भारत में आई Porsche Cayenne Black Edition, ₹1.8 करोड़ की लग्ज़री SUV में ब्लैक का जबरदस्त जलवा, जानिए क्या है खास
Porsche Cayenne Black Edition Launched in India News Hindi: पोर्श ने भारत में अपनी लग्ज़री SUV कैयेन के दो नए ब्लैक एडिशन वर्जन लॉन्च किए हैं। इनकी कीमत ₹1.8 करोड़ से शुरू होती है। इन गाड़ियों में दमदार ब्लैक थीम, शानदार फीचर्स और वही पावरफुल इंजन मिलता है। ये एडिशन स्टाइल और परफॉर्मेंस का शानदार कॉम्बिनेशन हैं।

Porsche Cayenne Black Edition Launched in India News Hindi: पोर्श ने भारत में अपनी प्रीमियम SUV कैयेन के दो नए एडिशन लॉन्च कर दिए हैं – Cayenne Black Edition (कैयेन ब्लैक एडिशन) और Cayenne Coupe Black Edition (कैयेन कूप ब्लैक एडिशन)। जो लोग दमदार लुक और लक्ज़री फीचर्स वाली SUV चाहते हैं, उनके लिए यह एक नया ऑप्शन है। कैयेन ब्लैक एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत ₹1.8 करोड़ और कैयेन कूप ब्लैक एडिशन वर्जन की कीमत ₹1.87 करोड़ रखी गई है। ये दोनों मॉडल अपने स्टैंडर्ड वर्जन से ₹31 से ₹32 लाख ज़्यादा महंगे हैं। आइए जानते हैं नए कैयेन ब्लैक एडिशन में क्या-क्या है खास जो इसे बनाता है और भी एक्सक्लूसिव।
ब्लैक थीम के साथ दिखा नया स्टाइल
इस एडिशन का सबसे बड़ा आकर्षण है इसका ऑल-ब्लैक लुक। इसमें ग्लॉसी ब्लैक मिरर, डार्क हेडलाइट्स, ब्लैक विंडो लाइन और पोर्श का डार्क लोगो दिया गया है। इसके साथ ही 21-इंच के आरएस स्पाइडर डिज़ाइन वाले बड़े अलॉय व्हील मिलते हैं। पीछे की तरफ ड्यूल एग्जॉस्ट पाइप पर गहरा शाइनिंग टच दिया गया है, जो इसे और भी स्पोर्टी बनाता है। साथ ही LED पडल लाइट्स अब हर वर्जन में स्टैंडर्ड दिए गए हैं, जो दरवाज़ा खोलते ही शानदार वेलकम का अहसास कराते हैं।
कैबिन में भी काले रंग का शानदार कॉम्बिनेशन
अंदर की तरफ भी पूरी ब्लैक थीम को बरकरार रखा गया है। इसमें ब्लैक लेदर सीट्स, ब्रश्ड एल्यूमिनियम ट्रिम और पोर्श की सिग्नेचर इंटीरियर डिज़ाइन देखने को मिलती है।
इस SUV में 14-वे इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल सीट्स, बड़ा पैनोरमिक सनरूफ और 710 वॉट का बोस म्यूजिक सिस्टम दिया गया है। इसके साथ डोर साइड पर लगे लाइट वाले सिल्ल्स बैठते ही लग्ज़री फील देने का काम करते हैं।
इंजन में नहीं हुआ कोई बदलाव
पोर्श कैयेन ब्लैक एडिशन और कूप ब्लैक एडिशन वर्जन में वही 3.0 लीटर V6 टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 348bhp की ताकत और 500Nm का टॉर्क देता है। इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल है, जो स्मूद और पावरफुल ड्राइविंग का अनुभव देता है।
कुल मिलाकर पोर्श कैयेन ब्लैक एडिशन उन लोगों के लिए खास चॉइस है जो स्टाइल, लग्ज़री और दमदार परफॉर्मेंस को एक साथ पाना चाहते हैं। इसका ऑल-ब्लैक लुक, एडवांस फीचर्स और भरोसेमंद ताकत इसे प्रीमियम SUV कैटेगरी में एक अलग मुकाम देता है।
