क्यों खास है ये मॉडल?
GLS AMG Line खासतौर पर उन लोगों के लिए लाई गई है जो बड़ी लग्ज़री SUV में थोड़ा स्पोर्टी अंदाज़ भी चाहते हैं। भारत में फुल-साइज़ लग्ज़री SUV की मांग लगातार बढ़ रही है, और मर्सिडीज-बेंज ने इसी ट्रेंड को देखते हुए इस नए और स्टाइलिश वर्ज़न को बाजार में उतारा है।
अगर आप एक ऐसी SUV की तलाश में हैं जो प्रीमियम हो, लेकिन थोड़ा हटकर दिखे और चले भी अच्छा, तो GLS AMG Line एक विकल्प हो सकता है। कंपनी ने इसके जरिए GLS की अपील को और बढ़ाने की कोशिश की है।
