Begin typing your search above and press return to search.

भारत में लॉन्च हुई Maruti Victoris: पेट्रोल, हाइब्रिड और CNG वेरिएंट्स के साथ, कीमत ₹10.50 लाख से शुरू

Maruti Victoris Launched in India: नई Maruti Victoris भारत में लॉन्च हो गई है। यह SUV पेट्रोल, हाइब्रिड और CNG वेरिएंट्स में उपलब्ध है। प्रीमियम डिजाइन, ADAS सेफ्टी, पैनोरमिक सनरूफ और हाईटेक फीचर्स के साथ कीमत ₹10.50 लाख से शुरू होती है।

Maruti Victoris Launched in India Launched in India News Hindi
X
By swapnilkavinkar

Maruti Victoris Launched in India Launched in India News Hindi: मारुती सुजुकी ने भारतीय बाजार में अपनी नई SUV Victoris लॉन्च की है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह एक ही मॉडल में पेट्रोल, हाइब्रिड और CNG के विकल्प देती है। यानी चाहे आप बजट फ्रेंडली कार चाहें या फिर प्रीमियम और हाईटेक SUV, Victoris हर तरह के ग्राहकों की जरूरत पूरी करती है।

डिजाइन में प्रीमियम टच

Victoris का एक्सटीरियर आधुनिक और आकर्षक है। इसमें नए LED DRLs, ऑल-LED हेडलैंप और टेल लाइट, रिफ्रेश्ड बंपर और 17-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। पीछे की ओर LED लाइट बार और सिल्वर रूफ रेल्स इसे और स्टाइलिश बनाते हैं। कुल 10 रंग विकल्प और कई वेरिएंट्स में यह SUV उपलब्ध होगी।

फीचर्स जो बढ़ाते हैं वैल्यू

इंटीरियर की बात करें तो Victoris ग्राहकों को प्रीमियम अनुभव देती है। इसमें 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Dolby Atmos ऑडियो, पैनोरमिक सनरूफ और हेड-अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स मौजूद हैं। साथ ही लेवल-2 ADAS, वेंटिलेटेड सीट्स और जेस्चर कंट्रोल वाला पावर्ड टेलगेट इसे सेगमेंट में खास बनाते हैं।

सेफ्टी में मजबूत दावेदार

Victoris ने BNCAP और GNCAP दोनों क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग हासिल की है। यह SUV परिवारों के लिए एक सुरक्षित विकल्प साबित होती है। भारत में ऐसे ग्राहकों की संख्या बढ़ रही है जो डिजाइन और फीचर्स के साथ सेफ्टी को भी प्राथमिकता देते हैं। Victoris इस लिहाज से एक संतुलित विकल्प है।

इंजन विकल्प: हर बजट के लिए

Victoris को तीन अलग-अलग पावरट्रेन विकल्पों के साथ लाया गया है –

▪︎1.5-लीटर पेट्रोल (माइल्ड-हाइब्रिड के साथ)

▪︎1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड

▪︎1.5-लीटर CNG

इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और e-CVT ट्रांसमिशन का चुनाव किया जा सकता है। ग्राहक अपनी जरूरत और बजट के अनुसार सही वेरिएंट चुन सकते हैं।

माइलेज और प्रैक्टिकलिटी

मारुति का दावा है कि Victoris का स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड वेरिएंट 28.65 kmpl तक का माइलेज देता है। वहीं, CNG ऑप्शन भी लंबे समय में किफायती साबित होगा। जो ग्राहक रोजाना लंबी दूरी तय करते हैं, उनके लिए यह SUV ईंधन बचत का बेहतर विकल्प है।

कीमत और वेरिएंट्स

Victoris की कीमतें 10.50 लाख रुपये से शुरू होकर 19.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं।

▪︎माइल्ड-हाइब्रिड: ₹10.50 लाख से ₹17.77 लाख

▪︎CNG वेरिएंट्स: ₹11.50 लाख से ₹14.57 लाख

▪︎ऑलग्रिप वेरिएंट्स: ₹18.64 लाख से ₹19.22 लाख

▪︎स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड: ₹16.38 लाख से ₹19.99 लाख

किससे होगी टक्कर

Maruti Victoris का मुकाबला सीधे तौर पर Hyundai Creta, Kia Seltos, Tata Harrier, Honda Elevate और Toyota Hyryder जैसी SUVs से होगा। लेकिन पेट्रोल, हाइब्रिड और CNG तीनों ऑप्शंस का कॉम्बिनेशन इसे इन सब पर बढ़त दिलाता है।

Next Story