Begin typing your search above and press return to search.

भारत में धूम मचाने आ गई Vinfast EV! प्रोडक्शन शुरू होते ही चेन्नई में खोला शानदार दूसरा शोरूम

Vinfast Second Showroom Opens in Chennai News Hindi: Vinfast ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार VF7 का प्रोडक्शन शुरू किया है। कंपनी ने तमिलनाडु में असेंबली प्लांट से कार रोलआउट की है और चेन्नई में दूसरा शोरूम खोला है। अब Vinfast देशभर में डीलरशिप और चार्जिंग नेटवर्क को तेजी से बढ़ा रही है।

Vinfast Second Showroom Opens in Chennai News Hindi
X
By swapnilkavinkar

Vinfast Second Showroom Opens in Chennai News Hindi: Vietnam की EV कंपनी Vinfast ने भारत में अपने ऑपरेशन की आधिकारिक शुरुआत कर दी है। कंपनी ने तमिलनाडु के थूथुकुडी में बने अपने असेंबली प्लांट से पहली इलेक्ट्रिक कार VF7 को रोलआउट किया है। इसी फैक्ट्री में Vinfast का अगला मॉडल VF6 भी असेंबल किया जाएगा। दोनों गाड़ियों की लॉन्चिंग अगस्त 2025 के अंत तक होने की उम्मीद है। 15 जुलाई 2025 से ही इनकी प्री-बुकिंग भारत में शुरू हो चुकी है।

तमिलनाडु में बना हाई-टेक असेंबली प्लांट

Vinfast का भारत में पहला EV प्लांट 400 एकड़ में फैला हुआ है और यह कई मॉडर्न सुविधाओं से लैस है। इसमें बॉडी शॉप, पेंट शॉप, असेंबली यूनिट, क्वालिटी कंट्रोल सेंटर और लॉजिस्टिक्स हब शामिल हैं। यह प्लांट हर साल 50,000 यूनिट्स तैयार कर सकता है, जिसे भविष्य में बढ़ाकर 1.5 लाख यूनिट्स किया जाएगा।

कंपनी के मुताबिक, फुल प्रोडक्शन पर यह यूनिट 3,000 से 3,500 तक लोगों को रोजगार दे सकती है। साथ ही Vinfast का प्लान है कि इस प्लांट को साउथ एशिया, मिडिल ईस्ट और अफ्रीका जैसे क्षेत्रों में एक्सपोर्ट हब की तरह उपयोग किया जाए।

चेन्नई में Vinfast का नया फ्लैगशिप शोरूम खुला

Vinfast ने भारत में अपना दूसरा शोरूम चेन्नई के तेयनमपेट में शुरू किया है, जो सूरत के पहले शोरूम के बाद खोला गया है। चेन्नई वाला शोरूम 4,700 स्क्वायर फीट में फैला है और यह कंपनी का पहला फ्लैगशिप एक्सपीरियंस सेंटर है। इस सेंटर को मानसरोवर मोटर्स (Maansarovar Motors) द्वारा ऑपरेट किया जाएगा, जो एक अनुभवी डीलर नेटवर्क है।

इस फ्लैगशिप शोरूम में ग्राहकों के लिए लाउंज जोन, डिजिटल डिस्प्ले, चार्जिंग स्टेशन और सर्विस एरिया जैसी सुविधाएं दी गई हैं। यहां पर ग्राहक कार की जानकारी डिजिटल स्क्रीन पर ले सकते हैं और शांति से बैठकर अपना अनुभव ले सकते हैं।

देशभर में तेजी से बढ़ेगा Vinfast का नेटवर्क

Vinfast की योजना है कि वह आने वाले समय में अपने शोरूम नेटवर्क को पूरे देश में फैलाए। कंपनी का इरादा है कि साल 2025 के अंत तक भारत के 27 शहरों में करीब 35 डीलरशिप खोली जाएं। बड़े शहरों में यह डीलरशिप आधुनिक सुविधाओं के साथ खास अनुभव देने वाले सेंटर होंगे।

वहीं, छोटे शहरों में ऐसे शोरूम तैयार किए जाएंगे जो सीमित जगह में भी ग्राहकों को जरूरी जानकारी और सेवाएं दे सकें, ताकि हर जगह Vinfast की मौजूदगी मजबूत हो।

EV इकोसिस्टम के लिए बनाए मजबूत पार्टनर

Vinfast भारत में EV लॉन्च करने से पहले ही एक मजबूत इकोसिस्टम खड़ा कर रही है। कंपनी ने RoadGrid के साथ साझेदारी की है, जिससे शहरों और हाईवे पर फास्ट-चार्जिंग पॉइंट्स की सुविधा मिलेगी।

myTVS के साथ सर्विस पार्टनरशिप हुई है, जो बिक्री के बाद की सर्विस को आसान बनाएगी। इसके अलावा, बैटरी को दोबारा इस्तेमाल के लिए BatX एनर्जीज़ के साथ भी हाथ मिलाया गया है।


Next Story